पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा


मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  को 6 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट के  ज़ज़ नीशान्त सिंगला की अदालत में हुई अभियोजन के ओर से एडीजीसी वीरेंद्र नगर ने 19 गवाह पेश कर पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में महिला राखी पत्नी अनुज ने दहेज उत्पीड़न से परेशान होकर ज़हर का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी मर्तका के भाई ने मामला दर्ज कराया था।वादी ने बताया था की उसकी बहन राखी की शादी 21 मई 2014 को हुई थी शादी के बाद राखी को परेशान किया जा रहा था इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी।

खाकी वर्दी सहित दो बीवियों को ठगने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा RPF के फर्जी दरोगा को किया गया गिरफ्तार, खाकी वर्दी, वर्दी में फोटो सहित फर्जी आईडी, स्टार आदि सामान बरामद किया है। अभियुक्त ने खुद को RPF में दरोगा बताकर की थी 02 शादियां, दोनों पत्नियों से बेईमानी व जालसाजी कर 7.5 लाख रुपये हडपे थे।  

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.10.2023 को RPF के फर्जी दरोगा को भोपा बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 खाकी वर्दी, 01 फर्जी आईडी कार्ड व फोटो बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वादिया निवासी जे0जे0 कालोनी बवाना दिल्ली द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को अवगत कराया कि वादिया के पति(तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर) द्वारा खुद को RPF में दरोगा बताकर शादी की गयी, अपने आपको फर्जी तरीके से क्राईम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेन्ट में बताया गया, फर्जी व जाली दस्तावेज तैयार कर उन्हे असली रुप में उपयोग किया गया, मारपीट व गाली गलौच की गयी तथा शादी को छिपाकर व झाँसा देकर हरसौली थाना शाहपुर निवासी दूसरी युवती से शादी की गयी। इसके उपरान्त हम दोनों से लगभग 7.5 लाख रुपये बेईमानी व जालसाजी कर हडप लिये तथा दूसरी पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक शब्द का प्रयोग कर तलाक दिया गया। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 540/23 धारा 420/406/467/468/469/470/471/377/495/323/504/506/170/171 भादवि ¾ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण एक्ट 2019 पंजीकृत किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 03.10.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा फर्जी आईडी, खाकी वर्दी आदि सामान बरामद किये गये। 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* तासीन चौधरी पुत्र मौ0 जमशेद निवासी मखियाली थाना नई मण्डी मु0नगर ।


*बरामदगी-*

✅01 वर्दी रंग खाकी

✅02 फ्लैफ रंग खाकी जिन पर 2- 2 स्टार सफेद धातु लगे है।

✅लाल-नीली रिबन

✅02 R.P.F बैज सफेद धातु के लगे हुए। 

✅नीली डोरी व नेम प्लेट जिस पर तासीन चौधरी हिन्दी व अंग्रेजी में लिखा है

✅01 फर्जी आईडी कार्ड मय वर्दी धारण किये हुए एवं अन्य फोटो ।

रामपुर तिराहा कांड में सुनवाई स्थगित


मुज़फ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड में आज गवाह पेश न होने पर सुनवाई स्थगित हो गई। सिविल जज  सीनियर डिवीज़न मयंक  जायसवाल ने  सी बी आई बनाम एसपी मिश्रा में  सुनवाई 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है। एम रहमान

विक्की त्यागी हत्याकांड में वादिया सुप्रभा त्यागी के बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर । विक्क त्यागी हत्याकांड में वादिया सुप्रभा त्यागी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। 

गत 16 फरवरी 2015 को कोर्ट रूम में गैंगेस्टर विककी त्यागी की गोली मारकर हत्या के मामले में आज वादिया सुप्रभा त्यागी से जिरह हुई जिरह पूरी न होने पर सुनवाई स्थगित हो गई। एडीजे 7 शक्ति सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 9 अगस्त नियत की है। इस मामले में सीबीसी आई डी ने जांच के बाद सागर मालिक ,सौरभ मालिक  सहित 9 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। एम रहमान

पूर्व प्रधान अम्मार हत्याकांड में सुनवाई पूरी, फैसला 11 को


 मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधान अम्मार हत्याकांड में सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला 11 अक्टूबर को आएगा। थाना कोतवाली के आर्यपुरी में गत 2017 में गोली मारकर  हुई हत्या में चार उम्र कैद की सज़ा याफ्ता सहित 9 आरोपी हैं। 

