REGIONAL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
REGIONAL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 नवंबर 2020

शामली के गांव में खेत से मिले सोने चांदी के सिक्के

शामली। खेडी खुशनाम गांव में खेत से खुदाई के दौरान सोने व चांदी के सिक्के निकलने के बाद खजाना निकलने की सूचना से लोगों की भीड जमा हो गई। सड़क पर मिट्टी के साथ कुछ लोगों ने सोने-चांदी के पुराने सिक्को को पड़ा देखा तो खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गइ। इसके बाद लोगों ने खेत में फावड़े से मिट्टी की खुदाई की तो बताया जाता है कि उनके हाथ भी कुछ सिक्के लगे। चर्चा यह है कि रात में खुदाई के दौरान खेत मालिक और वहां काम कर रहे मजदूरों को दो से ढाई किलो तक वजन के सोने और चांदी के पुराने सिक्के मिले थे। बताया गया है कि खेत से निकले यह सोने और चांदी के सिक्के मुगलकालीन है। गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ की इस दौरान खेत मालिक मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने खजाना मिलने की बात से इनकार कर दिया।


रविवार, 15 नवंबर 2020

बारिश से धुला प्रदूषण, ठंड ने दी दस्तक

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के साथ हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में आज बारिश के बाद मौसम ने करवट ली। कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इस बारिश से न सिर्फ वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी बल्कि ठंड भी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया था। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 15 और 16 नवंबर को बारिश हो सकती है और ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। जबकि शाम होते-होते दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने से ठंड ने दस्‍तक दे दी है। 


बहरहाल, दिल्‍ली के कई इलाकों में हल्‍की बारिश ने लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने का काम किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई।


गंगोत्री धाम के कपाट बंद


देहरादून। गंगोत्री धाम के कपाट रविवार को अन्नकूट पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ 12:15 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखबा) के लिए रवाना हुई। डोली सोमवार को मुखबा पहुंचेगी।


जिसके बाद श्रद्धालु अब आगामी छह माह तक मुखीमठ (मुखबा) में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी सुबह 8:30 पर शुरू हुई। सर्व प्रथम उदय बेला पर मां गंगा के मुकुट को उतारा गया।


इस बीच श्रद्धालुओं ने मां के भोग मूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद अमृत बेला, स्वाती नक्षत्र प्रीतियोग शुभ लग्न पर ठीक 12:15 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गए।


इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने विशेष पूजा व गंगा लहरी का पाठ किया। डोली में सवार होकर गंगा की भोगमूर्ति जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकली तो पूरा माहौल भक्ति रस में डूब गया।


शनिवार, 14 नवंबर 2020

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार से कोरोना काल में बंद सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी किया है। सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार (16 नवंबर) से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। 


आदेश के अनुसार, मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जाएंगे लेकिन मास्क हर हाल में पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना नियम का पालन करना होगा क्योंकि अगर एक भी कोरोना मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क घूमता है तो वो कम से कम 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। कुछ दिनों पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए थे कि दीवाली के बाद राज्य में धार्मिक स्थलों को दोबारा से खोल दिए जाएंगे।


बुधवार, 11 नवंबर 2020

फिर चौथी बार नितीश के हवाले बिहार


पटना। आखिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने बिहार में बहुमत हासिल कर लिया। सत्तारूढ़ गठबंधन यानी एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि राजद महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। इसके साथ की नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है। हालांकि इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है। जदयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं। उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था।


राजद सिंगल लार्जेस्ट पार्टी


इस बार राजद 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी है। मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भाजपा को 16 घंटे चली मतों की गणना के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला। जदयू को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लोजपा को एक सीट पर जीत मिली, लेकिन उसने कम से कम 30 सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाया।


भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं। विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें और लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है।


शनिवार, 7 नवंबर 2020

बिहार भी एनडीए के हाथ से खिसका!

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार तेजस्वी यादव की आंधी चलती हुई दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, महागठबंधन बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 तक सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमट सकता है यानी नीतीश कुमार की सत्ता से विदाई होते दिख रही है.



