SAHARANPUR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SAHARANPUR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

ए.वी.राजमौलि ने मण्डलायुक्त का कार्यभार संभाला


सहारनपुर। 2003 बैच के आई.ए.एस अधिकारी ए.वी.राजमौलि ने आज सहारनपुर के मण्डलायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा फोकस शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को पूरी गति से आमजन तक पहुंचाना तथा विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पायेदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है।
ए.वी. राजामौली ने आज मण्डलायुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप में पूरा कराया जायेंगा।


रविवार, 8 नवंबर 2020

देवबंद के पास कार में आग, बाल बाल बचा मुजफ्फरनगर का युवक

सहारनपुर । थाना देवबंद क्षेत्र में मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे पर साईं धाम के पास देर रात अचानक स्विफ्ट कार में आग लग गई ओर देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया, मौका पाकर कार चालक कार से निकल गया जिससे कोई जन हानि नही हुई। कार चालक राजकुमार निवासी मुजफ्फरनगर  किसी कार्य से देहरादून से वापस आ रहा था।


सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से फैली सनसनी

 


सहारनपुर। शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में मची अफरा तफरी क्षेत्रवासियों की सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली देहात पुलिस शव को कब्जे में लेकर के जांच में जुटी हुई है लेकिन सोचने का विषय यह है कि आखिर इन गर्भ के हत्यारों के साथ कब निपटे गा कानून सख्ती से आखिर कब गर्व के हत्यारे होंगे सलाखों के पीछे आपको बता दें की गर्भ के हत्यारों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है कहीं ना कहीं आए दिन नवजात शिशु का सव कूड़ेदान में पड़ा मिलता है कई बार तो कुत्ते भी नवजात के शव को घसीटते नजर आए लेकिन फिर भी गर्भ के हत्यारे अभी तक के रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।


सहारनपुर में हो रहे विश्वविद्यालय के निर्माण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : अखिलेश सिंह

टीआर ब्यूरो सहारनपुर। डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि सीएम की घोषणाओं पर समय से कार्य न करने वाले विभागों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। स्टेट यूनिवसिर्टी के निमार्ण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। सीएम की घोषणाओं वाले विकास कायोंर् प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करें। समय पर कायों का पूरा नहीं किया गया तो संस्थाओं को काली सूची में डाला जायेंगा।


शनिवार को तहसील सदर सभागार में विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक में डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि विकास के लिए की गयी घोषणाओं को समय से पूरा किया जाए। विधान सभा क्षेत्र रामपुर मनिहारान में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना के बारे में बताया गया कि कार्य शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये कि कार्य में किसी प्रकार की ढिलायी न बरती जाये।


उन्होंने कहा कि श्री त्रिपुर बाला सुन्दरी देवी मन्दिर, देवबन्द के सौन्दर्यीकरण के संबंध में निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह समिति का दी जाए विधानसभा क्षेत्र देवबन्द में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण में विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि बाउण्ड्री वाल का कार्य शुरू कर दिया गया है। विधान सभा क्षेत्र देवबन्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के संबंध में उप्र आवास एवं विकास परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील देवबन्द में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए भूति स्थानान्तरण का मामला अभी शासन स्तर पर लम्बित है। विधान सभा क्षेत्र नकुड में पर्यटन स्थल के विकास की स्वीकृत लागत के सापेक्ष 44 लाख रूपये प्राप्त हुए है जिसमें से 30 लाख रूपये व्यय किये जा चुके है। कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। । बैठक में सीडीओ प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव मौजूद रहे।


रविवार, 1 नवंबर 2020

सहारनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद की याद में ताज़ियत कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।


