MUZAFFARNAGAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
MUZAFFARNAGAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 जनवरी 2022

मंत्री कपिल व चार नामजद सहित 40 पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । बिना अनुमति सभा कर आचार संहिता उल्लंघन पर नगर विधायक व प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व चालीस अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर भूरा देव मन्दिर के पीछे कपिल देव अग्रवाल द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार वीडियो की जांच करने पर पता चला चला कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में सुंदर सोम निवासी रामलीला टिल्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, शेखर राजपूत व 40 अज्ञात व्यक्ति बिना इजाजत जनसभा कर रहे है। इस जनसभा की जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, जबकि जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। जिला प्रशासन से कोरोना कॉल में जनसभा पर रोक लगाई है। शहर कोतवाली में तैनात एसआई जोगेन्द्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला दर्ज कर लिया है।

जाट गूर्जर के झंझट में उलझी मीरापुर विधानसभा सीट

 


मुजफ्फरनगर। जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को लेकर जहां अभी तक असमंजस है वहीं दूसरी ओर भाजपा हाईकमान इस सीट से किसी भी कीमत पर जाट या गुर्जर प्रत्याशी को चुनाव लडाने की तैयारी कर रही है जिनमें मुख्यरूप से जोगेंद्र वर्मा, जानसठ चेयरमैन प्रविंदर भड़ाना एवं पुराने भाजपा नेता यशपाल पंवार के नाम चर्चा में हैं। इन तीनो के अलावा एक और अन्य प्रत्याशी संदीप गुर्जर को स्क्रीनिंग में शामिल किया गया है। देखा जाए तो दोनों ही प्रत्याशी अपने जातिगत गुर्जर मतदाताओं में काफी लोकप्रिय हैं। गौरतलब है कि यशपाल पवार 2007 में भी भाजपा से (मोरना) इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। हालांकि उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

जिले में आज बढ़ा कोविड-19 का ग्राफ, मिले 44 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । साउथ सिविल लाइन निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की 14 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा गुरुवार को कोरोना की आयी रिपोर्ट में 44 पॉजीटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला गौशाला नदी रोड में 3, लक्ष्मण विहा में 1, काशीराम कालोनी में 3, पे्रम विहार में 1, दक्षिणी सिविल लाइन में 1, अंसारी रोड पर 1, गांधी कालोनी में 9, मोहल्ला रामपुरी में 1, आनन्दपुरी में 2, रामलीला टिल्ला में 1, गांव उमरपुर में 1, जैननगर खतौली में 1, भनवाडा बुढाना में 1, सादपुर खतौली में 1, अलमासुपर में 2, सिसौली में1, नई मंडी में 1, दक्षिणी भोपा रोड में 2, सरवट गेट में 2, अग्रसैन विहार में 1, खेरखत्ती में 1, गांव लछेड़ा में 1, गांव सहावली में 1, गांव नरा में 1, अलीपुर अटेरना में 1, होली चौक में 1 व गांव पलडी में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को 22 संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 6032 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल में जनपद में कुल 342 एक्टिव केस है।


आज पॉजिटिव-- 44

-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -22

टोटल डिस्चार्ज- 6032

टोटल एक्टिव केस- 342

मिस्त्री के यहाँ क्राइम ब्रांच का छापा





 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर्य समाज रोड पर स्थित मोटरसाइकिल मिस्त्री के यहां क्राइम ब्रांच का छापा मौके से कई मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स ओर इंजन बरामद मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ क्राइम ब्रांच की टीम के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी संजीव कुमार मौजूद छापेमारी से बाजार में  हड़कंप मच गया l



 

सोमवार, 16 नवंबर 2020

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में जिला उपाध्यक्ष होंगे विकास कर्णवाल

मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने विकास कर्णवाल को जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है


प्रेस दिवस पर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई जनपद मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में प्रेस दिवस के अवसर पर एक बैठक का आयोजन शिव चौक स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पांचवे स्थापना दिवस पर संगठन को विस्तार देने के साथ पत्रकारों की समस्याओ के निराकरण एवं पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए संगठन सदैव अग्रणीय की भूमिका में रहा है। 


बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने किया। विवेक चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगा। जिलाध्यक्ष पूनम राजपूत ने सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया एवं पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, कोषाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला प्रवक्ता फरमान अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल, अमित कुमार, मनोज वर्मा, अरशद मंसूरी, जिला सचिव वसीम मंसूरी, मीडिया प्रभारी विक्की चावला, निखिल प्रधान आदि मौजूद रहे।


जाम और कई दिक्कतों के साथ जिले भर में बना भाई दूज का त्यौहार

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सहित देशभर में आज भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l बहनों ने मस्तक पर तिलक कर अपने भाई की लंबी आयु की मंगल कामना की l


वही भाइयों को आज बहनों के घर पहुंचने में जाम के साथ-साथ भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा l शहर के चारों ओर हाईवे पर पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई l भोपा गंग नहर, लालू खेड़ी चौक के साथ शहर की तमाम सड़कों पर पुलिस एवं जनता जाम से जूझती नजर आई l


