शुक्रवार, 26 जून 2020

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ठीक लौट, अभिषेक मनु सिंघवी मिले पाॅजिटिव

नई दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ठीक होकर घर लौट रहे हैं. उन्हें कोरोना के चलते भर्ती कराया गया थ. दूसरी ओर कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


Update : जिले में पीएनबी के एक कर्मचारी सहित पांच कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगरl  जिले में आज कोराना ने अपनी मौजूदगी फिर दर्ज कराई शहर के शांति नगर मैं दो खालापार में एक सर्कुलर रोड स्थित पीएनबी के स्टाफ का एक तथा एक खतौली में पॉजिटिव पाया गया इसके साथ जिले में आज 5 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए रात की खबर यह भी है कि चार आज L1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए


स्कूलों में फीस माफी की याचिका हाइकोर्ट ने की खारिज

प्रयाग राज l स्कूल-कालेजों से फीस माफ कराने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी गई है l


इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों से लॉकडाउन के दौरान फीस माफ कराने का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि वह राज्य सरकार को इस बात का निर्देश जारी करे कि सरकार प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेजों को आदेश जारी कर उन्हें कोरोना महामारी के चलते छुट्टी के दौरान बच्चों से मासिक फीस नहीं वसूलने का निर्देश दे जिसमें ट्यूशन फीस और स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं का शुल्क शामिल हो।


न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति एसडी सिंह की पीठ ने आशुतोष कुमार पांडेय द्वारा दायर इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह याचिका पूरी तरह से गलत विचार लिए हुए है।


अदालत ने कहा, “याचिकाकर्ता की यह दलील कि कोविड-19 महामारी के दौरान स्कूल छुट्टियां मना रहे हैं, पूरी तरह से गलत है। ज्यादातर स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं और अध्यापक या तो लाइव कक्षाएं ले रहे हैं या विद्यार्थियों को वीडियो भेज रहे हैं। यहां तक कि विद्यार्थियों को होमवर्क दिया जा रहा है और उसे अध्यापकों द्वारा जांचा जा रहा है।”


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर. आज आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया बताया कि आज हम ने शिव चौक से जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया आम जनता के हित, पेट्रोल डीजल के दाम कम के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा होने चाहिए। जिला संगठन प्रभारी रोहन त्यागी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि से आम जनता त्राहिमाम कर रही है पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम अपने निम्न स्तर पर है लेकिन भारत में जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है इतनी 70 सालों में नहीं हुई जिससे आम जनता खासतौर पर निचला एवम् मध्यमवर्ग खासा परेशान है। देश में पहली बार डीजल पेट्रोल के दामों को पार कर गया है ऐसा लगता है कि जल्द ही पेट्रोल 100 पार होगा।


ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक तेल के दाम कम नहीं होते इस अवसर पर जिला सचिव तासूवर हुसैन, कुलदीप तोमर, रोशन लाल, सुलेमान तवाली रोहित शर्मा कपिल धीमान राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।


गांधी प्रतिमा पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । प्रेमपुरी स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीदों को सलाम दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें लद्दाख की गलवान घाटी मे हमारे बहादुर 20 सैनिकों की शहादत पर श्रधांजलि वीर शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा चीन हमारी सीमा पर लगातार आक्रमण कर रहा है। पिछले दिनों उसने हमारी भूमि पर कब्जा करने के लिए कई बार आक्रमण किया। सीमा पर तैनात हमारे वीर जवान चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। चीन की गन्दी हरकतों के खिलाफ लड़ते - लड़ते हमारे 20 जवान शहीद हो गए।अफसोस की बात है कि हमारी कायर केंद्र सरकार ने इस शहादत का बदला लेने की बजाय ये ऐलान कर दिया कि चीन हमारी भूमि में घुसा ही नहीं। आज पूर्व सैनिक, सेना के जवानों के परिवार और भारत का आमजन केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा है लेकिन पीएम और सरकार बिल में दुबके बैठे हैं। अभी हाल की खबरों के अनुसार चाइना कई जगहों पर हमारी भूमि में घुस रहा है। और केंद्र सरकार जनता को तुगलकी फ़रमान जारी कर कह रही है कि जनता को चाइनीज़ सामान का बहिष्कार करना चाहिए। चाइना का बहुत बड़ा कारोबार का हिस्सा हिंदुस्तान से चलता है और चाइना इन सभी चीज़ को दरकिनार करते हुए सरहदों पर गंदी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है तो आख़िर केंद्र सरकार पर किस चीज़ का दबाव है जो चीन को मुँह तोड़ जवाब देने में असमर्थ साबित हो रही है हमारी सेना चीन को मुँह तोड़ जवाब देने में सक्षम है हमें अपनी सेना पर गर्व है लेकिन अब समय हाथ पर हाथ धरकर के बैठने का नहीं है केंद्र सरकार को हमारी सेना के जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंनी चाहिए। पूरा देश अपने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए सरकार से सवाल पूछ रहा है कि:


1) सरकार चीन को हमारी जमीन पर कब्जा करने और हमारे सैनिकों को मारने की अनुमति कैसे दे सकती है?


2) हम अपने शहीदों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। मोदी सरकार ने हमारे जवानों को चीन से लड़ने के लिए निहत्थे क्यों भेजा?


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, सलीम अंसारी (सभासद), अहसन ज़मीर, सगीर मलिक, सुल्तान काजी, फैयाज सलमानी, धीरज महेश्वरी, बिल्लू प्रधान आदि मौजूद रहे।


एसडी कालेज आफ कामर्स में वेबिनार सम्पन्न

मुजफ्फरनगर ।एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "भारत : स्पेनिश फ्लू से कोविड-19" रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर तथा मुख्य वक्ता के रूप में डा0 टी0वी0एस0 ढाका, विभागाध्यक्ष (वनस्पति विभाग), डी0ए0वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर रहे व इसका संचालन डा0 सौरभ शर्मा, प्रवक्ता वाणिज्य विभाग एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने किया।


वेबीनार के मुख्य वक्ता टी0वी0एस0 ढाका ने भारत में स्पेनिश फ्लू से कोविड-19 तक के विषय पर विस्तार से समझाते हुए कहा कि 1918 में हुई स्पेनिश फ्लू महामारी इतिहास की सबसे घातक महामारी है जिससे दुनिया भर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी संक्रमित हुई थी। 1918 में पहली बार यूरोप संयुक्त राज्य अमेरिका तथा एशिया के कुछ हिस्सों में फैली थी। उस समय इस हत्यारे फ्लू के तनाव का इलाज करने के लिए प्रभावी दवाये व टीकें नही थे नागरिकों को मास्क पहने का आदेश दिया गया था स्कूल, सनेमा घर व व्यवसायों को बंद कर दिया गया थे।


वेबीनार के प्रारम्भ में वेबीनार अध्यक्ष डा0 सचिन गोयल ने शिक्षा के क्षेत्र में कोविड-19 से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को विस्तार से समझाया तथा उनके उचित समाधान के बारे में भी बताया उन्होने बताया की कोविड-19 से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय बंद होने के कारण छात्र/छात्राओं की शिक्षा बाधित न हो इसके लिए हम किस प्रकार प्रयास कर सकते है तथा कोविड-19 से उत्पन्न गम्भीर समस्या को एक अवसर मानकर अपनी क्षमताएं बढ़ा सकते है। उन्होनें बताया की विश्व के 5 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गये थे तथा महिलाओं पर इसका अत्याधिक प्रभाव हुआ था।


वेबीनार को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 अमित कुमार, डा0 मोहिनी पंवार, मानसी अरोरा, नुपुर, सपना, आकांक्षा, गरिमा, गितिका, नीतु गुप्ता, स्वाति, पिंकी, विंशु मित्तल, विपाशा, कुमार वैभव, रूखसार, रेणु, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग योगदान रहा।


यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को को लगेगा कोरोना का करंट: घाटा पूरा करने को महंगी होगी बिजली


लखनऊ । पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बिलबिला रहे उत्तरप्रदेश के लोगों को जल्द ही बिजली विभाग बढ़ोतरी का करंट लगाने की तैयारी में है।  बिजली दरों में वृद्धि के साथ ही स्लैब के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं की पर और बोझ डालने की तैयारी की जा रही है। अभी गरीबी की रेखा से नीचे के उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य उपभोक्ताओं के लिए दरों की चार स्लैब हैं। अब सरलीकरण के नाम पर इसे दो स्लैब में बदलने की तैयारी चल रही है। एक स्लैब 200 यूनिट तक की खपत का तथा दूसरा 200 यूनिट से ज्यादा खपत का बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा 2020-21 के लिए दरों में पांच से आठ फीसदी की वृद्धि भी संभावित है। पावर कॉर्पोरेशन जल्द ही राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्ताव दाखिल करेगा। कोरोना के कारण बीते तीन महीने में बिजली कंपनियों के राजस्व में भारी कमी आई है। इन तीन महीनों में ही 35000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया हो गया है। लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं पर तो एक लाख रुपये से ज्यादा बकाया है
 ऐसे में राजस्व बढ़ाकर बिजली कंपनियों की आर्थिक सेहत सुधारना बड़ी चुनौती है। इसी से निपटने के लिए पावर कॉर्पोरेशन स्लैब को कम करने और बिजली दरों में वृद्धि जैसे विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।  चूंकि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार अगले साल दरों में वृद्धि को हरी झंडी देगी, इसकी गुंजाइश कम है। ऐसे में काॅर्पोरेशन इस साल किसी भी तरह दरें बढ़वाने की जुगत में लगा है।
घरेलू उपभोक्ताओं        का मौजूदा स्लैब
स्लैब                     दर 
0-150 यूनिट      5.50
151-300 यूनिट    6.00
301-500 यूनिट      6.50
500 यूनिट से ऊपर     7.00


सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही ज्यादा बिजली आपूर्ति के मद्देनजर पावर कॉर्पोरेशन ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों की दरों में भी इजाफा करना चाहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के अनुपात में राजस्व नहीं मिल रहा है। इसकी भरपाई के लिए कॉर्पोरेशन गांवों की दरें बढ़ाने का तर्क दे रहा है। इस पर उसे सरकार के रुख का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही ज्यादा बिजली आपूर्ति के मद्देनजर पावर कॉर्पोरेशन ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों की दरों में भी इजाफा करना चाहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के अनुपात में राजस्व नहीं मिल रहा है। इसकी भरपाई के लिए कॉर्पोरेशन गांवों की दरें बढ़ाने का तर्क दे रहा है। इस पर उसे सरकार के रुख का इंतजार है।
उद्योगों को राहत
लॉकडाउन की मार को देखते हुए पावर कॉर्पोरेशन लघु, मध्यम तथा बड़े व भारी उद्योगों की बिजली दरों में इजाफा करने के पक्ष में नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि महामारी की मार झेल रहे उद्योगों के लिए बिजली दरें बढ़ाने से प्रदेश से उद्योगों के पलायन का खतरा भी है। सरकार भी इसके लिए तैयार नहीं है।
इस महीने के अंत तक दाखिल हो सकता है टैरिफ प्रस्ताव
विद्युत अधिनियम 2003 के प्रावधानों के अनुसार बिजली कंपनियों को हर साल नवंबर में अगले वित्तीय वर्ष का वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) व टैरिफ  प्रस्ताव दाखिल कर देना चाहिए लेकिन, अभी तक ऐसा नहीं किया जा सका है। नियामक आयोग ने इस बार कंपनियों को ऑनलाइन प्रस्ताव दाखिल करने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक प्रस्ताव दाखिल किया जा सकता है। जून में प्रस्ताव दाखिल हो जाता है तो अगस्त में नई दरों का एलान हो सकता है। 


चोरी के दस वाहनों समेत दो शातिर दबोचे


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल दिया। 
सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बतािया पकड़े गए दोनों चोरों से पुलिस ने 10 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। पकडे गए आरोपी पलक झपकते ही वाहनों को साफ करने में माहिर हैं । शातिर चोर, सीओ सिटी हरीश भदोरिया, नगर कोतवाल अनिल कपरवान और उनकी टीम ने किया शातिर वाहन चोरों का भंडाफोड़ किया है।   गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर  अभियुक्त है, जिस पर वाहन चोरी, आयुध अधिनियम, आदि धाराओं के 01 दर्जन  अभियोग पंजीकृत है I


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
 1. फिरोज पुत्र सरताज निवासी सुभाष नगर थाना नई मण्डी मु0नगर 
 2. जाकिर पुत्र अनवर निवासी इमरान कालौनी थाना सिविल लाईन मु0नगर   


बरामदगी का विवरण-
1. 01 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर  
2. 01 तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर  
3. 01 बुलेट मो0सा0 नंबर UK 08 AA 6892
4. 01 मो0सा0 होण्डा नियो नम्बर UK 08 AA 6892
5. 01 मो0सा0 पेंशन प्रो नम्बर UP 12 AD ७०३०
6. 01 मो0सा0 स्पेलेंडर नम्बर UA 07 S २२४५
7. 01 मो0सा0 स्पेलेंडर प्लस नम्बर UP 12 G 5972
8. 01 पेचकस व दो चाबी  


गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उपरोक्त शातिर किस्म का वाहन चोर  अभियुक्त है, जिस पर वाहन चोरी, आयुध अधिनियम, आदि धाराओं के 01 दर्जन  अभियोग पंजीकृत है I


कपिल देव अग्रवाल के पिता का अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता रमेश चंद गुप्ता का आज नई मंडी श्मशान घाट पर सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया l इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक  खतौली विधायक विक्रम सैनी पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल  राज्य मंत्री विजय कश्यप  जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला शरद शर्मा  अशोक बाठला, अचिंत मित्तल,  व्यापारी नेता संजय मित्तल, राहुल गोयल, कृष्ण गोपाल मित्तल, विश्वदीप गोयल बिट्टू, विजय वर्मा, मास्टर विजय सिंह,  श्रवण गुप्ता, वैभव त्यागी, विकास अग्रवाल,  शरद शर्मा, विपुल भटनागर, सुखदर्शन सिंह बेदी, सुनील तायल,  सहित जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 



हरिद्वार में 10 एकड़ में होगी परशुराम धाम की स्थापना : कैलाशानंद


मेरठ। हरिद्वार सिद्धकाली पीठ के शंकराचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलशानंद महाराज गुरुवार को श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला के पल्लवपुरम स्थित आवास पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक में भाग लेने आए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में महामंडलेश्वर ने कहा कि हरिद्वार में जल्द ही भगवान परशुराम धाम की स्थापना की जाएगी। ताकि देशभर से आए ब्राह्मण उस धाम में रुक सकें और सुविधाएं भी मिलें। राष्ट्रीय परशुराम धाम का 10 एकड़ में निर्माण कराया जाएगा। 
उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए किए जा रहे इंतजाम पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सराहना की। सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला, विवेक शर्मा विक्की, संजय शर्मा ब्रह्मपुरी, शिवकुमार शर्मा, विजय शर्मा, सचिन कौशिक, डॉ संजीव डोगरा, पंडित नरेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे। परशुराम परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राम कुमार सेरावत के नेतृत्व में गुरुचरण सिंह, राजकुमार कुमार शर्मा, आशीष गुर्जर, अमृत, सुशील पंडित ने स्वागत किया।


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज


लखनऊ। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान पुलिस ने कई बार रोकने का प्रयास किया। ना रुकने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगने की आशंका है। 
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती  कीमतों से गुस्साएं सपा कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंच गए। सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और ट्रैक्टर समेत लगभग 20 दो व चार पहिया वाहन सीज कर दिया। पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत लेकर कैण्ट थाने ले गई। इनमें  मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामकरण निर्मल, प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा अरविंद गिरि, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा और नगर उपाध्यक्ष बबलू खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल है।


डीजल-पेट्रोल की मंहगाई के विरोध में रालोद ने दिया धरना


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने बढती महंगाई कें विरोध में धरना प्रदर्शन किया। कचहरी में धरने पर उन्होंने डीजल-पैट्रोल की बढ़ी कीमतो और गन्ना भुगतान के उठाए हैं मुख्य मुद्दे, जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, अभिषेक चैधरी सहित दर्जनों लोकदल के नेता धरने पर बैठे हैं।।


सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई तक



नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बाद  सीबीएसई और आईसीएसई ने कहा है कि वह 15 जुलाई, 2020 तक रिजल्ट जारी कर देंगे। बता दें सीबीएसई के साथ ही इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने भी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है।
आईसीएसई के वकील ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि हम भी परीक्षा रद्द कर रहें और हमारा मूल्यांकन का तरीका सीबीएसई से थोड़ा अलग है। मार्किंग और बाद की परीक्षा को लेकर दोनों बोर्ड अधिसूचना जारी करेंगे। साथ ही आईसीएसई ने कहा कि 10वीं कक्षा के बच्चों को दोबारा परीक्षा देने पर विचार किया जाएगा। कैसे मूल्यांकन करेगा सीबीएसई? सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए एक वैकल्पिक अंक फॉर्मूला भी जारी कर दिया है। इस फॉर्मूले के तहत अगर किसी छात्र ने 3 से अधिक परीक्षाएं दी हैं, तो उसे बेस्ट 3 के औसत पर बाकी विषयों में अंक दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने 3 पेपर दिए हैं, इनमें से जिन दो विषयों में सबसे ज्यादा अंक होंगे, उनके आधार पर औसत अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर किसी छात्र ने एक या फिर दो ही विषय की परीक्षा दी हैं, तो ऐसे छात्रों को इन विषयों में प्रदर्शन और इंटरनल प्रैक्टिस असेसमेंट के अंकों को जोड़कर औसत अंक दिए जाएंगे। साथ ही जिस स्ट्रीम के सभी विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उनमें सामान्य तरीके से ही अंक देकर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
 


शनिवार को आएगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 


प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम एकसाथ 27 जून को जारी करेगा। इस दौरान परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड पहली बार परीक्षार्थियों को डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। जिसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था। उसके बाद 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया। समय से रिजल्ट देने के लिए 2811 मूल्यांकन केंद्र बनाए थे। इन मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की 1,80,19,863 तथा इंटरमीडिएट की 1,29,41,714 उतर पुस्तिकाओं सहित कुल 3,09,61,577 उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया था।
सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट दी जाएंगी। यह डिजिटल मार्कशीट छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दो से तीन दिन के भीतर स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से मिल जाएगा। बताया कि बोर्ड की ओर से इस बार इटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने वाले परीक्षार्थी को पहली बार कंपार्टमेंट में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 5611072 परीक्षार्थियों में से 5130481 परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में हाईस्कूल में 3024632 परीक्षार्थी पंजीकृत थे उसमें से 279656 अनुपस्थित रहे, जबकि 2744976 शामिल हुए। इंटरमीडिएट में 2586440 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 200935 अनुपस्थित रहे जबकि 2385505 परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल 480591 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।