सहारनपुर l देहात विधानसभा के ग्राम घाना खण्डी में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद साहब की याद में ताज़ियत कार्यक्रम का आयोजन डॉ रागिब अंजुम, हाजी इदरीस मालिक और गौरव रोर ने किया कार्यक्रम में मौलवी ज़हूर अहमद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद, गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, शाजान मसूद, पूर्व मंत्री शायान मसूद, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, संजय गर्ग नगर विधायक,मसूद अख्तर, विधायक, नरेश सैनी विधायक, माजिद अली चेयरमैन, पूर्व विधायक उमर अली खान, अफ्फान मसूद, डॉ अदनाहन मसूद, लियाक़त अली पूर्व मंत्री, लोकेश भाटी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा, मज़ाहिर राणा, शशि वालिया, योगेश दहिया, सन्दीप वर्मा, नाथीराम कम्बोज, विवेकाकान्त चेयरमैन, मनीष अरोरा, चौधरी अब्दुल वाहिद, हाजी इदरीस मलिक, जी कैसर सलीम जिलाध्यक्ष रालोद, चौधरी अयूब अली पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद, आज़म शाह, चौधरी धीर सिंह, वरुण शर्मा अध्यक्ष महानगर कांग्रेस, मुज़फ्फर अली जिलाध्यक्ष कांग्रेस, नितिन यादव ज़िला पंचायत सदस्य, रमेश पंवार विधानसभा अध्यक्ष देवबन्द, रागिब अली विधानसभा अध्यक्ष बेहट सपा, इनाम शाकिर चेयरमैन राव जमशेद पाली, आज़ाद प्रधान, यूनुस प्रधान, अब्दुल गफूर,इंतेखाब आज़ाद एडवोकेट, विनोद शर्मा,, मियां बबलू ज़ैदी ने आदि ने नम आंखों से नज़राने अकीदत पेश की।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


इस कार्यक्रम में मेहरबान मुखीया, इसरार प्रमुख, हाजी रिज़वान, इनाम प्रधान, डॉ अब्दुल माजिद, बबलू भैया, अलालुद्दीन मलिक पिकी,


राव कासिम, फैज़ान अंसारी नानका, मिंटू वालिया, ईरफान कुरेशी प्रधान, शाहिद घोघरेकी, राव मेहताब प्रधान, पदम् सिंह प्रमुख, गौरव रोर, दिनेश अवाना,राव जहांगीर राणा, दिलशेर राणा, क़य्यूम अली, चौधरी शैलेश प्रधान, फुरकान थापुल, हाजी तौसीफ मलिक,शमशुल हसन काला, अमज़द प्रधान,चौधरी करण सिंह, पप्पू प्रधान, धनीराम तिरपडी, मतिश्वर चाँदना, आज़म प्रधान, शमशाद तल्हेड़ी, इकराम प्रधान, काला खेड़ा मुगल, नसीम अहमद, गुलज़ार अहमद, शहंशाह कुरैशी, शहज़ाद अहमद गागलहेड़ी, सय्यद हारिस, रिसालत चहरोली, उस्मान बैलड़ा, शहज़ाद इदरीसी, अंकुश चौधरी, चौधरी सूरजमल, मंज़ूर प्रधान, बिट्टू चौधरी नवादा, मोहम्मद काशिफ, मौलाना मुकरर्म, राव अहमद देवबन्द, गुलफाम अंसारी, इरशाद चौधरी, सचिन वर्मा, कामयाब प्रधान, शाहजमाँ प्रधान, शाहनवाज सिद्दीकी, नदीम सभासद, अय्यूब अध्यक्ष, लियाक़त अली, मुस्तकीम अंग्रेज़, महबूब एडवोकेट, मुस्सरत आज़म खान, इसहाक प्रधान चोरा,जावेद साबिरी, साजिद नम्बरदार, शौकत प्रधान, क़य्यूम गट्टू, मुर्तजा प्रधान, जब्बार प्रधान नगराजपुर, नसीम अली, वसीम राजा, राव फारुख बनहेड़ा, शफीक अंसारी, फुरकान अली खान,ओरंगजेब खान, मसरूर बैलड़ा, क़य्यूम प्रधान वाजिदपुर, चौटन प्रधान, मुन्नू खान, आलम अली, पेरवेज़ पप्पू, वसीम अहमद महीपुरा,नितेश मुंडीखेड़ा, गौरव कल्लरपुर, आबिद मुखिया, अंकित जंदहेडा, नबील उस्मानी, सुफियान सिद्दीकी, इमरान पिकी, अशरफ खजूरी, सरफराज़ कुसानी, विकास प्रधान सिडकी, ताहिर प्रधान सरकडी खुमार,जावेद हसन बिट्टू त्यागी, कलीम चौधरी, शाहनवाज सकलापुरी, मरगूब अली, महफूज़ देवली, जाबिर शिवदासपुर, विशाल मेहरा, विशु पण्डित, राव शुऐब, मिर्ज़ा शम्मी लखनोती, नुनाबड़ी, आज़म खान नेता, शमशाद बिजोपुरा, मुंतज़र सरकडी, शमीम मलिक नवादा, राव मुद्दसिर धंतोली, खुर्रम हाशमी, सऊद हरोरा सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में देवबंद के उलेमाओं ने फ्रांस के उत्पादकों के बहिष्कार की घोषणा की