गत 22 अगस्त 2017 को थाना कोतवाली के आर्येपुरी में स्कूटर से जारहे सीकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज़ मामले में सुनवाई पूरी होगई एडीजे 1,  जय सिंह पुंढीर ने फैसला सुनाने के लिए आगामी 11 अक्टूबर नियत की है। 

अभियोजन सूत्रों के अनुसार मामले में नो आरोपी है जिन में सीकरी के पूर्व प्रधान गैंगेस्टर जमशेद,उसका भाई गुल शनवर,नोशद,दिलशाद ,संदीप,राहुल, बिजेंद्र,अमीर,पूजा पत्नी संदीप शामिल हैं। नो आरोपियों में चार को अन्य मामलों में भी उम्रकैद होचुकी है इनमें गैंगेस्टर जमशेद,नोशद,गुलशनवर व संदीप शामिल हैं। गैंगेस्टर जमशेद पर 40 से अधिक मामले हैं। सीकरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर अम्मार की आर्यपुरी की  गली में गोली मारकर हत्या कर दी थी अम्मार काफी दिनों से मुज़फ्फरनगर में ही मकान लेकर रहने लगे थे। एम रहमान

EARTHQUAKE : मुजफ्फरनगर में भूकम्प के तेज झटके महसूस

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में अभी-अभी आया भूकंप। जनपद मुजफ्फरनगर में भी महसूस किए गए। आज दोपहर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई है। मंगलवार दोपहर को 2.53 पर आए भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए। मुजफ्फरनगर में 2:51 पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। दो बार तेज झटके महसूस हुए। घरों व दफ्तरों में झटका लगते ही फोन बजने लगे। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को इसका असर अधिक महसूस हुआ। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। वहां से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तराखंड के देहरादून समेत कई अन्य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।


व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बैठक में समस्याओं पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मासिक बैठक कार्यालय भारतीय कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वदीप गोयल और संचालन राजकुमार रहेजा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी उपाध्यक्ष शरद कपूर और व्यापारी नेता श्री मोहन तायल को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर  एडवोकेट हर्षित गर्ग, अखिल सिंघल मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से व्यापारियों की समस्याओं को भाजपा प्रतिनिधिमंडल के आगे रखा।भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने जी ने कहा कि बीजेपी में व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए पहली प्राथमिकता है भाजपा ने व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण दिया है जिसमें व्यापारी निर्भीक होकर के अपना व्यवसाय करता है फिर भी जो भी समस्याएं व्यापारियों की होगी उनको विधिवत रूप से दूर किया जाएगा। शरद कपूर और व्यापारी नेता श्री मोहन तायल ने व्यापारियों के विकास और उन्नति के लिए अपने विचार रखे। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की टीम ने तीनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया। जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने कहा कि व्यापारी भी भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री  योगी जी के द्वारा व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिए कई योजनाएं दी गई हैं जिनका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है। 

बैठक में मुख्य रूप से विश्वदीप गोयल राजकुमार रहेजा हर्षित गर्ग मनोज गुप्ता संजय मित्तल दीपक शर्मा राजीव गर्ग राजीव गर्ग राहुल पवार रविंद्र तालियां संजय अग्रवाल नितिन कुचल कपिल सिंधी पवन मित्तल मौजूद रहे ।

45 निरीक्षकों का तबादला, मुजफ्फरनगर के 15 अधिकारी शामिल

सहारनपुर । सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों मुजफ्फरनगर,शामली,सहारनपुर में तैनात 45 निरीक्षको का लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्थानांतरण किया गया है। मुजफ्फरनगर जनपद के 15 इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों समेत दर्जनों इंस्पेक्टर के भी डीआईजी द्वारा दूसरे जनपद में तबादले किए गए हैं।




कविता मीणा ने एमडीए उपाध्यक्ष का चार्ज संभाला


मुजफ्फरनगर । आइएएस अधिकारी कविता मीणा ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में मंगलवार को  उपाध्यक्ष का चार्ज संभाला लिया । एमडीए कर्मचारियों ने उनका स्वागत गया, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की योजना के अनुरूप मुजफ्फरनगर में विकास कार्य किए जाएंगे। कविता मीणा 2016 बैच की आइएएस अधिकारी हैं।  यहां से पूर्व  वह बहराइच जिले में मुख्य विकास अधिकारी थी।