इस बार पांच मांह का होगा चातुर्मास


इस बार देवशयनी एकादशी 1 जुलाई को है और भगवान विष्णु इसी दिन निद्रा में लीन हो जाएंगे।  देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो रहा है। इसके बाद चार महीनों में मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा, क्योंकि श्री हरि योगनिद्रा में लीन हो जाएंगें।  देवशयनी एकादशी से देवप्रबोधिनी एकादशी के बीच के समय को ही चातुर्मास कहते हैं। इस बार अधिक मास के कारण चातुर्मास चार की बजाय पांच महीने का होगा। श्राद्ध पक्ष के बाद आने वाले सारे त्योहार लगभग 20 से 25 दिन देरी से आएंगे। 
पंडित अतुलेश मिश्र के अनुसार इस बार आश्विन माह का अधिकमास है, मतलब दो आश्विन मास होंगे। इस महीने में श्राद्ध और नवरात्रि, दशहरा जैसे त्योहार होते हैं। आमतौर पर श्राद्ध खत्म होते ही अगले दिन से नवरात्रि आरंभ हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे और अगले दिन से अधिकमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। 17 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ होगी। इस तरह श्राद्ध और नवरात्रि के बीच इस साल एक महीने का समय रहेगा। दशहरा 26 अक्टूबर को और दीपावली 14 नवंबर को मनाई जाएगी। 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी रहेगी और इस दिन चातुर्मास खत्म हो जाएंगे। 
एक सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, जबकि एक चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है। दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है। ये अंतर हर तीन वर्ष में लगभग एक माह के बराबर हो जाता है। इसी अंतर को दूर करने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास अतिरिक्त आता है, जिसे अतिरिक्त होने की वजह से अधिकमास का नाम दिया गया है। अधिकमास के पीछे पूरा वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। अगर अधिकमास नहीं होता तो हमारे त्योहारों की व्यवस्था बिगड़ जाती है। अधिकमास की वजह से ही सभी त्योहारों अपने सही समय पर मनाए जाते हैं। 
चार्तुमास में साधु-संत एक ही स्थान पर रुककर तप और ध्यान करते हैं। चातुर्मास में यात्रा करने से बचते हैं क्योंकि ये वर्षा ऋतु का समय रहता है, इस दौरान नदी-नाले उफान पर होते है तथा कई छोटे-छोटे कीट उत्पन्न होते हैं। इस समय में विहार करने से इन छोटे-छोटे कीटों को नुकसान होने की संभावना रहती है। इसी वजह से जैन धर्म में चातुर्मास में संत एक जगह रुककर तप करते हैं।  चातुर्मास में भगवान विष्णु विश्राम करते हैं और सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद विष्णुजी फिर से सृष्टि का भार संभाल लेते हैं।
 अधिकमास में सभी पवित्र कर्म वर्जित माने गए हैं। इस पूरे माह में सूर्य संक्राति नहीं रहती है। इस वजह से ये माह मलिन हो जाता है। इसलिए इसे मलमास कहते हैं। मलमास में नामकरण, यज्ञोपवित, विवाह, गृहप्रवेश, नई बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदी जैसे शुभ कर्म नहीं किए जाते हैं। कहते हैं कि मलिन मास होने की वजह से कोई भी देवता इस मास का स्वामी होना नहीं चाहता था, तब मलमास ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। मलमास की प्रार्थना सुनकर विष्णुजी ने इसे अपना श्रेष्ठ नाम पुरषोत्तम प्रदान किया। श्रीहरि ने मलमास को वरदान दिया कि जो इस माह में भागवत कथा श्रवण, मनन, भगवान शिव का पूजन, धार्मिक अनुष्ठान, दान करेगा उसे अक्षय पुण्य प्राप्त होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार देवशयनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इस दौरान लोग कोई भी विवाह कार्यक्रम नहीं करते हैं। कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक की अवधि देवताओं के विश्राम की होती है। इस वजह से मांगलिक कार्यों में उनकी उपस्थिति नहीं मानी जाती है। उनकी उपस्थिति के बिना शादी जैसे शुभ कार्य संपन्न नहीं किए जा सकते हैं।


साखन नहर में बहकर आया एक अज्ञात शव

 


टीआर ब्यूरो 


 


सहारनपुर l तल्हेडी बुजुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत साखन नहर में ऊपर से बहकर आया एक अज्ञात व्यक्ति का शव जो आकर पुल के निकट किसी वस्तु से अटक गया। शव को देख कर आने-जाने वाले राहगीरों की, शव के पास भीड़ एकत्रित हो गई,और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। जमा हुई भीड़ में से किसी व्यक्ति ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी इंचार्ज विजय सिंह को सूचना दी, सूचना मिलते ही तुरंत चौकी प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो ग्रामीणों की कॉफी भीड़ शव के पास एकत्रित थी ।चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकल वाया । शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव लगभग 8 या 10 दिन पुराना है।उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है।शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था और ना ही शरीर पर कोई पहचान चिन्ह था। शव का बाया पैर घुटने के नीचे का क्षतिग्रस्त था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई , चौकी प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।


एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का साप्ताहिक निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस लाइन का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत मैस, बैरक, स्नानघर, कैन्टीन, कार्यालय आदि को चैक किया गया तथा पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क, सैनेटाईजर, साबुन आदि का इस्तमाल व सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


मुजफ्फरनगर सहित मंडल के सभी 6 जिलों में रात्रि 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

मेरठ l नोएडा, मेरठ के बाद हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद एवं मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन ने भी लिया फैसला- इन जिलों में भी रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा अगले आदेश तक कर्फ्यू।


देश में 24 घंटे में 17000 की रिकार्ड बढ़त के साथ 4.90 लाख पहुँचा आकड़ा

नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *17,296* नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या *4,90,401* हो गई है, जिनमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं, 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है


आज का पंचांग तथा राशिफल 26 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 26 जून 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 07:02 तक तत्पश्चात षष्ठी*


⛅ *नक्षत्र - मघा दोपहर 11:26 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*


⛅ *योग - सिद्धि 27 जून रात्रि 01:55 तक तत्पश्चात व्यतिपात*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:49 से दोपहर 12:30 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:00*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी क्षय तिथि*


 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वर्षा ऋतु विशेष* 🌷


☔ *अभी सीजन में बारिश आयेगी.... भूख कम हो जायेगी ...वायु की तकलीफ होगी, पाचन की तकलीफ होगी.... वो तकलीफ आये उसके पहले तकलीफ मिटाने की ताकत तुम्हारे अपने अंदर पैदा कर लो | हरद रसायन औषधि है रसायन माना टोनिक, १-२ गोली सुबह अथवा शाम चूस लिया करो .....जो खाया है वो पाचन टोनिक में बदल जायेगा पुष्टि देने वाला |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞. पति पत्नी के झगड़े रहते हो या पारिवारिक क्लेश दूर करना हो तो


घर में सीताराम की मूर्ति को किसी ऐसे स्थान पर स्थापित करें जहाँ पति पत्नी और घर की सभी सदस्यों की नजरें उस मूर्ति या चित्र पर पड़े ! इससे न सिर्फ पति पत्नी में होने वाला लड़ाई झगड़ा समाप्त होता है बल्कि पारिवारिक क्लेश समाप्त होकर घर में सभी सदस्यों के बीच प्रेम और विश्वास का वातावरण बन जाता है !


 


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷


🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*


🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*


🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए , उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नहीं थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*


💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 27 जून रात्रि 01:56 से रात्रि 11:08 तक (यानी 27 जून पूरा दिन) व्यतिपात योग है।*


🙏🏻💐🙏🏻


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष रह सकता है। आपको लोगों से कुछ प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं। संभव है कुछ वरिष्ठ लोगों को आपकी कार्यशैली से कोई एतराज हो। आपको अपने आप को परिस्थितियों के अनुरूप बदलना होगा। आज आप कुछ भावुक भी हो सकते हैं। इस कारण आपका कुछ समय पुरानी बातों को सोचने या उन यादों में गुजर सकता है।


 


वृषभ 


आज का दिन हर तरफ से सहयोगात्मक और सकारात्मक वातावरण वाला रह सकता है। लोग खुद आपकी मदद के लिए आगे आ सकते हैं। किसी को आपकी बातों और विचारों से काफी प्रेरणा मिल सकती है। आपको आज अपनी छवि को मजबूत करने के लिए काम करने का बहुत अच्छा समय है। आपका अपने प्रियजनों के साथ समय बहुत अच्छा गुजरेगा।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए लोगों की मदद से आगे बढ़ने का है। खुद के बल पर अगर आप आज आगे बढ़ने की सोच रहे हैं तो समय आपके लिए कुछ कठिनाई भरा हो सकता है। कामों को पूरा करने में आपको समय और श्रम दोनों ज्यादा लग सकता है। अतः जो काम आपके लिए थोड़ा ज्यादा बड़ा हो, उसके लिए अपने सहयोगियों या मित्रों से सहयोग मांगने में हिचकिचाएं नहीं।


 