सहारनपुर। फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर देवबन्दी उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर की है। ऐलान किया है कि फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार किया। देवबंद में जुमा की नमाज़ के बाद मोहल्ला बड़ज़िया उलहक पर जलसे का आयोजन किया गया। सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति के फोटो लगाए गए। उन पर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही फ्रांस के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की घोषणा।


सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में तीन दिन बिजली रहेगी गायब

सहारनपुर । जनपद वासियों के लिए परेशान करने वाली खबर है. 31 अक्टूबर, 2 और 4 नवंबर 2020 को जिले भर में 400 के. वी. विद्युत उपकेंद्र पीजीसीआईएल द्वारा पोषित जिले के सभी 220kv लाइनों की बत्ती गुल रहेगी. हालांकि इस समस्या से बचने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से बिजली लेने की कोशिश की जा रही है। 


जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह के मुताबिक एनआरएलडीसी शट डाउन के अनुमोदन के बाद 400 केवी विद्युत उपकेंद्र पीजीसीआईएल के पोषित सभी 220kv लाइनों जैसे केवी उपकेंद्र सहारनपुर, सरसावा, बेहट और 132 केवी उपकेंद्र गागलहेड़ी, छुटमलपुर, अंबाला रोड प्रथम और द्वितीय, कोढ़ा एवं नकुड क्षेत्र के सप्लाई बाधित रहेगी.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक


31 अक्टूबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक.


2 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और


4 नवंबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि तीनों तिथियों में बिजली आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड राज्य से सौ से डेढ़ सौ मेगा वाट पावर 220kv सहारनपुर-खोदरी व 220 केवी सरसावा खोदरी पारेषण लाइनों के द्वारा बिजली लेने की कोशिश कर रहा है. जिससे शहरी क्षेत्र और जनपद की जरूरी सेवाओं में विद्युत आपूर्ति कराई जा सके.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने विद्युत आपूर्ति में होने वाली बाधा के लिए जनता से सहयोग करने का आह्वान किया है. उन्होंने जनता से धैर्य बनाए रखने और विद्युत विभाग का सहयोग देने की अपील की है.


खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, दो मरे


सहारनपुर । मुजफ्फरनगर हाईवे पर नागल थाना क्षेत्र में नागल सिड़की पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक में पीछे से एक कार की जोरदार टक्कर से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए।


पुलिस के मुताबिक सिड़की पुलिस चौकी पुल के पास झबरेड़ा और टपरी जाने के लिए सर्विस रोड बना है। वहीं पास में पेट्रोल पंप है। एक ट्रक चालक सर्विस रोड पर ट्रक खड़ा करके पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए पूछने गया। लेकिन वहां कोई कर्मचारी नहीं था। इसी बीच पीछे से एक कार आई और उसने ट्रक में टक्कर मार दी। 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चार युवकों को कार से निकाला। जिसमें फैसल उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद फैयाज निवासी शेरकोट बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अन्य तीनों युवकों को अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते में जीशान उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र नसीम निवासी नहटौर ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा दानिश उम्र 26 वर्ष पुत्र चामू निवासी जमालपुर थाना नगीना व सहमत आजम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नहटौर बिजनौर को जिला अस्पताल भिजवाया।बताया गया कि मरने वाले दोनों युवक और घायल युवक बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सहारनपुर में पुलिस पर हमला कर भीड़ ने आरोपी छुडाया

सहारनपुर। गांव कोटड़ा में दबिश देकर मुठभेड़ के मामले में फरार आरोपी जुबेर को दबोचने पहुंची हरियाणा पुलिस पर भीड़ ने हमला कर आरोपी को छुडा लिया। महिलाओं और पुरुषों ने पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट की। बाद में आरोपियों ने गांव में ही रहने वाले एक बीएलओ को मुखबिरी के शक में घर में घुसकर पीटा। मामले में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


