गुरुवार, 25 जून 2020

बिजली गिरने से 45 बकरियों और 89 लोगों की मौत

पटना /लखनऊ. प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली ने तांडव मचाया. बाराबंकी, कुशीनगर और कानपुर देहात जिले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. साथ ही बिजली की चपेट में आने से कई मवेशियों की जान भी चली गई. बिहार में 80 लोग बिजली गिरने से मरे है। 


बाराबंकी जिले में बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जयसिंह पुरवा गांव में एक बच्चे और बुढगौरा गांव में एक शख्स की मौत हो गई. महमूद पुर और भिरया गांव में एक शख्स और एक युवती घायल हो गए.


कानपुर देहात जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 ग्रामीण घायल हो गए जबकि 45 बकरियों की मौत हो गई. घटना गजनेर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मन्ना पुरवा गांव की है. घटना में घायल 8 किसानों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसान सुरेंद्र ने बताया कि वह लोग सुबह अपनी बकरी को चराने खेत निकले थे, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई.


बिहार में आज गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है. सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई जहां पर 13 लोग मारे गए. जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...