कर्क -


आज का दिन अपनी जिमेदारियों के प्रति सचेत हो जाएं, उन्हें पूरे समर्पण से निभाएं, इससे आपके जीवन में कई रुके हुए काम बन जाएंगे। कोई परेशानी चल रही है तो जल्द ही हल होगी। विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है, परीक्षा में अच्छा फल मिलेगा। अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें। आपकी जो भी इच्छाएं हैं, जल्द ही पूर्ण होंगी।


 


सिंह -


आज आपके लिए किसी बड़े आइडिया पर काम करने का है। आप अपने लिए किसी बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं। आपके लिए समय किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात का भी है, जो आपके भविष्य में एक विशेष स्थान रखता है। आपको अपने लोगों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने में कतराना नहीं चाहिए। अगर माइग्रेन जैसी कोई समस्या है तो आपको सावधान रहना चाहिए।


 


कन्या - 


आज का दिन ऊर्जा पूर्ण रहेगा। आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए किसी नई शुरुआत का है। अगर आप अपने लिए किसी अन्य आय स्रोत के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है। आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। कुछ नए संपर्क बन सकते हैं। जो आगे चल कर आपकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक असर डालेंगे। ये एक ऐसी शुरुआत हो सकती है, जो आपको भविष्य में काफी आत्मनिर्भर बना सकती है।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाएं मिलने का है। आर्थिक लाभ या करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के संकेत सितारों से मिल रहे हैं। आपको आज का दिन आराम के साथ ही, अपने परिवार या साथी के साथ कुछ अच्छी बातें शेयर करने का भी है। आपको कुछ दोस्तों के साथ किसी आउटिंग पर जाने का मौका भी मिल सकता है। दिन बेहतरीन रहेगा। इसे आप यादगार बना सकते हैं।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए कुछ बड़ी सफलता लेकर आ सकता है। आज आप अपने टारगेट के आसपास पहुंच सकते हैं, जिससे आपको काफी सुकून और राहत का एहसास होगा। लोग आपकी कार्यक्षमता से प्रभावित होंगे। आपको अपनी टीम और अपने दोस्तों से पूरा सहयोग मिलेगा। किसी मामले में आपको कुछ विलंब के कारण चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है, जिससे आपको बचना होगा।


 


मकर - 


आपके काम समय से पूरे हो जाएंगे। यदि कोई प्रॉपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं तो अच्छी तरह जांच कर के ही कोई निर्णय लें। किसी सज्जन से मिलने का मौका मिलेगा जिससे आपके विचारों में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। आज का दिन मन में कुछ चिंताएं बनी हुई हैं जिस कारण आपके काम में फोकस की कमी है। किसी की बात को दिल पर न लगायें, अपने आप पर भरोसा रखें।


 


कुंभ - 


आज का दिन आपके लिए किसी व्यर्थ बात में उलझकर परेशान या तनावग्रस्त होने का नहीं है। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएँगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें। किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा। आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे।


 


मीन - 


आज आपको कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। संसाधन और सहायता आसानी से मिलेगी। केवल अपने ईगो पर नियंत्रण रखें, नहीं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है। सभी के लिए मन में विनम्रता की भावना रखें। बदलते समय में असमंजस के कारण मन में परेशानी रह सकती है किन्तु यह केवल एक फेज है जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा। संयम से काम लें और अपना फोकस अपने काम और अपनी जिम्मेदारियों पर बनाएं रखें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


 


आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष :2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।


गुरुवार, 25 जून 2020

ट्रेन से कटकर आत्म हत्या

मुजफ्फरनगर । स्टेशन मास्टर मंसूरपुर द्वारा सूचना दी गई कि जड़ौदा व मंसूरपुर स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन के किलोमीटर 111/ 11 से 111/ 13 के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


मेरठ में कांग्रेस नेता सहित दो की कोरोना से मौत


मेरठ। कोरोना संक्रमण से कांग्रेस नेता आफाक खान समेत मेरठ में दो की मौत हो गई। कांग्रेस नेता की मौत सुभारती मेडिकल कॉलेज में हुई, जहां मरने के बाद रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। सरधना की मढियाई निवासी आफाक खान (80) को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार रात उनकी मौत हो गई।


 


दूसरी मौत रोहटा निवासी मंगलसेन (59) की मेडिकल के कोविड वार्ड में हुई। जो नए संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें एसएसपी ऑफिस का एएसआई, जानी थाने का सिपाही, सुभारती की महिला डॉक्टर और नगर निगम का कर्मचारी भी शामिल है।  


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में 18 नए मरीज मिले। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 835 पहुंच गई है। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 64 मौत हो चुकी हैं। 538 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 233 मरीज कोविड के अस्पतालों में भर्ती हैं।


दिल्ली में भाजपा विधायक और एस ओ मिले कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। करावल नगर से विधायक व भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। परिवार ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया है। परिवार के मुताबिक अभी हालत स्थिर है।


दिल्लीः तिगड़ी एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित


दिल्ली में तिगड़ी एसएचओ समेत 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इन सब का अब इलाज चल रहा है। वहीं सैनिटाइजेशन के लिए एसएचओ का रूम बंद कर दिया गया है।


वसंत कुंज में एक दिन में सामने आए 15 कोरोना पॉजिटिव


दिल्ली का पॉश इलाका कहे जाने वाले वसंत कुंज में एक दिन में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मंगलवार शाम को एंबुलेंस संक्रमित लोगों को लेने आई, लेकिन संक्रमित मरीज एंबुलेंस में जाने को तैयार नहीं थे। यह ड्रामा कई घंटे तक चलता रहा आखिर में वसंत कुंज के एसएचओ पीपीई किट पहनकर मौके पर पहुंचे और लोगों से अपील की। उसके बाद रात तकरीबन 10:00 बजे के बाद लोगों को एंबुलेंस द्वारा क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया।


चेयरमैन और ई ओ के खिलाफ आर सी जारी करने के आदेश

मुजफ्फरनगर। कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं करने पर सहायक श्रमायुक्त ने नगर पालिका चेयरमैन एवं ईओ के खिलाफ 7.15 लाख रुपये की आरसी जारी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आरसी की वसूली कर सहायक श्रमायुक्त कार्यालय उपलब्ध कराने का अनुरोध डीएम से किया है, ताकि वादी कर्मचारियों को भुगतान किया जा सके।


काली नदी पर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्यरत रहे कर्मचारी मोहल्ला आबकारी निवासी आकाश ने वेतन का भुगतान नहीं होने पर सहायक श्रमायुक्त के यहां वाद दायर किया था। सुनवाई के बाद 31 दिसंबर 2019 को सहायक श्रमायुक्त ने कमज़्चारियों का सात लाख 15 हजार 500 रुपये का भुगतान 30 दिन के भीतर करने के आदेश दिए। आदेश के बावजूद चेयरमैन और ईओ ने भुगतान नहीं किया। इस पर प्राधिकारी, वेतन भुगतान अधिनियम 1936 एवं सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने प्रतिवादी नगर पालिका चेयरमैन एवं ईओ के खिलाफ आरसी जारी करने के आदेश दिए हैं।


माँ कामाख्या मंदिर सिद्ध पीठ में होने वाला मेला कोरोंना के चलते स्थगित

मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते इस बार गुवाहाटी के मां


 में होने वाले प्रसिद्ध अंबुवाची मेले के स्थगित होने से जिले में मां के भक्त भी निराश हैं। 


मां कामख्या मंदिर पर लगने वाले इस मेले में देश-विदेश से करोड़ो भक्त हर साल गुवाहाटी आते हैं। मुजफ्फरनगर से भी हर वर्ष अनेक भक्त वहां जाते रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना के कारण यह आयोजन स्थगित होने से उन्हें निराशा हाथ लगी है। व्यापारी नेता व समाजसेवी राहुल गोयल ने बताया कि माता का मंदिर गुवाहाटी से 8 किलोमीटर ऊपर नीलांचल पर्वत स्थित है और चमत्कारी शक्तिपीठों में से एक है जिसमें मां का स्वरूप योनि मुद्रा में है जिन्हें दस विद्याओं की देवी भी माना जाता है। गुप्त नवरात्रों के दौरान मां कामाख्या के मासिक धर्म रजस्वला को अम्बुबाची के नाम से जाना जाता है। इस समय विशेष पूजा अर्चना का महत्व होता है। यह अत्यंत पवित्र समय माना गया है, इस 5 दिनों के महाआयोजन मे दूर दूर से आये श्रद्धालु अपने अपने तरीके से माता की आराधना करते हैं। यह आयोजन हर वर्ष जून माह में होता है, इस दौरान मंदिर को रजस्वला के कारण बंद कर दिया जाता है। माँ के अनुयागी मंदिर परागण व आसपास अपनी पूजा अर्चना करते है। सन 1565 में मंदिर का निर्माण राजा नारायण ने करवाया था तभी से मेले का आयोजन होता आ रहा है। अम्बुवाची में तंत्र-मन्त्र के लिए साधु संत, विद्वान, महापुरुष आदि सिद्धि प्राप्ति हेतु यज्ञ पूजा अर्चना अनुष्ठान करते हैं। यह पर्व बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है। इन दिनों को माँ का आगमन धरती पर भी माना जाता है। माँ कामाख्या के स्वरूप को महाविधिया का मूल कहा गया है, क्योंकि व समस्त देवियो में महाशक्ति का स्वरूप कामाख्या कामारूप बाल्यावस्था देवी माना गया है। जो सभी शक्तियों के साथ मंदिर के गभज़् गृह में विराजमान है इनके दर्शन मात्र से ही मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। राहुल गोयल ने बताया की मंदिर के पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजन कराया जाता है। 