हर्ष फायरिंग में युवक हुआ घायल

मुजफ्फरनगर । बीती रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक गोली लगने से घायल हो गया। 


अमन पुत्र असगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बीती रात के मामले से पुलिस अनजान बनी हुई है पर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दीप फर्नीचर के गोदाम में आग लग जाने से लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर l शहर के प्रसिद्ध फर्नीचर शोरूम के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया l 


मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सूज़डू में दीप फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया l ग्रामीणों ने जैसे ही आग की लपटें देखी तत्काल रुप से पुलिस को इसकी सूचना दी l पुलिस ने अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर बामुश्किल का मुखिया बताया जा रहा है l इस अग्निकांड में दीप फर्नीचर के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है l


भोपा थाना क्षेत्र में कार पेड़ से टकराई महिला सहित तीन अन्य घायल

मुजफ्फरनगर l भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराने पर महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-भोकरहेड़ी मार्ग पर भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई l जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l मार्ग में मौजूद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया l वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कार चालक कार के पेड़ से टकराने के बाद मौके से फरार हो गया l


खतौली थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार गंग नहर में गिरी

मुजफ्फरनगर l गंग नहर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई l गंग नहर में पानी ना होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ l 


मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गंग नहर पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई l बताया जा रहा है कि दिल्ली सवार चार लोग गंग नहर के रास्ते हरिद्वार जा रहे थे तभी अचानक कार के अनियंत्रित हो जाने पर कार गंग नहर में गिर गई l


रविवार, 15 नवंबर 2020

योगी आदित्यनाथ व त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुंचे केदारनाथ


देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखा। वे सांयकालीन पूजा-अर्चना में भी शामिल हुए।


रविवार को शाम 4.15 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। एमआई-17 हेलीपैड पर जिलाधिकारी मंजुल गोयल, एसपी नवनीत सिंह, देवस्थानम बोर्ड के बीडी सिंह, तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने दोनों अतिथियों की अगवानी की। मंदिर परिसर में भगवान नंदी की मूर्ति पर मत्था टेका। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उनकी यहां पहुंचने पर अगवानी की।



मुजफ्फरनगर में पटाखे जलाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर । पटाखों जलाने पर रोक के बावजूद शहर में दिवाली पर चारों तरफ रात्रि में पटाखे जलाए गए। शहर कोतवाली पुलिस ने शिवचौक व आसपास पटाखे जलाने वाले 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि पटाखे जलाने से उठे धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आयी है।


बढ़ते प्रदषूण के कारण एनजीटी ने यूपी के कई जनपदों समेत मुजफ्फरनगर जिले के एनसीआर में शामिल होने के कारण दीपावली पर पटाखे बेचने और जलाने के लिए प्रतिबंध लगाया था। एक्यूआई काफी बढ़ा हुआ होने के कारण यह नियम लागू किया गया। दीपावली से पूर्व पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश देकर विस्फोटक व अवैध पटाखों की खेप पकड़ी थी। इसके बावजूद दीपावली पर शहर में जबरदस्त आतिशबाजी की गयी। रात्रि में शहर कोतवाली पुलिस दालमंडी के आसपास गश्त कर रही थी। पुलिस का कहना है कि दालमंडी से शिवचौक के बीच आसमानी आतिशबाजी व राकेटों से आग के पंतगे निकल रहे थे, जो शिवचौक व आसपास की दुकान पर गिर रहे थे। पटाखों से उठ रहे धूएं के कारण बच्चो व बुजुर्गो को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। चौकी इंचार्ज खालापार नेत्रपाल शिवचौक पर पहुंचे तो पटाखे जला रहे 20 अज्ञात लोग पुलिस को देखकर भाग गए। जनपद में न्यायालय के आदेश पर पटाखों जलाने पर प्रतिबंध होने के कारण सभी अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।


पटाखे जलाते हुए छत से गिरकर बालक की मौत


मुजफ्फरनगर । शहर के मोहल्ला खादरवाला निवासी प्रदीप का दस वर्षीय बेटा लकी शनिवार रात छत पर पटाखे छुडा रहा था। अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वह मकान की छत से नीचे गिर गया। गंभीर रुप से घायल बच्चे को परिवार के लोग उपचार के लिए भोपा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे रैफर कर दिया। गंभीर घायल बच्चे को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल में आ गए, जहां डाक्टरों ने लकी को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में दीपावली की खुशी कोहराम में बदल गई। परिवार के लोग बच्चे को लेकर वापस घर लौट गए। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


मीरापुर के पास सडक हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में बाइकों की आमने -सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। 


थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव टंढेड़ा निवासी 40 वर्षीय कामिल पुत्र नुसरत अपने 13 वर्षीय पुत्र आरिफ को बाइक द्वारा मीरापुर में चिकित्सक के पास इलाज कराने ले गया था। इलाज कराकर वापस लौटते समय जैसे ही वह मीरापुर थाने के गाँव सिकन्दरपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़न्त हो गयी जिसमे पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायलों को जानसठ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां नुसरत को मृत घोषित कर दिया गया।