*बिहार चुनाव का एग्जिट पोल.* 


 


ABP-CVoter


NDA 104-128


MGB 108-131


LJP 1-3


Others 4-8


 


AajTak-Axis


NDA 69-91


MGB 139-161


LJP 3-5


Oth 6-9


 


NewsX-dvresearch


NDA: 110-117


MGB 108-123


LJP 4-10


Oth 8-23


 


CNN News18-Todays Chanakya


NDA 55


MGB 180


Oth 8


 


Republic TV


NDA 91-117


MGB 118-138


LJP 5-8


Oth 3-6


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

दिल्ली में कोरोना का कोहराम 24 घंटे में 66 मौत और 67 हजार नये संक्रमित


 


नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में रफ्तार पकड़ने के साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।


गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 6700 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 4.16 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,700 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 38 हजार से अधिक हो गई है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  6,715 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या  4,16,653 हो गई है। आज दिल्ली में 5,289 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए।


दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया


नई दिल्ली। बेकाबू होते कोरोना और प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई है। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पतालों में आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने और दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने और पटाखे बैन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए।


केजरीवाल ने आज कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है। इसके चलते उन्होंने इस बार भी लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और 'आप' सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 


उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है।ऐसे में अगर  हम इस दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों के साथ खेल रहे हैं।


चरथावल जिला पंचायत सदस्य की कार में पकडे चालीस लाख, दो युवक हिरासत में

शामली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात एक स्काॅर्पियो गाड़ी में सवार दो युवकों को लाखों रुपए की नगदी के साथ हिरासत में लिया। गाडी मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य की बताई गई है। सूचना के बाद आज आयकर विभाग की टीम जांच के लिए यहां पहुंच गई। धनराशि को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। 


पुलिस के अनुसार गत रात्रि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक एसपी नित्यानंद राय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के चलते सीओ सिटी प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह चेकिंग अभियान पर थे। बताया गया है कि धीमानपुरा फाटक के पास एक स्काॅर्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी में रखे एक बैग से 40 लाख रुपए की नगदी मिली। पुलिस ने गाड़ी समेत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके नाम रिहान और मुजम्मिल बताए गए हैं। बताया गया है कि पकडी गई कार मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य सलीम की है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को सूचना दी तो आज टीम यहां पहुंच गई और युवकों से पूछताछ की। उक्त धनराशि कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।


करवा चौथ पर जहरीली शराब ने उजाड़ा 24 सुहागिनों का सुहाग


सोनीपत। करवा चौथ के मौके पर जहरीली शराब ने 24 मांगों का सुहाग उजाड़ दिया। बड़ी तादाद में मौत के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जागे और एसपी और डीसी ने सीएमओ को साथ लेकर स्वयं जांच शुरू करा दी है। उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों ने अस्पतालों से लेकर मृतकों के घर तक पहुंचकर जानकारी जुटाई है। अवैध रूप से बिकने वाली शराब का सेवन न करने और घरों में रखी शराब को पुलिस को देने को कहा है। अधिकारियों को एक मृतक के घर से अवैध शराब की पी गई बोतल मिली है।


सूत्रों के अनुसार 24 मौतों में से कई की मौत शराब पीने के बाद होने का पता लगते ही डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सीएमओ के साथ एक निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां पर शराब पीने के बाद बीमार हुए महेंद्र सिंह की हालत की जानकारी ली। महेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध रूप से खरीदी शराब के सेवन के बाद सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेंद्र ने अधिकारियों को बताया कि शराब पीते ही छाती में तेज दर्द हुआ था। अफसरों ने हनुमान कालोनी में किराए पर रहने वाले मृतक मनोज के घर की जांच की तो वहां देसी शराब की खाली बोतल मिली। जिसकी जांच कराई जा रही है। वहीं सीएमओ जसवंत सिंह पुनिया ने बताया कि शराब में मिथाइल पैराथिआन की मिलावट होती है। कोई भी आपात स्थिति होने पर निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं।


अवैध रूप से शराब खरीदकर नहीं पीने का किया एलान प्रशासन ने कालोनियों में एलान कराया है कि कोई भी व्यक्ति अधिकृत ठेकों के अलावा अन्य कहीं से शराब खरीद पा पीए। किसी ने अवैध रूप से बिकने वाली शराब खरीदी हो तो उसको भी पुलिस को सौंप दे। जिससे उसकी जांच कराई जा सके। वहीं सीआईए व पुलिस ने छापामारी की है। इंडियन कालोनी में रहने वाले राजू ने पेट्रोल पंप के सामने से अवैध ठिकाने से शराब खरीदी थी। वह आधी शराब पीने के बाद ही पेट दर्द से चिल्लाने लगा। राजू के पिता हंस कुमार ने बताया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजू के भाई संजय ने बोतल में बची हुई शराब पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने उसको जांच के लिए भेज दिया है।