कामाख्यायात्रा दशज़्न में श्रवण गुप्ता, अमित बिंदल,ऋषिराज राही,विकास स्वरुप बबल,अभिनव गोयल मोंटू,रजत अरोरा, विजय वर्मा,राकेश गोयल(के.संस), नमन,पुरु,रमेश त्यागी, मनोज कुमार आदि माँ कामाख्या की सेवा और दर्शन के लिए साल में दो तीन बार जाते हैं। ऋषिराज रही ने बताया कि मां भगवती के दर्शन लाभ के लिए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर आदि के सहित हजारो की संख्या में, माँ के भगत रोज दर्शन प्राप्त करते है। अपनी मनोकामना के लिए मां के दरबार नीलांचल पवज़्त गुवाहाटी में जाते रहते हैं, इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट बिल्कुल बंद है, मंदिर प्रबंधक के द्वारा अम्बुबाची के सभी अनुष्ठान व नियम किये जाएंगे।


प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेजो पर पडी कोरोंना की मार

मेरठ l कोरोना संक्रमण में प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेज मुश्किलों से गुजर रहे हैं। आलम यह है कि इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए बाहर से कोई छात्र नहीं आ रहा। स्थिति इतनी खराब हो गई कि ऑनलाइन पढ़ाई बेहतर ढंग से नहीं हो रही। क्योंकि 20 फीसदी छात्र ऐसे हैं जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। फीस न आने से स्टाफ का वेतन भी नहीं दिया जा रहा।


प्रोफेशनल कॉलेजों को इस वर्ष छात्रों की कमी की आशंका सता रही है। जारी सत्र में छात्रों से फीस नहीं मिलने से प्रोफेशनल कॉलेज मुश्किल में हैं। हालांकि उनका मानना है कि कोरोना काल में चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है। जहां क्वालिटी है वहां कोई असर नहीं होगा। जिले में प्रोफेशनल कॉलेजों की संख्या दर्जनभर से अधिक है।


गतिविधियां फीस पर निर्भर, स्थितियां विकट समय चुनौतीपूर्ण है और सबकुछ अनिश्चित। सत्र को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। शैक्षिक संस्थान दोराहे पर खड़े है। इस चुनौती को कोरोना संकट ने और बढ़ा दिया है। फीस कलेक्शन नहीं हो रहा। छात्र अपने घर पर है। सभी गतिविधियां फीस पर निर्भर है। स्थितियां विकट है।


-पंकज गोयल, एमडी, देवभूमि संस्थान


कोरोना ने बदल दी एडमिशन की प्रक्रियाकोरोना काल में काफी कुछ प्रभावित हुआ है। एडमिशन प्रक्रिया शुरू न होने से छात्रों से फीस नहीं आ रही है। ऐसे में स्टाफ को वेतन देना काफी मुश्किल हो गया है। ऑनलाइन छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। जब तक इंटर का परिणाम नहीं आएंगे तब तक एडमिशन लटके रहेंगे।


-डॉ असलम खान, प्राचार्य, नेशनल मेडिकल कॉलेज


लेट हो रहा शिक्षा सत्रकोरोना काल में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। यह समय एडमिशन का होता है, लेकिन इस बार कोरोना ने सबकुछ बदल दिया। स्थिति यह है कि इस समय छात्रों से फीस भी नहीं मांग सकते। सीबीएसई की परीक्षा पूरी नहीं हुई। शिक्षा सत्र लेट होता जा रहा है।


-राजीव अग्रवाल, सचिव, दिशा भारती कॉलेज


कोरोना काल में समस्याएं हुईलॉकडाउन के समय में छात्रों का कोई अहित नहीं होने दिया। ऑनलाइन क्लासे चलाकर सिलेबस पूरा कराया गया। परीक्षा लिए गए। जिनमें 95 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। परिणाम जुलाई के प्रथम सप्ताह में आएंगे। आगामी सत्र में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोरोना काल में दिक्कतें सामने आई।


-डॉ डीके कौशिक वाइंस चांसलर, शोभित यूनिवर्सिटी


31 जुलाई तक बढ़ा लॉक डाउन

टीआर ब्यूरो 


कोलकाता। देश में आए दिन कोरोना वायरस के मामले नये-नये रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पूरे देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 56 हजार से ज्यादा हो चुके हैं और इससे 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ममता बनर्जी ने यह फैसला राज्य के मुख्य राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक के बाद लिया। उन्होंने इस सर्वदलीय बैठक में कहा कि 31 जुलाई तक राज्य में न ही ट्रेनें चलेंगीं और न हीं मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान स्कूल-कॉलेजों को भी बंद ही रखा जायेगा।


कोरोना पॉजिटिव की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद परिवार के दस लोग संक्रमित

मेरठ l दौराला थाना क्षेत्र में सिवाया गांव में एक बढ़ई की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं गुरुवार को आई रिपोर्ट में मृतक के परिवार के सभी 10 लोग पॉजिटिव मिले। इससे गांव में हड़कंप मच गया। मेरठ जिले में अभी तक यह पहला मामला है कि जब एक ही परिवार के 10 लोग एक साथ पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग ने गांव को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता का निधन, राजनीतिक गलियारे में छाया शोक


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता रमेश चंद गुप्ता का आज रात निधन हो गया.बताया गया है कि रमेश चंद गुप्ता काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले दिनों उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में वे स्वस्थ होकर घर लौट आए थे. आज उनके निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक फैल गया.उनका अँतिम संस्कार शुक्रवार प्रातः 8:30 नई मंडी शमशान घाट पर किया जाएगा.लगभग 87 वर्ष के स्वर्गीय रमेश चन्द्र अग्रवाल गन्ना विभाग से सेवा निवृत्त होने के बाद गांधीनगर स्थित निवास पर ही रहते थे. कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे.  जिसके बाद उन्हें पहले मेदान्ता हॉस्पिटल गुड़गांव ले जाया गया था।वहां से आराम मिलने के बाद स्थानीय आनंद हॉस्पिटल में रखा गया था,जिसके बाद अब उनका घर पर ही ईलाज चल रहा था, जहाँ उन्होंने आज शाम को अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह साढ़े 8 बजे भोपा रोड शमशान घाट पर किया जायेगा. इधर भाजपा व विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक दल से जुड़े लोगो ने रात्रि में ही उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर भी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया. शोक संवेदना जताने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ,भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और बीजेपी नेतागण


मंत्री कपिल देव के आवास पर बीजेपी नेतागणों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सांत्वना देने पहुंचे ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश भी पहुंचे


रसभरी में दिखे शहर के लाडले आयुष्मान के जलवे

मुजफ्फरनगर। आज रिलीज हुई अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ रसभरी में शहर के होनहार कला कार आयुष्मान सक्सेना अहम रोल अदा कर रहा है। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर स्टारर इस रसभरी वेब सीरीज़ के आठ एपिसोड्स है। ये वेब सीरीज़ एक किस्म की डॉर्क कॉमेडी है। ख़ास बात है कि इसमें स्वरा भास्कर के साथ-साथ आयुष्मान सक्सेना थोड़ा हटकर अंदाज़ दिखाई देने वाला है।


आपको बता दें कि इस सीरीज़ में मेरठ की एक इंग्लिश टीचर शानू बंसल की कहानी दिखाई गई है। स्वरा भास्कर यानि शानू बसंल नाम की इस टीचर पर पूरा मोहल्ला फिदा होता है। सीरीज़ में आयुष्मान ने एक छात्र नंद की भूमिका निभाई है। नंद भी शानू मैम की तरफ आकर्षित हो जाता है, जो अपने पापा से जिद्द करके शानू मैम से कोचिंग लेना शुरू करता है। लेकिन उसका दोस्त बताता है कि मैडम के चर्चे पूरे शहर में हैं। नंद यानि आयुष्मान भी टीचर के चरित्र को अपनी निगाहों से नापने की कोशिश करता है। हालांकि उसे बाद में सच्चाई का पता चलता है कि जिसकी चर्चा हो रही है, वो कोई रसभरी नाम की महिला है। लेकिन अब तक पूरा मोहल्ला इंग्लिश टीचर को भागने के तैयारी में जुट जाता है। इसके बारे में जब नंद को पता चलता है, तो वो शानू मैम को बचाने की कोशिश में जुट जाता है। इस वेब सीरीज़ में स्वरा भास्कर और आयुष्मान सक्सेना के अलावा सोनाक्षी ग्रोवर और नीलू कोहली जैसे एक्टर भी अहम भूमिका में है।


इस वेब सीरीज़ के जरिए आज की पीढ़ी को स्त्री-पुरूष के मान-सम्मान को लेकर मैसेज दिया गया है। आपको ये भी बता दें कि मुजफ्फरनगर के इस बेटे आयुष्मान सक्सेना ने फिल्म बॉम्बे टाकिज के बाद डांस इंडिया डांस में काम किया, जिसके बाद आयुष्मान सक्सेना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सावधान इंडिया के साथ-साथ कई टीवी विज्ञापनों में भी आयुष्मान ने कार्य किया है, जैसे सब-वे, एक्टिवा 4जी, कुरकुरे ट्रैंगिल, बैंक ऑफ बड़ौदा, लेयर शॉट फरफ्यूम में वरूण धवन के साथ काम करना शामिल है।


जानिए अनलॉक टू की क्या है तैयारी

नई दिल्ली. अनलॉक-2 को लेकर मंथन शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि इसमें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी बहाल किया जा सकता है. हालांकि ये सेवा काफी सीमित होगी. इसके अलावा गल्फ देशों से प्राइवेट कैरियर के उड़ान को भी मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि स्कूल-कॉलेज और मेट्रो जैसी सेवा को बहाल करना फिलहाल मुश्किल लग रहा है क्योंकि राज्य सरकारें अभी इस तरह के फैसलों के लिए तैयार नहीं दिख रही है.