पुलिस के मुताबिक गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटड़ा निवासी जुबेर के खिलाफ हरियाणा के पानीपत में 2017 में मुठभेड़ का केस दर्ज हुआ, जिसमें वह फरार चल रहा है। सटीक सूचना मिलने पर शनिवार शाम हरियाणा पुलिस टीम कोटड़ा गांव पहुंची और आरोपी जुबेर को पकड़ लिया। पुलिस जैसे ही उसे कार में बैठाने वाली थी, तभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। 


आरोप है कि इसके बाद देर रात जुबेर पक्ष के लोगों ने गांव कोटड़ा निवासी बीएलओ खुर्शीद के घर पर धावा बोल दिया। पुलिस की मुखबिरी का शक जताते मारपीट कर दी। इसके अलावा मकान में रखे कागजात भी फाड़ डाले। पीड़ित खुर्शीद ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका मेडिकल कराया।


रविवार, 25 अक्तूबर 2020

सहारनपुर से मुख्यमंत्री योगी के लिए आया दुखद संदेश

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौसा नवीन नगर निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। 


जिले के नवीन नगर में 80 वर्षीय राजेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने पैतृक आवास पर रविवार को अंतिम सांस ली। उनके बेटे दीपक बिष्ट ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान मेयर संजीव वालिया, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी सहित अन्य मौजूद रहे। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने भी परिवार को सांत्वना दी।


शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में एक बेकाबू टेंकर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।


थाना प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि गांव कुरडी निवासी पिंटू त्यागी अपनी पत्नी बबली को बाइक पर बैठाकर देवबंद से आज अपने गांव लौट रहा था कि भायला रेलवे फाटक के पास एक टेंकर ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी जिससे बबली की मौके पर ही मौत हो गई।


उन्होने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने टेंकर चालक रामकुमार को पक़ड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

 


सहारनपुर l शुक्रवार को अश्विन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूरदराज से आए मां के भक्तों ने घंटों लाइनों में चलकर माता के दर्शन किए और मन्नतें मांगी। शनिवार को अष्टमी व नवमी तिथि के चलते सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को अटूट भीड़ उमड़ने की संभावना बनी है। जिसके चलते मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में इन दिनों शारदीय नवरात्र मेले में आस्था की बयार बह रही है। चारों तरफ माता के जयकारे गूंज रहे हैं, जिससे समूचा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि की पुजा कर मन्नतें मांगी। मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें दूरदराज से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार (आज) माता शाकुंभरी देवी के दर्शनों को मंदिर परिक्षेत्र में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसके चलते मेला परिक्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।


शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में हाईवे निर्माण के लिए शिवालिक पहाड़ियों के 5000 पेड़ों की दी जाएगी बलि

सहारनपुर। दिल्ली देहरादून फोरलेन नेशनल हाइवे में शिवालिक वन प्रभाग के 5 हज़ार से ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे। गणेशपुर  से डाट काली मंदिर तक शिवालिक जंगल के 5,297 पेड़ हाइवे के दायरे में आ रहे हैं।


वन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों के संयुक्त सर्वे में हाइवे के दायरे में आने वाले पेड़ो के सर्वे व चिन्हीकरण का काम पूरा कर लिया गया हैं। दरअसल फोरलेन के लिए हाइवे का चौड़ीकरण होना है जिससे किनारे के हज़ारों पेड़ो को काटा जाना प्रस्तावित हैं। दोनों विभागों के संयुक्त सर्वे में किनारे में 5, 297 पेड़ काटे जाने हैं। पेड़ कटाई का काम वन निगम करेगा वहीं, इन पेड़ों के कटान की एवज में एनएचएआई को वन विभाग के माध्यम से इसके 10 गुणा पेड़ लगाने होंगे। यह 10 गुणा पेड़ कहां लगेंगे, इसके लिए विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा हैं। वह विभाग के अफसरों के अनुसार, जो पेड़ काटे जाने हैं उनमें शीशम, साल, सागौन, यूकेलिप्टस, खैर, ढाक, बकैण, बेहड़ा, बरगद, पीपल, कंजी, कंजू, सीरस, लिसोड़ा, हल्दू, रोहनियां व चीड़ आदि के पेड़ शामिल हैं। इनमें नए व पुराने सभी तरह के पेड़ शामिल हैं।