इंडियन कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, मयूर विहार में लगातार मौत होने के पुलिस व आबकारी विभाग की चौकसी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोगों की जान जाने के बाद पुलिस ने बुधवार को अवैध खुर्दों पर छापा मारा। शराब के अवैध खुर्दे में सोफे के अंदर से सीआईए ने शराब बरामद की। बुधवार को भी मरने वालों में इंडियन कालोनी के छोटू, शास्त्री कालोनी के संदीप व रणबीर, रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान निवासी मयूर विहार बलजीत, श्यामनगर के मुकेश व रघुवीर, हनुमान नगर के मनोज शामिल हैं।


बुधवार, 4 नवंबर 2020

चपरासी पद पर स्नातक की नियुक्ति रद्द

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बैंक चपरासी को नौकरी से हटाने के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि चपरासी पद पर नियुक्ति के लिए स्नातक होना अनिवार्य योग्यता से अधिक है। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने याचिकाकर्ता अमित कुमार दास की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने यह दलील मानने से इनकार कर दिया कि ज्यादा शैक्षणिक योग्यता किसी व्यक्ति को अयोग्य ठहराने का आधार नहीं हो सकती। मामला उडीसा का है। 


रविवार, 1 नवंबर 2020

निकिता तोमर हत्याकांड पर महापंचायत के दौरान बवाल, लाठीचार्ज

वल्लभगढ । फरीदाबाद में छात्रा निकिता की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर हुई महापंचायत के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़ के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। 



बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में रविवार को सर्व समाज की पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान अचानक भाड बेकाबू हो गई है। युवाओं ने बल्लभगढ़ के पास हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम करने वाले युवाओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद होटल के लोगों  ने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास लेकिन भीड़ नहीं माना और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं खदेड़ा। हालात तनावपूर्ण हैं।


शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शामली। कैराना से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नाहिद हसन पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है। मामले में विधायक के समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 


गत दिवस सपा विधायक नाहिद हसन अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे थे। यहां सपा विधायक नाहिद हसन ने कैराना कोतवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नाहिद हसन एक मारपीट के मामले में पैरवी करने कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित को ही थाने में बिठा लेने का आरोप लगाया। इस दौरान नाहिद हसन पुलिसकर्मियों पर काफी खफा दिखाई दिए। शामली के एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि कैराना के क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ थाने पर आए। इन्होंने मौके पर उपस्थिति पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर प्रभारी पर अनाप-शनाप आरोप लगाए और हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। उन्होंने कोविड के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया, इसे लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

त्रिवेंद्र रावत की सीबाईआई जांच के आदेश पर सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक


देहरादून। सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खघ्लिाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई और दो पत्रकारों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब देने को भी कहा है। सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाए जाने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और कांग्रेस के साथ ही वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को कठघरे में खड़ा किया है। 
सीएम त्रिवेंद्र मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद बीजेपी ने न सिर्फ कांग्रेस बल्कि वकील कपिल सिब्बल को भी कठघरे में खड़ा किया है। उत्तराखंड बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने उतावलापन दिखाया उससे साबित होता है कि शिकायतकर्ता उमेश शर्मा और कांग्रेस ने एक साजिश के तहत सीएम की छवि खराब करने के लिए इस आपराधिक षड़यंत्र को अंजाम दिया।


पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से कांग्रेस के सरधना नगर अध्यक्ष समेत दो की मौत