अनलॉक-2 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें हो सकती हैं बहालस्कूल-कॉलेज और मेट्रो सेवा पर सस्पेंस बरकरारदेश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. 25 मार्च से 31 मई 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा रहा. एक जून से केंद्र सरकार ने ढील देनी शुरू की. इसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया. हालांकि अनलॉक-1 के दौरान भी मेट्रो, बस जैसी कई सेवाएं प्रतिबंधित रही. माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में सरकार और ढील देने पर विचार कर सकती है.


सूत्रों के मुताबिक 30 जून के आसपास (30 जून को ही या एक दिन पहले) केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-2 को लेकर गाइडालाइन जारी की जा सकती है. माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी बहाल की जा सकती हैं. हालांकि ये सेवा काफी सीमित होगी. उदाहरण के तौर पर दिल्ली से न्यूयॉर्क और मुंबई से न्यूयॉर्क के बीच उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है.


इसके अलावा गल्फ देशों से प्राइवेट कैरियर के उड़ान को भी मंजूरी दी जा सकती है. हालांकि स्कूल-कॉलेज और मेट्रो जैसी सेवा को बहाल करना फिलहाल मुश्किल लग रहा है क्योंकि राज्य सरकारें अभी इस तरह के फैसलों के लिए तैयार नहीं दिख रही है.


मदरसों में भी फर्जी शिक्षकों की होगी जांच

लखनऊ. शिक्षा विभाग में अनामिका शुक्ला के नाम पर शिक्षक फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद तमाम विभागों में भी भ्र्ष्टाचार की शिकायतें आने लगी हैं. लगातार विभागों पर जांच की आंच बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में अब योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 558 अनुदानित मदरसों में हजारों मदरसा शिक्षकों के अंक पत्रों और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए कार्य योजना बनाने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के राज्य अनुदानित अरबी फारसी मदरसों के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कराए जाने के सम्बंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देश जारी कर दिया गया है.


रोज बिजली की कटौती से शहर वासी बेहाल

मुजफ्फरनगर । गर्म मौसम में बिजली की आपूर्ति गड़बड़ाने से शहर वासी बेहाल हैं। भीषण गर्मी में शहर के बिजली घरों में रोज बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। एक्सईएन पंकज कुमार ने बताया कि महावीर चौक बिजलीघर ओवर लोड होने के कारण सप्लाई प्रभावित बनी हुई है। रात्रि में दो बार लाइन में फाल्ट हुआ है। जिस कारण नुमाईश कैम्प बिजलीघर से भी सप्लाई रात्रि में प्रभावित रही। महावीर चौक बिजलीघर से लोड कम करने के लिए जाट कालोनी फीडर को नुमाईश कैम्प बिजलीघर से जोडा गया है। अब जाट कालोनी मोहल्लें को नुमाईश कैम्प बिजलीघर से सप्लाई मिलेगी। जाट कालोनी मोहल्ले को महावीर चौक बिजलीघर से अलग करने पर करीब 140 एम्पियर लोड कम हुआ है। वहीं मोहल्ला रहमतनगर के दो ट्रांसफार्मरों की सप्लाई भी नुमाईश कैम्प बिजलीघर से जोडी गई है। रात्रि और सुबह में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण मोहल्ला जाट कालोनी, नुमाईश कैम्प, शिक्षक कालोनी, सरकुलर रोड, केशवपुरी, मेरठ रोड आदि मोहल्लों में पानी की सप्लाई भी बाधित रही है।


12 अगस्त तक नहीं चलेंगी ट्रेन

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा कि 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की बुक टिकटें कैंसिल होंगी। 12 अगस्त तक सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलेंगी। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की नियमित सेवा 12 अगस्त तक रद्द की जाती है। रेलवे ने कहा है कि 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की यात्रा के लिए नियमित समय-निर्धारित ट्रेन के लिए बुक किए गए सभी टिकट भी रद्द कर दिए गए हैं और पूरा किराया वापस किया जाएगा।


रेलवे ने कहा है कि सभी विशेष राजधानी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें जिनका संचालन 12 मई और 1 जून से शुरू किया है उनका परिचालन जारी रहेगा। इससे पहले 15 मई को एक अधिसूचना में, रेलवे ने 30 जून, 2020 तक यात्रा के लिए निर्धारित सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था और टिकट वापस करने का फैसला किया था। मंगलवार को, रेलवे ने 14 अप्रैल को या उससे पहले नियमित ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि वह जल्द ही उन टिकटों के लिए धनवापसी शुरू करेगा। 


नई मंडी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l नई मंडी क्षेत्र में बढ़ा कोरोना का प्रकोप नई मंडी क्षेत्र में एक आदर्श कॉलोनी एक टीचर्स कॉलोनी तथा एक ओम पैराडाइज में कोरोना पॉजिटिव पाया गया l


नागरिकों की बढती लापरवाही कोरोना को दावत दे रही है ,आज भी 3 नए कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे 2 नयी मंडी इलाके से है। आज 3 नए संक्रमित मिले है जिनमे 2 नयी मंडी इलाके से जुड़े हुए है। नयी मंडी इलाके में जानसठ रोड की ओम पैराडाईज सोसाईटी में आज एक मरीज मिला है जबकि एक आदर्श कालोनी में मिला है। इसके अलावा एक मरीज सर्कुलर रोड की टीचर कालोनी में मिला है ,इन तीनों में सबसे चिंता की बात ये है कि ये नए संक्रमण के शिकार है। इनमे से एक की तो रेंडम सेम्पल में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दो खुद लक्षण दिखने पर जांच कराने अस्पताल गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।ओम पैराडाइज कालोनी जानसठ रोड का निवासी है। यह पूर्व में संक्रमित मिले बैंककर्मी की कोरोना कांटेक्ट चेन में शामिल है, जबकि टीचर्स कालोनी निवासी एक व्यक्ति खुद ही कोरोना के लक्षण के कारण जिला चिकित्सालय में पहुंचा था जहां उसे जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति आदर्श कालोनी से जिला अस्पताल में दिखाने गया था जहां उसका कोरोना सैंपल कराकर घर भेज दिया गया था। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। नगर के एक मौहल्ले का निवासी युवक नौएडा से दोपहर में यहां जिला चिकित्सालय पहुंचा और उसने बताया कि उसका सैंपल नौएडा में लिया गया है। उसकी रिपोर्ट आज आनी थी। यदि रिपोर्ट आ गई हो तो उसके बारे में पता किया जाएं। रिपोर्ट निगेटिव आए तो वह अपने घर जाएं अन्यथा वह कोविड अस्पताल में भर्ती हो जाएं। सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल ने उसकी रिपोर्ट पता कराई तो वह पॉजिटिव मिला।


आज आई 114 रिपोर्ट में मिले तीन पॉजिटिव मिलने के अलावा मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से सात संक्रमित लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है।


एम एल सी चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

मुजफ्फरनगर । एम एल सी चुनाव के संदर्भ में एक मीटिंग जिला उपाध्यक्ष श्री राजीव सिंह जी के निवास स्थान पर हुई। चुनाव के आगे की रूप रखके बारे में विचार विमर्श हुआ ।जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री श्विजय सैनी ,जिला संयोजक श्रीमोहन तायल, सह संयोजक सुधीर खटीक, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी जी, रोहित तायल , पंकज माहेष्वरी, संजीव चौधरी, अमित प्रमुख केंद्रों के संयोजक आदि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने चुनाव प्रचार में गति लेन को अनुरोध किया ।


 यह जानकारी अशोक बाठला प्रभारी विधान सभा सदर व राजीव सिंह जिला संयोजक विधान सभा ने दी।


ट्रेन से कट कर 6 भैंसों की मौत

टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर l  थाना सिविल लाइन मदीना कलोनी निवासी शमशाद की बेटी अपनी भैंसों को चराने के लिए जंगल मे ले जा रही थी चराते वक्त रेलवे लाइन पर मालगाड़ी आ जाने से चरवाहे की भैंसों को रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे की रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन मालगाड़ी की चपेट में आने से भैसों की मौत हो गई इस दुखद घटना से गांव में कोहराम मच गया l


नगर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदीना कालोनी निवासी शमशाद की छह भैंसों को उसकी पुत्री बामनहेडी रेलवे स्टेशन से आगे रामपुर रेलवे ओवरब्रिज के आसपास चरा रही थी। चरते हुए भैंस रामपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे की ओर रेल लाइन के किनारे उगी घास को खाने लगी। इसी बीच दोपहर बाद तेजगति से मुजफ्फरनगर की ओर से सहारनपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ी वहां पहुंची। ट्रेन के आगे लगे इंजन पर सवार चालक ने सीटी बजाकर भैंसों को लाइन से हटाने का प्रयास किया लेकिन जब तक भैंस हटती ट्रेन का इंजन एक के बाद एक भैंसों से टकराकर उन्हें काटता हुआ रोहाना की ओर ट्रेन लेकर आगे बढ़ गया। इस घटना के बाद रेलवे लाइन के आसपास खून ही खून फैल गया। भैंसों के मांस के लोथड़े बिखर गए। रेलवे के बामनहेडी स्टेशन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। माना जा रहा है कि जिस गति से मालगाड़ी आ रही थी यदि चालक एमरजैंसी ब्रेक दबाता तो गाड़ी के पटरी से उतरकर पलटने का खतरा भी था। 


