सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में तीन दिन बिजली रहेगी गायब

सहारनपुर । जनपद वासियों के लिए परेशान करने वाली खबर है. 31 अक्टूबर, 2 और 4 नवंबर 2020 को जिले भर में 400 के. वी. विद्युत उपकेंद्र पीजीसीआईएल द्वारा पोषित जिले के सभी 220kv लाइनों की बत्ती गुल रहेगी. हालांकि इस समस्या से बचने के लिए पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से बिजली लेने की कोशिश की जा रही है। 


जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह के मुताबिक एनआरएलडीसी शट डाउन के अनुमोदन के बाद 400 केवी विद्युत उपकेंद्र पीजीसीआईएल के पोषित सभी 220kv लाइनों जैसे केवी उपकेंद्र सहारनपुर, सरसावा, बेहट और 132 केवी उपकेंद्र गागलहेड़ी, छुटमलपुर, अंबाला रोड प्रथम और द्वितीय, कोढ़ा एवं नकुड क्षेत्र के सप्लाई बाधित रहेगी.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक


31 अक्टूबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक.


2 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और


4 नवंबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि तीनों तिथियों में बिजली आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड राज्य से सौ से डेढ़ सौ मेगा वाट पावर 220kv सहारनपुर-खोदरी व 220 केवी सरसावा खोदरी पारेषण लाइनों के द्वारा बिजली लेने की कोशिश कर रहा है. जिससे शहरी क्षेत्र और जनपद की जरूरी सेवाओं में विद्युत आपूर्ति कराई जा सके.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने विद्युत आपूर्ति में होने वाली बाधा के लिए जनता से सहयोग करने का आह्वान किया है. उन्होंने जनता से धैर्य बनाए रखने और विद्युत विभाग का सहयोग देने की अपील की है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...