मेरठ। जिले के सरधना में रहने वाले कांग्रेस के नगर अध्यक्ष के घर में गुरुवार की सुबह अवैध पटाखा फैैक्ट्री में विस्फोट के साथ रसोई में रखा सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई। जिससे नगर अध्यक्ष तथा एक अन्य व्यक्ति समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में इस मकान के साथ आसपास के तमाम मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दर्जनोें लोग घायल हुए हैं। मकान की छत उड़ने से आसपास के घरों तक मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के बाद पुलिस और क्षेत्र के सभी लोग मौके पर पहुंच गए। इलाके में अफरा तफरी मच गई। बचाव कार्य में लगे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि सरधना के रहने वाले कांग्रेस के नगर अध्यक्ष आकिल खान के घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके के साथ रसोई में रखा गैंस भी फट गया। करीब साढ़े नौ बजे हुए इस धमाके से मकान की छत उड़ गई। मलबा आसपास के घरों तक पहुंचा। हादसे में आसिम की मौके पर ही मौत हो गई आसिम खान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष थे। जबकि पडौस के एक व्यक्ति कासिम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके अलावा भी परिवार के सात सदस्य घायल है। अभी भी मलबे से परिवार के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।


बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

गोशाला में 70 गायों की मौत, 30 की हालत नाजुक 



पंचकूला। एमडीसी में श्री माता मनसा देवी में स्थित माता मनसा देवी गोधाम गोशाला में अचानक 70 गायों की मौत हो गई। करीब 30 गायों का उपचार किया जा रहा है।  मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा टीम का मानना है कि फूड प्वाइजनिंग  के कारण गौशाला की गाय, बछड़े और बैलों की मौत हुई है। सभी गायों के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। पशु चिकित्सक टीम द्वारा मौके से गायों को दिए जाने वाले चारे के सैंपल व मृत गायों के सैंपल लिए हैं।
 प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चारे में जहरीले पदार्थ का अंश मिला होने के कारण पशुओं की जान गई है। उधर, पूरे मामले में पंचकूला नगर निगम के एस्टेट आॅफिसर जनरैल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसानों द्वारा खेतों में कीटनाशक दवाइयों का उपयोग किया जाता है। गोशाला प्रबंधन ने हाल ही में पशुओं के लिए बड़ी मात्रा में चारा खरीद कर स्टोर किया था।


मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

हरियाणा के निकिता हत्याकांड में बढ़ा बवाल, परिजनों ने किया हाईवे जाम

फरीदाबाद l निकिता हत्याकांड को लेकर फरीदाबाद में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। छात्रा की हत्या से नाराज परिजनों और स्थानीय लोग बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। मृतका के परिवार का आरोप है कि इस मामले में लड़की हिंदू होने के चलते पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, अगर लड़की किसी दूसरे समुदाय की होती तो आज स्थिति दूसरी होती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस हमें न्याय नहीं दे सकती है, हमें साफ बता दे हम स्वयं न्याय करेंगे।  


जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद से पलवल और मेवात तक सोमवार रात में पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। क्राइम ब्रांच ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान तौसिफ निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला नूंह को भी अभी-अभी उसके गांव से हिरासत में लिया गया है।


मामला बल्लभगढ़ एरिया का है। 26 अक्टूबर 2020 को मृतक लड़की निकिता के भाई नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम 4:00 बजे के आसपास उसकी 20 वर्षीय बहन अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली थी, थोड़ी दूर चलने पर आरोपी ने लड़की को जबर्दस्ती अपनी गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया, लड़की द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसे गोली मारकर अपने एक अन्य साथी सहित कार में फरार हो गया था। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


यह घटना पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। जिस पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा जिला फरीदाबाद से पलवल एवं नूंह तक चलाए गए 5 घंटे के ऑपरेशन के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया।


पुलिस कमिश्नर ओ.पी. सिंह ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद से वारदात को अंजाम देकर पलवल होते हुए जिला नूहं चला गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2018 में भी लड़की का अपहरण किया था, जिस पर थाना सिटी बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।


फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा मुख्य आरोपी


गिरफ्तार आरोपी तौसिफ की उम्र 21 वर्ष है, आरोपी फिजियो थेरेपिस्ट का कोर्स कर रहा है जोकि थर्ड ईयर में है। वारदात में शामिल दूसरा आरोपी रेहान निवासी रेवासन जिला नूंह का रहने वाला है और वह तौसिफ का दोस्त है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के दोस्त रेहान को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


एसआईटी गठित


पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में जांच के लिए एसआईटी टीम भी गठित की गई है, जिसका इंचार्ज राजपत्रित अधिकारी होगा। पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। आरोपी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य कई तरह के सबूत पुलिस के पास हैं जिनके आधार पर कोर्ट में अच्छी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार, गाड़ी इत्यादि बरामद की जाएगी और वारदात के कारण के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।