 


 


शासन के आदेश के अनुसार खुलेंगे स्कूल

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों संगठनों की एक बैठक का आयोजन किया गया। 


न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में किया गया जिसमें इंडिपेंनडेन्ट स्कूल फैडरेशन, एफिलिएटेड स्कूल एण्ड सोसयल वैलफेयर एसोशिएशन, इंडिपेंनडेन्ट स्कूल एसोशिएशन, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन विद्यालय संगठन एवं मैन्योरिटी स्कूल एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक में सोसायल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए भाग लिया और जिसमें अभिनव सुशील ने बताया कि स्कूल सरकार के निर्देशानुसार ही खुलेगें क्योंकि अभी इस कोरोना महामारी से पूरा देश लड रहा है ऐसी स्थिति में केवल मात्र आनलाईन एजुकेशन ही विकल्प है और सरकार भी पूरे जोर-शोर से आनलाईन एजुकेशन को सुचारू करने में अपने दिशा निर्देश दे रही है।


 ओ0पी0 चौहान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा फीस माफी के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है और स्कूलों की फीस में कोई बढोत्तरी नहीं हुई है, अभिभावक सोसायल मीडिया पर फीस माफी के भ्रामक प्रचार में गुमराह न हो, इसी संदर्भ में सक्षम अभिभावक को विद्यालयों में अपनी सुविधानुसार किस्तों में शुल्क जमा कराते रहें। विद्यालय भी अभिभावकों के साथ हमेशा से खड़ा हुआ है और अभिभावकों को भी इस समय विद्यालयों का साथ देते रहना चाहिए।


 कुलदीप सिवाच ने बताया कि गतवर्ष सत्र में कोरोना महामारी के कारण अधिकतर विद्यालयों की परीक्षाएं नहीं हो पायी, जब वार्षिक परीक्षा होती तो अभिभावक अपने-अपने बच्चों की फीस व बकाया राशि का भुगतान करते है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण गतवर्ष की भी काफी फीस बकाया रह गयी जिससे स्कूल पहले से ही आर्थिक संकट में फंस गये व साथ ही साथ अभी तक कोरोना महामहारी के कारण स्कूल खुलने की निश्चिता नहीं है, जिसके कारण विद्यालयों के सामने ओर समस्या बढती जा रही है।


 राधेश्याम सिंघल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दूसरी ओर निजी स्कूल सरकार का, शिक्षा के क्षेत्र का बहुत बडा भार अपने कंधों पर उठाये हुए है, अभिभावकों द्वारा फीस न आने पर निजी विद्यालय बंद होने के कागार पर पहुँच चुके है और विद्यालय भी शिक्षकों का वेतन देने व विद्यालय के खर्चों में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसी संदर्भ में सरकार इस बंदी के महीनों में निजी विद्यालयों के वाहनों की किस्त की राशि, बिजली के बिल, कार्यरत सभी टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ की सैलरी, स्कूल लोन की किस्तों की ई0एम0आई0 पर सरकार को अपना ध्यान केन्द्रित करके इन विद्यालयों का सहयोग करना चाहिए। निजी विद्यालयों की संचालकों का यह दुख-दर्द असहनीय जिसे सरकार को समझना होगा। शिक्षा के स्तर को बढाने का काम निजी विद्यालयों ने किया है।


  बैठक में चन्द्रपाल सिंह, कुलदीप सिवाच, सुघोस आर्य, प्रवेन्द्र दहिया, अतुल वर्मा, मासूल अली त्यागी, ब्रहमस्वरूप, मिनाक्षी मित्तल, डॉ0 सतवीर सिंह, वचनसिंह वर्मा, दुष्यन्त कुमार, अशोक त्यागी, प्रदीप पुण्डीर, चन्द्रवीर सिंह, विजय भारद्वाज, पुरूषोत्तम सिंघल, संदीप कुमार, अशोक कुमार सिंघल, नमन मित्तल आदि ने अपने विचार रखें और सरकार से सहयोग की अपेक्षा की।


चर्चित टिक टॉक स्टार ने की आत्महत्या


नई दिल्ली. 16 साल की चर्चित सोशल मीडिया स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है. मुताबिक बीती रात एक गाने को लेकर सिया की बात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से हुई थी.


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ दिनों पहले फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. इस खबर से उनके फैन्स को गहरा सदमा पहुंचा. अभी इस बात को ज्यादा दिन बीते ही नहीं कि सुसाइड का एक और नया मामला सामने आ गया. 16 साल की सोशल मीडिया स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है. सिया सोशल मीडिया पर पॉपुलर सेलिब्रिटी थीं. इस खबर से उनके प्रशंसक काफी हैरान हैं. हालांकि अभी सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है.


जानकारी के मुताबिक बीती रात एक गाने को लेकर सिया की बात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से हुई थी. सिया के सुसाइड की खबर सुनकर अर्जुन भी हैरान हैं. अर्जुन ने बताया कि सिया ठीक थीं और परेशान भी नहीं लग रही थीं. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया. बता दें कि सिया टिकटॉक पर भी खूब पॉपुलर थीं.


बिजली गिरने से 45 बकरियों और 89 लोगों की मौत

पटना /लखनऊ. प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली ने तांडव मचाया. बाराबंकी, कुशीनगर और कानपुर देहात जिले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. साथ ही बिजली की चपेट में आने से कई मवेशियों की जान भी चली गई. बिहार में 80 लोग बिजली गिरने से मरे है। 


बाराबंकी जिले में बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जयसिंह पुरवा गांव में एक बच्चे और बुढगौरा गांव में एक शख्स की मौत हो गई. महमूद पुर और भिरया गांव में एक शख्स और एक युवती घायल हो गए.


कानपुर देहात जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 ग्रामीण घायल हो गए जबकि 45 बकरियों की मौत हो गई. घटना गजनेर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मन्ना पुरवा गांव की है. घटना में घायल 8 किसानों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसान सुरेंद्र ने बताया कि वह लोग सुबह अपनी बकरी को चराने खेत निकले थे, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई.


बिहार में आज गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है. सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई जहां पर 13 लोग मारे गए. जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए.


कोई फीस माफ नहीं होगी, जमा कराओ:डीआइओएस

मुजफ्फरनगर । लाकडाउन के दौरान की स्कूल फीस माफ होने की लगातार उड रही अफवाहों के बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में लॉकडाउन के दौरान फीस माफी की अफवाह फैलाई जा रही है। जिसके चलते सक्षम अभिभावक भी फीस जमा नहीं करा रहे हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन या विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि की फीस माफ करने के संबंध में कोई आदेश नहीं है। ऐसे में फीस माफी की अफवाह से बचते हुए सक्षम अभिभावकों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने बच्चों के विद्यालय का मासिक शुल्क जमा करने का काम करे।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीते मार्च माह से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद है। शासन ने कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था और इसके विकल्प के रूप में ऑनलाइन शिक्षा स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक के ब्यान के बाद अब यह साफ हो गया है कि अभिभावकों को फ़ीस जमा करनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीस माफी पर जिला प्रशासन की मंशा को भी स्पष्ट कर दिया है।


शिक्षा संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता पर जोर


मुजफ्फरनगर।  श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में जारी दो सप्ताह अवधि की कार्यशाला (शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन) के चतुर्थ दिवस पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने उद्यान एवं रखरखाव एवं डा0 रोहताश िंसह विभागाध्यक्ष इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग हरित ऊर्जा एवं रिपेयर मेंटनेंस विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये।


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 पूनम शर्मा जैन गर्ल्स (पीजी) महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर रही। 


इस अवसर पर सर्वप्रथम श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने पावर पाईट प्रस्तुति के माध्यम से विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शैक्षिक संस्थानों में गुणवक्ता की संस्कृति को बढावा देना आज के वक्त की महति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षा संस्थानों के भीतर मूल भूत ढांचे की गुणवक्ता पर ध्यान देना अति आवश्यक है। चाहे संस्थान के भीतर गैर परम्परागत ऊर्जा श्रोतों से ऊर्जा उत्पादन की बात हो यो कैम्पस के भीतर प्राकृतिक वातावरण इन सभी का सामयिक प्रबन्धन अति आवश्यक है। उन्होनें कहा कि संस्थान में सुन्दर बाग बगीचें, पेड-पौधें एवं अलग-अलग प्रकार के फूलों के माध्यम से एक हरित ऊर्जा विकसित होती है जिससे शिक्षण सस्थानों में आने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध वातावरण तो प्राप्त होता ही है साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। किसी भी संस्थान को सुन्दर बनाने में उद्यान के रखरखाव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 