कमिश्नर के आदेशों से सविप्रा के दलालों में मचा हडकम्प

 


सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त ने अवैध


निर्माणों की शिकायत कर निर्माणकर्ताओं से अवैध वसूली करने वाले एक शख्स


की जांच करने के जो आदेश दिये हैं, उससे सविप्रा के अवर अभियंताओं के


दलालों के साथ-साथ उन आर्किटेक्टस में हडकम्प मचा हुआ है, जो स्वीकृत


मानचित्र को दर किनार कर ठेके के आधार पर बिल्डिंग बनाने का कारोबार कर


रहे हैं। सविप्रा के अधिकारियों ने घंटाघर के समीप वी-मार्ट के पीछे एक


चर्चित आर्किटेक्ट द्वारा द्वितीय तल पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे


निर्माण को सील कर दिया है। सविप्रा की इस कार्रवाई को सविप्रा में


अनाधिकृत व आर्किटेक्ट्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले कई सालों


से सविप्रा में सक्रिय विनय छाबडा उर्फ बिल्लू नगर में वैध तथा अवैध


निर्माणों की शिकायतेंकरने को लेकर खासी चर्चाओं में बनी हुए हैं।


अधिवक्ता एस.पी.सिंह ने विनय छाबड़ा उर्फ बिल्लू के कारनामों की शिकायत


प्रमाणों के साथ सहारनपुर मंडल के आयुक्त एवं सविप्रा अध्यक्ष संजय कुमार


से लिखित में की। मण्डलायुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर


आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक की


संयुक्त जांच टीम गठित कर दस दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं।


मण्डलायुक्त के उक्त आदेशों के बाद सविप्रा के कुछ अवर अभियंताओं एवं


पालतू मध्यस्थों में हडकम्प मचा हुआ है। अवैध निर्माणों को बढावा देने


में जहां कुछ दलालों की सक्रियता बनी हुई है, वहीं कुछ आर्किटेक्ट सभी


सविप्रा के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत न केवल अनाधिकृत निर्माणों को


बढावा देने में लगे हैं, बल्कि बगैर स्वीकृति के बेसमेंट तक बनवा देते


हैं। हाल ही में घंटाघर के समीप एलएक्स सिनेमा को तोड़कर की प्लाटिंग के


एक प्लाट पर आवसीय मानचित्र पर तीन मंजिला दुकानों का निर्माण सविप्रा के


कायदे कानूनों को ताक पर रखकर किया गया है।


 


सहारनपुर के बीस थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू

सहारनपुर । मिशन शक्ति प्रोग्राम के तहत सहारनपुर में शुक्रवार को 20 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू हुई। मुख्य रूप से थाना सदर बाजार में लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से उदघाटन किया। इस दौरान कमिश्नर संजय कुमार, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम अखिलेश सिंह औऱ एसएसपी डॉ इस चिनप्पा मौजूद रहे। उसके बाद सभी थानों में महिलाओं के हाथों से ही डेस्क का शुभारंभ कराया गया।


एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाने के एक कमरे को महिला हेल्प डेस्क का रूप दिया गया गया है। इसमें सिर्फ महिला पुलिस ही जनसुनवाई करेंगी। कुर्सी, टेबिल, कम्प्यूटर के अलावा पीड़िताओं के लिए पानी और उनके बच्चों के लिए टॉफी आदि की व्यवस्था की गई है। डेस्क पर सिर्फ महिला संबंधी मामलों की सुनवाई होगी। उनके त्वरित निस्तारण का प्रयास होगा।


प्रशासन की कार्रवाई पर ग्रामीण की मौत पर बवाल

सहारनपुर। ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई राजस्व विभाग की टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद नामजद आरोपी के पिता की सदमे से मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को गांव में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस करने और मुजावजा की मांग की। जिसकी सूचना पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गई। भाजपा नेताओं ने गांव में पहुंचकर बमुश्किल लोगों को समझाया। इसके बाद ग्रामीणों की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया। करीब सात घंटे तक चले धरना और हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बेहट क्षेत्र के गांव रुहालका निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में ग्राम समाज के रास्ते की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। बुधवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम रुहालका में कब्जा हटवाने पहुची थी। जहां कब्जाधारी पक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद हो गया। हमले में एक दरोगा, महिला कांस्टेबल और एक लेखपाल सहित कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं गैर रिहायशी टीन शेड और छप्पर में आग भी लगा दी गई थी।


