सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

बघरा पीएनबी के कैशियर ने युवक को जडे थप्पड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद

मुजफ्फरनगर l बघरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दोपहर बाद उस समय हंगामा हो गया,जब पैसे निकालने आये एक किशोर के साथ बैंक के कैशियर ने मारपीट कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कैशियर किशोर को थप्पड मारते साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद किशोर के परिजन यहां इकट्ठा हो गये। बैंक स्टाफ ने किशोर के साथ मारपीट के बाद खुद ही पुलिस को फोन कर दिया कि किशोर ने मारपीट की है, लेकिन बैंक पहुंचकर पुलिस को भी असलियत का पता चल गया। किशोर के परिजनो ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। थानाध्यक्ष कपिल देव ने तत्काल ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि बघरा के मौहल्ला कुरैशियान निवासी नफीस का 17 वर्षीय पुत्र दोपहर बाद चार बजे पीएनबी की शाखा में गया था। जहां कैशियर प्रदीप से उसकी छोटे नोट को लेकर कहासुनी हो गई। प्रदीप उसे दस रूपये की गड्डियो में बीस हजार रूपये की धनराशि देना चाहता था। नोट फटे होने की वजह से किशोर ने इंकार कर दिया। इसके बाद दोनो के बीच कहासुनी हो गई। कैशियर ने आव देखा न ताव किशोर को बैंक के अन्दर बने कमरे में घसीटकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस पहुंच गई और किशोर को ही पकड लिया। इस बीच समाजसेवी तहसीन बाटा व अन्य लोग पहुंच गये। जहां कैशियर प्रदीप ने स्वीकार किया कि हां उसने पीटा है। कैशियर का आरोप था कि किशोर ने उसको गाली दी है। हालांकि किशोर इस बात से साफ इंकार करता रहा। जब पुलिस के सामने भी यह पुष्टि हो गई कि कैशियर ने ही बालक को पीटा है तो कैशियर बैकफुट पर आ गया और माफी मांगने लगा।इस बीच समाजसेवी हाजी अब्दुल रहमान, कांग्रेस नेता अब्दुल्ला काजी, सपा नेता मोईन कुरैशी व अन्य लोग भी यहां पहुंचे। इनके सामने कैशियर प्रदीप ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना न होने देने के लिए आश्वासन दिया, तब जाकर इस मामले का पटाक्षेप हो गया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...