लेह में तैनात जिले के जवान का निधन

मुजफ्फरनगर । कुटबा निवासी सेना के जवान का लेह में निधन हो गया। वे अस्वस्थ चल रहे थे। 


मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबा गांव निवासी उदयवीर सिंह के छोटे पुत्र अनिल का इंफेक्शन और बाद में फेफड़ों में पानी भरने से निधन हो गया। वह ले स्थित मिलिट्री अस्पताल में कई दिनों से भर्ती थे।


मौसम खराब होने के चलते उनके पार्थिव शरीर को आज फ्लाइट/हेलीकॉप्टर से लेह से ही नही लाया जा सका।


चौधरी उदयवीर सिंह के तीन पुत्रों में से 2 पुत्र फौज में थे, जिनमें से छोटे पुत्र 38 वर्षीय अनिल का बिगड़े मौसम में फेफड़ों में पानी भरने के चलते निधन हो गया। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान बिगड़े मौसम से हालत बिगड़ने पर हुए अनिल के निधन पर गांव वासियों ने उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है।


जिले में फिर धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 15-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 15


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -35


टोटल डिस्चार्ज- 5916


टोटल एक्टिव केस- 317


एक माह बाद गंग नहर में छोडा गया पानी

मुज़फ्फरनगर। दशहरे पर हुई गंग नहर में बन्दी के बाद पानी छोड़ दिया गया। 


आज सुबह 3 बजे हरिद्वार के भीमगोडा बैराज से नहर में पानी छोड़ दिया गया है। आज रात लगभग 10 बजे तक भोपा नहर में पानी पहुँचने की सूचना है। 


वरिष्ठ भाजपा नेता पं श्री भगवान शर्मा ने बचन सिंह कालोनी में कई गोवर्धन पूजा संपन्न


मुजफ्फरनगर l मौहल्ला बचनसिंह कालोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर आज गोवर्धन पूजा कराई गई। हर वर्ष की भांति इस बार भी गोवर्धन की सार्वजनिक पूजा की गई, जिसमें सभी गांववासियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर पंडित रामचंद्र मिश्रा ने गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा अर्चना सम्पन्न करायी। इस मौके वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, सरवट की प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख के के शर्मा, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, भंवर सिंह, चन्द्रशेखर शर्मा, विनोद शर्मा, संजीव तोमर, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट, मा. नीरज त्यागी, दिनेश शर्मा, दिनेश गोयल, ब्रहमपाल सिंह, पी के शर्मा, मा. हरपाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा राजेंद्र धीमान आदि मुख्य रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर अन्नकुट्ट का प्रसाद भी वितरित किया गया।


अग्रसेन वैश्य उत्थान समिति ने किया अन्नकूट का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के द्वारा अर्पण बंकेट हॉल मै भगवान गोवर्धन महाराज की पूजा कर अन्नकूट का आयोजन किया गया ।


जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल ने की कार्यकर्म का संचालन संयुक्त रूप से प्रदेश महामंत्री आलोक अग्रवाल और जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एड., पूर्व विधायक अशोक कनसल , भाजपा नेता संजय अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मित्तल , पूर्व प्रधानाचार्य एस के गुप्ता रहे सबने सर्वप्रथम भगवान गोवर्धन महाराज की आरती की फिर भोग लगाया और महाराजा अग्रसेन जी महाराज जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रजवल्लित किया।


सभी मुख्य अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर प्रकाश डाला भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत महाराज की सहायता से कैसे भगवान इन्द्र का घमंड का दमन किया था इस बारे मै सबको बताया ओर सोसायटी के द्वारा इस प्रकार के लिए किए गए सामाजिक कार्यों के लिए ओर अन्नकूट के इस प्रयास के लिए पूरी कमेटी को बहुत बहुत बधाई दी। कार्ययक्र के मुख्य आयोजक राजीव गोयल, आलोक अग्रवाल, शलभ गुप्ता एड, विकास अग्रवाल, अनुज गुप्ता ने सभी आने वालो का माला पहना कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।


अंत मै सभी ने प्रसाद का आनंद लिया ।


कार्यक्रम मै मुख्य रूप से राजीव गोयल,आलोक अग्रवाल,शलभ गुप्ता एड,अशोक अग्रवाल,विकास अग्रवाल, रिपुदमन गुप्ता, प्रभात भूषण गुप्ता, विनय मोहन अग्रवाल, आर डी अग्रवाल, अनुज गुप्ता, अमित गुप्ता एडवोकेट, पवन पूनम अग्रवाल , रीटा गोयल गुप्ता, अनीता राजवंशी, रचित गोयल, अपर्णा अग्रवाल, आदर्श सिंघल, अनिकेत , गर्व गोयल, कीर्ति भूषण, श्रवण अग्रवाल, अम्बरीष गोयल, सुदेश गोयल, पंकज, विजय, करण, अनुज सिंघल, मुकेश प्रधान, विजय गर्ग , उषा देवी, विकास अग्रवाल, शिवांशु, हर्षवर्धन, जनार्दन स्वरूप, अरविंद गोयल आदि मौजूद रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...