हमले के बाद पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेहट में एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि देररात को हमले में नामजद दो आरोपियों के पिता जनक कश्यप की सदमे में मौत हो गई। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के बाद मौत होने के आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में शव रखकर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस-प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम दीप्ति देव, सीओ विजयपाल सिंह सहित कोतवाली बेहट, थाना मिर्जापुर और थाना बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने कहा, लेकिन ग्रामीणों ने मुकदमा वापस होने, हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ने और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।


 


हंगामे की सूचना के बाद भाजपा नेता भी गांव में पहुंच गए। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा ने अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। एसडीएम के उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। इसके बाद करीब सात घंटे तक चला हंगामा शांत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बीएससी के छात्र को जहर खिलाकर हत्या

सहारनपुर। बीएससी के छात्र की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। युवक गंभीर हालत में चिलकाना रोड पर मिला था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात युवक पर घर से बुलाकर ले जाने और हत्या करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।


मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हिम्मतनगर की जगदंबा कालानी निवासी चंद्रपाल वर्मा का बेटा अमित वर्मा बीएससी का छात्रा था। वह मोरगंज में एक किताबो की दुकान पर काम भी करता था। बुधवार रात को अमित ने परिजनों को फोन किया और बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे किसी ने जहरीला पदार्थ दे दिया है। जिसके बाद परिजन सीधे चिलकाना रोड पर उसके पास पहुंचे और अमित को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई देहात कोतवाली ज्ञानेंद्र सिरोही ने बताया कि परिजनों ने कुछ अज्ञात युवकों पर घर से बुलाकर जहरीला पदार्थ देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


बच्चों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता : जिलाधिकारी सहारनपुर


 


सहारनपुर  l जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि 100 दिन के भीतर सभी विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन “सौ दिन का अभियान” के अन्तर्गत विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों को नल से जल मुहैया कराने के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।


गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

दशहरे से पहले बोनस की घोषणा पर सहारनपुर रेलवे कर्मचारियों के खिले चेहरे

सहारनपुर l दशहरा से पहले रेल कर्मियों को बोनस दिया जाएगा। इससे संबंधित रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। फैसले पर नॉर्थन रेलवे मेन्स यूनियन के पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और इसे संघर्ष की जीत बताया।


बोनस को लेकर पिछले दिनों नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था। चेतावनी दी थी कि यदि बोनस नहीं मिला तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बुधवार को रेल कर्मियों के बीच बोनस को लेकर खूब चर्चा रही। दोपहर से ही आदेश जारी होने की सूचनाएं आती रही। शाम को आदेश जारी होते ही यूनियन पदाधिकारियों ने खुशी मनाई और इसे संघर्ष की जीत बताया। ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को 17 हजार 549 रुपये का बोनस मिलेगा।


सहारनपुर में सफाई कर्मी की कोरोंना से मौत

सहारनपुर l जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही नीचे आ रहा हो, लेकिन कोरोना से मरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को सफाई कर्मचारी ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जबकि 17 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 35 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना से 111 मौत हो गई। 7743 पॉजिटिव आए। इनमें से 6735 स्वस्थ हो गए। 1008 एक्टिव केस शेष बचें हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौज्जमपुरा निवासी जितेंद्र जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद कार्यरत थे। ड्यूटी कोरोना वार्ड में थी। 16 अक्तूबर को बुखार आया। इसके बाद 18 अक्तूबर को जांच कराई तो कोरोना संक्रमित पाए गए। कोविड अस्पताल भेजा। लेकिन स्वास्थ्य में कोई आराम नहीं लगा। जिसके चलते बुधवार को जितेंद्र की मौत हो गई।


बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की सूची में कोरोना संक्रमित सौराना, शिव विहार, पुराना आवास विकास, छिपीयान, कमेला, आभा, पैरामाउंट, पटेल नगर और नवादा के रहने वाले है। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया। वहीं, 35 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।


बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। जबकि 17 कोरोना के नए केस मिले हैं। जिन्हें कोविड-19 अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया। 35 पॉजिटिव स्वस्थ हुए।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...