चरथावल निवासी लापता छात्र पंकज का शव मिलने से सनसनी


देवबंद। चरथावल निवासी लापता छात्र पंकज का शव मिलने के बाद कोहराम मच गया। 

लापता 12 वीं के छात्र पंकज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजन उसे तीन दिन से तलाश कर रहे थे। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह कभी वापस नहीं आएगा। छात्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है। वहीं सांत्वना देने के लिए लोगोें की भीड़ लगी रही।

वारदात थाना देवबंद क्षेत्र मे हुई। मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कान्हा हेड़ी गांव निवासी पंकज कुमार (19) देवबंद स्थित मोहल्ला कायस्थवाड़ा में अपनी बुआ के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था। मोहल्ला सैनी सराय स्थित एक स्कूल में वह 12 वीं का छात्र था। बताया जाता है कि बीती 30 सितंबर की सुबह वह बिना बताए घर से कहीं चला गया था।

स्कूल टाइम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद बुआ ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। लगातार तलाश में जुटी पुलिस ने तलाशने के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंघालने आरंभ किए तो वह देवबंद-बरला मार्ग पर पहुंच गई। काफी तलाश के बाद पंकज कुमार का शव काली नदी में पानी में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी देहात सागर जैन सीओ अशोक सिसौदिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

छात्र के शरीर पर चाकुओं के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि चाकुओं से गोद कर छात्र की हत्या की गई है। एसएसपी ने हत्याकांड़ का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

नशीली दवाएं बेचने वाले मैडीकल स्टोर्स को चेतावनी


मुजफ्फरनगर । सिटी मजिस्ट्रेट ने नशे व नशीली दवाइयों के खिलाफ दवा व्यापारियों की बैठक में कैमरे लगाने के निर्देश दिए। 

कचहरी स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नशे के विरुद्ध व नाबालिगों द्वारा किए जा रहे नशे की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए दवा व्यापारियों की बैठक ली। सिटी मजिस्ट्रेट ने दवा  व्यापारियों से कहा की सभी मेडिकल दुकानदार अपनी दुकानों पर कैमरे लगाए जिससे प्रशासन उन केमरो की जांच कर सके और  पता कर सके की नाबालिगों को नशीली दवाई तो नही बेची जा रही हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने दवा व्यापारियों से कहा की H 1 ओर X 1 जो शासन की गाइडलाइन है  जो की ड्रग्स विभाग द्वारा दर्जनों नशीली दवाइयां प्रतिबंधित की गई है उनको ना बेचे। प्रशासन का सहयोग करें। वही दवा व्यापारियों ने भी सिटी मजिस्ट्रेट के सामने अपनी समस्याएं रखीं कि जब ड्रग्स विभाग निरीक्षण करने आता है तो पुलिस को भी साथ लेकर आता है और निरीक्षण को छापेमारी का नाम देता है जिससे दवा व्यापारियों की बदनामी होती है। दवा व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा की आज तक का रिकॉर्ड है कभी भी ड्रग्स विभाग के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी नहीं की गई और ना ही आगे होगी। हम विश्वास दिलाते हैं हम सब दवा व्यापारी हमेशा से सहयोग करते आए हैं और आगे भी करेंगे। बैठक में  ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य व दवा व्यापारी मौजूद रहे। 

गुड मंडी में नये सत्र का शुभारंभ,


मुजफ्फरनगर । एशिया प्रसिद्ध गुड मंडी नए सत्र का शुभारंभ आज हो गया । व्यापारी नेता अचिंत मित्तल ने किसान की पहली गुड की बोगी विक्रय की व्यापारी नेता संजय मित्तल ने ली नए सत्र की पहली बोगी । किसान ऋषिपाल , हैबतपुर पहला गुड लेकर पहुंचे। 1480 पर 40kg पेड़ी और सत्र का पहला चाकू 1625 रुपये बिका। 

केंद्र राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने नए सत्र की फोन कर व्यापारियों को शुभकामनाएं दी।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 03 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - पंचमी 04 अक्टूबर प्रातः 05:33 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका शाम 06:04 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - वज्र सुबह 08:18 तक तत्पश्चात सिद्धि*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:56 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:31*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:23*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - पंचमी का श्राद्ध,कृत्तिका श्राद्ध*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                  🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *जानिए पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व*🌷