उन्होंने बताया कि लॉन और गार्डन किसी भी संस्थान का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है। जिसे देखने के बाद मन में प्रफुल्लता उत्पन्न होती है जिससे हम अपने आप को प्रकृति के बेहद करीब महशूश करते है। यदि हम प्रकृति से समन्वय बनाये रखते है तो बदले में प्रकृति भी हमें श्वास लेने के लिये शुद्ध वायु एवं आनन्दमय वातावरण प्रदान करती है तथा हमें तनावमुक्त माहौल प्रदान करती है। उन्होने कहा कि प्रकृति निस्वार्थ भाव से मॉं की तरह पोषण करती है। इस समिति का मुख्य उददेश्य महाविद्यालय के लॉन और गार्डन की देखभाल करना तथा आकर्षक बनाना है। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि महाविद्यालय में लॉन और गार्डन को आधुनिक बनाने के लिये कई तरह के प्लान तैयार किये जा रहे है जिनमें 3 डी स्ट्रक्चर और महाविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधें लगाना है। इस अवसर पर उन्होंने सुझाव देते हुये कहा कि महाविद्यालय में पेड-पौधों तथा प्रकृति को बढावा देने के लिये महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण अपने जीवन के विशेष दिवस पर पौधा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहण कर सकते है जिससे आने वाली पीढी को शुद्ध एवं निर्मल वायु प्राप्त होती रहे। 


इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा0 रोहताश सिंह ने बोलते हुये पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से सौर ऊर्जा प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सूर्य के द्वारा मिलने वाली निशुल्क ऊर्जा का अगर सही प्रबंधन करे तो वह हम सभी के लिये बेहद लाभप्रद है। जिसका हम सही तरह से संचय कर विद्युत ऊर्जा के अभाव एवं बढती कीमतों को कम कर सकते है। उन्होंने कहा श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर ऐसे संस्थानों में से है जिसकी सभी इमारतों में सोरल इनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संस्थान में विद्युत आपूर्ति के माध्यम से संस्थान की सभी इमारतों की बिजली की मांग पूर्ण कर रहा है। अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि आम जनमानस को भी सौर ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिये। 


   इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह,श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम कॉलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि 100 लोग तकरीबन वेबिनार में उपस्थित रहे। 


तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

मुज़फ्फरनगर l तेल की बढ़ती कीमत को लेकर कॉन्ग्रेस का धरना प्रदर्शन मुजफ्फरनगर 25 जून मिली जानकारी के अनुसार यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में तेल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में शिव चौक मुजफ्फरनगर पर जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि देश के इतिहास में डीजल पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ है डीजल के महंगे होने से देश में महंगाई अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी किसानों की कमर टूट जाएगी और आम जनता पर भारी बोझ पड़ेगा यह सरकार लोगों पर जुल्म कर रही है और उन्हें दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है मुजफ्फरनगर कांग्रेस के नेतृत्व में हुए इस जोरदार प्रदर्शन में पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुलज्जमा,शहर अध्यक्ष जुनेैद रऊफ, गुफरान काजमी, अदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहेl


सीबीएससी 10वीं और 12वीं की 1 से 15 तारीख तक होने वाली परीक्षाएं रद्द


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएससी 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। बता दें कि तीन राज्यों ने कहा था कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते परीक्षाएं अभी नहीं कराई जा सकती हैं। इसी को लकेर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा था। वहीं सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि हालात सामान्य होने पर 12वीं के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं के छात्रों का पिछली तीन परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। अभी कई स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर चल रहे हैं जिसके चलते परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं। इसके अलावा छात्रों को कुछ महीने बाद होने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा में भी शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। स्टूडेंट्स चाहें तो इंप्रूवमेंट एग्जाम देकर अपने नंबर बेहतर कर सकते हैं। 
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि बाहरवीं कक्षा की बची हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला बृहस्पतिवार को लिया जाएगा। मालूम हो कि एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली इन परीक्षाओं को कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से टाला गया है। 
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को सूचित करते हुए कहा था कि सरकार और बोर्ड छात्रों की परेशानी से भली-भांति अवगत हैं और अधिकारी इस मुद्दे पर जल्द ही निर्णय लेंगे। मेहता ने पीठ से इस मुद्दे को एक दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया और कहा कि वे अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में शीर्ष अदालत को अवगत कराएंगे। 


पति ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या, देवर ने भी खुद को गोली से उडाया


अलीगढ़। जिले में बन्ना देवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद की है। बताया गया कि घरेलू विवाद से परेशान होकर पहले पति ने पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
 छोटे भाई ने जब यह देखा तो उसने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति-पत्नी की मौत का कारण तो समझ आ रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस भी यह नहीं समझ पा रही है कि युवक के छोटे भाई ने आत्महत्या क्यों की।


ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मारीें किसान की मौतः हंगामा, हाईवे जाम


 शामली। सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत और  एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ करनाल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस के अनुसार आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव की टोली निवासी 70 वर्षीय किसान शुक्रमपाल पुत्र बलदेव सिंह बुधवार सवेरे अपनी भैंसा बुग्गी में खाद भरकर खेत के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े 17 वर्षीय गौरव पुत्र चंद्रपाल भी खेत में घास लेने के लिए भैंसा बुग्गी पर बैठ गया। बताया जाता है कि जब वे गांव के मेरठ करनाल मार्ग पर पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी।  किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को मौके पर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। किसान की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मेरठ करनाल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम के साथ साथ शामली कोतवाली, थाना आदर्श मंडी, झिंझाना पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।


सपा युवजन सभा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के विरोध मेंकिया प्रदर्शन 


मुजफ्फरनगर।  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के विरोध में समाजवादी युवजन सभा द्वारा 9 सूत्रीय मांग पत्र एडीएम प्रशासन अमित कुमार को साांैंपा।
राष्ट्रपति के नाम कचहरी प्रांगण में गौरव जैन ने बताया कि समाजवादी युवजन सभा आपके समक्ष भारतीय जनता पार्टी सरकार मे हो रहे जनविरोधी कार्यप्रणाली के विरु( अपनी मांगे रखती है 1. लगातार पेट्रोल और डीजल की बेेतहाशा बढती कीमतों पर रोक लगे व बढे हुए दाम वापिस हो । 2. कानपुर में बालिकाओं के शैल्टर हाॅम में हुए अत्यचार की उच्च स्तरीय जाॅच हो ताकि अपराधि बेनकाब हो व कानून अनुसार उन्हें सजा मिल सकें । 3. उत्तर प्रदेश के अन्दर समाजवादी नोजवानो द्वारा लोकतान्त्रिक तरीके से अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने पर पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किये जा रहे है। इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगे व दर्ज किये गये फर्जी मुकदमों की वापसी हो । 4. जिन विधार्थियों की कोरोना काल में परीक्षाएं रद्द हुई है उन्हें अगली कक्षाओं में एडमिशन दंे। इन मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा ज्ञापन देने में दर्जनो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की मांग को ज्ञापन


मुजफ्फरनगर।  प्रदेश में  समस्त चयनिल 67867 शिक्षकों द्वारा   मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, अपर बेसिक शिक्षा सचिव को  जिलाधिकारी  के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसमें , उच्चतम न्यामा में आगामी 14 जुलाई 2020 की महत्वपूर्ण सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता पैनल में अधिवक्ताओं की संख्या में वृ(ि करने की मांग की गई। इसमें सुधार मेहता के साथ , वेणुगोपाल  और हरीश साल्वे  को भी शामिल करने तथा जल्द से जल्द 61867 को निमुक्ति देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अमित कुमार, अनुज,  प्रवेश, वैभव , संकित खा , अजम, रोहित , आकाश आदि मोजूद रहे।


 तीसरे दिन भी रहा जारी ठेकेदारों का नगर पालिका पर धरना


 
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के भुगतान ना होने के कारण ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन  धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के कार्यों को करने पर आज तक नगर पालिका ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है वही इसी क्रम में आज दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण स्थित मैदान में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी जिससे हड़कंप मच गया वई नगरपालिका ठेकेदार के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि कई सालों से हम लोगों का भुगतान रुका हुआ है जिसमें हमने गड्ढा मुक्त सड़क आदि कई कार्य नगर पालिका के किए थे लेकिन वही आज तक हमारा कोई भी भुगतान नहीं हुआ जिससे हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं हमें अपने मजदूरों को तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं और हमारा काम धंधा चैपट हो गया है जिससे हम लोग आज सभी ठेकेदार साथी नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और जब तक हमारा बकाया भुगतान नगरपालिका से नहीं होगा हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे इसके लिए हमें चाहे जो भी करना पड़े वही आज धरने का तीसरा दिन है मगर ठेकेदारों के धरने का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है


ककरोली व खतौली में हुई लूट का आरोपी नकदी समेत गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। पुलिस ने थाना ककरोली व खतौली मेंमाइक्रो-फाइनेंस कर्मचारी से  हुई लूट का सफल अनावरण किया है।
पुलिस के अनुसार 24 जून को थाना ककरौली पुलिस द्वारा ककरौली व खतौली मैं हुई लूट की घटनाओं के संबंध में 01 शातिर लूटेरे को  गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर  08 जून को ढासरी से जानसठ जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र ककरौली व दिनांक-19.06.2020 को चीतल कट थाना क्षेत्र खतौली में हुई लूट  की घटना को अंजाम दिया था  गिरफ्तार अभियुक्त के 02 अन्य साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम समसपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ बताया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा मय  खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक स्कूटी बिना नम्बर जो दोनों लूट की घटनाओं में प्रयुक्त हुई थी। लूटे हुए 27,400 रूपए , 01 आई0 डी0 कार्ड, 01 पिठ्ठू बैग, 01 आधार कार्ड  आदि बरामद किए हैं।  लूटे हुए 25,000 रूपए , 01 वादी का आधार कार्ड  थाना खतौली  से बरामद किए गए।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...