हरियाणा के बल्लभगढ़ में एकतरफा प्यार में धर्म परिवर्तन न करने पर गई निकिता की जान.मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

फरीदाबाद l कॉलेज छात्रा निकिता हत्याकांड कथिततौर पर एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। हत्या का आरोपी लड़का तौसिफ अलग धर्म से संबंध रखता था। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बेटी को परेशान किए जाने के संबंध में कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसका नतीजा यह हुआ कि आरोपी ने उनकी बेटी की जान ले ली।


छात्रा की हत्या से नाराज परिजनों और स्थानीय लोग बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। मृतका के परिवार का आरोप है कि इस मामले में लड़की हिंदू होने के चलते पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है, अगर लड़की किसी दूसरे समुदाय की होती तो आज स्थिति दूसरी होती। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस हमें न्याय नहीं दे सकती है, हमें साफ बता दे हम स्वयं न्याय करेंगे।  फरीदाबाद से पलवल और मेवात तक सोमवार रात में पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने बल्लभगढ़ एरिया में गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान तौसिफ निवासी कबीर नगर, सोहना, गुरुग्राम के रूप में हुई है। दूसरे आरोपी रेहान निवासी रीवासन जिला नूंह को भी उसके गांव से हिरासत में लिया गया है।



 


फरीदाबाद में अग्रवाल कॉलेज से परीक्षा देकर निकली छात्रा की सोमवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि हत्या का आरोपी तौसीफ उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। सोमवार को उसने निकिता को अगवा करने की कोशिश की थी, ऐसा करने में असफल रहने के बाद उसने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक, आरोपी ने पहले भी उनकी बेटी का अपहरण किया था। इस मामले में उन्होंने मामला भी दर्ज कराया था। मगर लोक-लाज के चलते उन्होंने इस मामले में समझौता कर लिया था। परिवार का आरोप है कि अब युवक ने उनकी बेटी की जान ले ली। आरोपी तौसिफ, गुरुग्राम के सोहना का रहने वाला है। वहीं, दूसरा आरोपी नूंह का रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। निकिता हत्याकांड के बाद परिजनों को शांत कराने में मंगलवार को पुलिस के पसीने छूटे रहे। सोहना रोड पर जाम के अलावा मृतका के परिजनों ने बीके चौक पर भी जाम लगा दिया।  इससे शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई गई। हालांकि, पुलिस ने जाम के चलते वाहनों को पहले ही डायवर्ट करवा दिया था। अभी तक परिजनों ने लड़की के शव को बीके अस्पताल से नहीं लिया है। मृतक के परिजन हत्यारों को फांसी देने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़े हैं। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात  हैं। 


सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

लद्दाख के चुनावों में भाजपा को मिला बहुमत

लेह। लद्दाख के स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटें जीती हैं वहीं कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आई हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी इन चुनावों में जीत हासिल की है। एलएएचडीसी की 26 सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी को बहुमत मिला है। बता दें पिछले साल इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद पहली लोकतांत्रिक कवायद रही। 


बीजेपी की इस जीत पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है। नड्डा ने ट्वीट किया कि लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद में भाजपा की जीत, लेह चुनाव ऐतिहासिक है; 26 में से 15 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। मैं जाम्यांग शेरिंग नामग्याल, लद्दाख के लोगों और बीजेपी की लद्दाख इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।


रविवार, 25 अक्तूबर 2020

अगले माह बंद होंगे गंगोत्री और बद्री केदार के कपाट


 


देहरादून । विजयदशमी के पावन पर्व पर बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और समय तय कर दिया गया। गंगोत्री मंदिर के कपाट अन्नकूट के पावन पर्व पर 15 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। दशहरा के पावन पर्व पर मंदिर समिति की बैठक में गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद करने का मुहूर्त तय किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल एवं सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे मां गंगा की डोली मुखबा के लिए रवाना होगी तथा भैया दूज के पावन पर्व पर 16 नवंबर को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में मां गंगा की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। वहीं, आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने का समय भी तय किया जाएगा।


यमुनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत लग्न पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। मंदिर समिति के प्रवक्ता बागेश्वर उनियाल ने बताया कि इससे पूर्व माँ यमुना के मायके खरशाली गाँव से शनिदेव की डोली साढे सात बजे अपनी बहिन यमुना की डोली को लेने यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी।  


बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...