 🙏 *कुर्मपुराण : कुर्मपुराण में कहा गया है कि 'जो प्राणी जिस किसी भी विधि से एकाग्रचित होकर श्राद्ध करता है, वह समस्त पापों से रहित होकर मुक्त हो जाता है और पुनः संसार चक्र में नहीं आता।'*

 🙏 *गरुड़ पुराण : इस पुराण के अनुसार 'पितृ पूजन (श्राद्धकर्म) से संतुष्ट होकर पितर मनुष्यों के लिए आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, सुख, धन और धान्य देते हैं।*

 🙏 *मार्कण्डेय पुराण : इसके अनुसार 'श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, सन्तति, धन, विद्या सुख, राज्य, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करते हैं।*

 🙏 *ब्रह्मपुराण : इसके अनुसार 'जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति से श्राद्ध करता है, उसके कुल में कोई भी दुःखी नहीं होता।' साथ ही ब्रह्मपुराण में वर्णन है कि 'श्रद्धा एवं विश्वास पूर्वक किए हुए श्राद्ध में पिण्डों पर गिरी हुई पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों से पशु-पक्षियों की योनि में पड़े हुए पितरों का पोषण होता है। जिस कुल में जो बाल्यावस्था में ही मर गए हों, वे सम्मार्जन के जल से तृप्त हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *श्राद्ध में भोजन कराने का विधान* 🌷

🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*

🙏🏻 *फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।*

🙏🏻 *ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन कराना चाहिए।*

➡ *"लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं  श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।"(वायु पुराणः 78.12)*

➡ *"ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।"(मनुस्मृतिः 3.229.230)*

➡ *"जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।"(मनुस्मृतिः 3.237.238)*

➡ *"भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म  निष्फल हो जाता है।*

➡ *सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।"(मनुस्मृतिः 3.241.242)*

➡ *"श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।"(वायु पुराणः 79.83)*

🙏🏻 


           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।


आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी


🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहने वाला है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है।  तेज वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। आपको किसी डील को फाइनल करने का मौका मिले, तो बहुत ही सोच विचार कर  करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपको अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा, जो परिवार के सदस्यों को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। यदि आप काम के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको कुछ पारिवारिक वाद-विवाद में दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपके घर किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुश होंगे। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में काम करने के लिए अच्छा रहेगा। नवविवाहित जातक अपनी फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। साथी को कहीं बाहर डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपने किसी बड़े काम में निवेश किया, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको कोई नुकसान हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों में बचत की योजनाओं पर पूरी निगाह बना कर रखें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी विदेश में रह रहे परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपके मन में प्रेम व स्नेह बना रहेगा। आप अपनी निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत रखें, तभी आप कुछ बड़े डिसीजन को ले पाएंगे। व्यवसाय में आपको कुछ कामों को करना होगा, तभी वह पूरे हो सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई नुकसान लेकर आने वाला है। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी। आप यदि किसी वाहन की खरीदारी करना चाहते थे, तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से संबंध स्थापित करने के लिए रहेगा। आपको मान सम्मान वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। आप स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को सोच विचार कर धन लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस में आपका रुका हुआ धन मिल सकता है। यदि आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालेंगे, तो थोड़ी सावधानी बरतें। किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करें। आपको आज किसी के वाद विवाद  में पड़ने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में ढील ना दें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए कोई टेंशन लेकर आ सकता है।  


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप किसी नए  वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो उसे वह भी इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी नए काम की शुरुआत कुछ समय बाद ही करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको व्यापार में  किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है और घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिल सकती हैं। यदि आप किसी  यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आज आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ रुकावटें आएंगी, तो आप उन्हे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमे चुप लगाएं, नहीं तो वह लंबा चल सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से काफी हद तक निजात दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी कानूनी मामले में विरोधी परास्त होंगे।  समाज में आज आपका मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में आपको पदोन्नति मिलने से आपका वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। आप  किसी अजनबी की बातों में ना आए।  यदि कार्यक्षेत्र में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। आपको किसी विशेष अतिथि के आने से प्रसन्नता बनी रहेगी।  कार्यक्षेत्र में आपको कोई मान सम्मान मिलने से आप फूले नहीं समाएंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा हो सकता है

MUZAFFARNAGAR :स्वच्छता अभियान में अव्वल आने वाले लोगों को डीएम ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा-2023 ‘‘कचरा मुक्त भारत‘‘ पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद-मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 सफाई कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 09 पंचायत सहायकों एवं वर्ष 2022-23 में ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में लोकवाणी सभाकक्ष, कलैक्ट्रेट, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी, गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व),नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-भैंसानी में तैनात सफाईकर्मी अवनीश कुमार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-बढीवाला में तैनात सफाईकर्मी मुकेश कुमार, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-जफरपुर में तैनात सफाईकर्मी सन्दीप कुमार, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-सैदपुर कलां में तैनात सफाईकर्मी अरविन्द कुमार, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-बिटावदा में तैनात सफाईकर्मी विजय कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-रसूलपुर जाटान में तैनात सफाईकर्मी रोहित कुमार, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-रामपुर में तैनात सफाईकर्मी विरेन्द्र कुमार, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-पुट्ठी इब्राहिमपुर में तैनात सफाईकर्मी शीला एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-नन्हेडा में तैनात सफाईकर्मी गोविन्दा को अपनी तैनाती की ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-बरला में कार्यरत पंचायत सहायक रवि कुमार, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-पचेण्डा कलां में कार्यरत पंचायत सहायक हर्ष कुमार, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-बघरा में कार्यरत पंचायत सहायक कु0 शिवानी, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-सैदपुर कलां में कार्यरत पंचायत सहायक कु0 पूजा पाँचाल, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-कुरालसी में कार्यरत पंचायत सहायक अंकित कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-बसीकलां में कार्यरत पंचायत सहायक जुनैद खान, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-सराय रसूलपुर में कार्यरत पंचायत सहायक मौ0 ओसामा, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-अहरोडा में कार्यरत पंचायत सहायक विपिन एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-खोखनी में कार्यरत पंचायत सहायक अरूण कुमार पाल को ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार वर्ष 2022-23 में ओ0डी0एफ0 प्लस हेतु चयनित ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-बसेड़ा के ग्राम प्रधान प्रविन्द्र देशवाल, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-जड़ौदा के ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र, विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-पीनना के ग्राम प्रधान रामकुमार, विकास खण्ड-चरथावल की ग्राम पंचायत-बेहडी के ग्राम प्रधान मौ0 आरिफ, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-फुगाना के ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार, विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-शौरों के ग्राम प्रधान करणवीर सिंह, विकास खण्ड-खतौली की ग्राम पंचायत-चन्दसीना की ग्राम प्रधान गुलशन अंजुम मलिक, विकास खण्ड-जानसठ़ की ग्राम पंचायत-सिखेड़ा की ग्राम प्रधान मोनिका एवं विकास खण्ड-मोरना की ग्राम पंचायत-बेहडा सादात की ग्राम प्रधान मंजू चौधरी को ओ0डी0एफ0 प्लस ग्राम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ‘‘सादा जीवन उच्च विचार‘‘ के आदर्श एवं सिद्धान्तों पर चलते हुए सत्य, त्याग एवं अहिंसावादी विचारों पर चलकर अपने जनपद, प्रदेश एवं देश को विकास की ओर ले जाना है।

MUZAFFARNAGAR : मंत्री कपिल देव ने किया विधानसभा के गाँव में दौरा





मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने अपनी विधानसभा के ग्राम बीबीपुर में डोर टू डर जनसंपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।

आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" अभियान के अंतर्गत मंत्री कपिल देव ने दलित बस्ती संपर्क कार्यक्रम में मुज़फ्फरनगर के कूकड़ा मंडल के ग्राम बीबीपुर में दलित बस्ती व बाल्मीकि बस्तियों में पहुँचकर जनसंपर्क किया व सभी स्थानीय निवासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। 

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, फ्री राशन, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित कर गरीबों को सीधे लाभ दिया जा रहा है केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा वृत्ति योजना शुरू की है इस योजना से दलित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा लेने में धन आडे नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनु०मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ जी, जिला उपाध्यक्ष अमित वाल्मीकि जी, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल जी, भाजपा नेता ब्रह्मप्रकाश जी, विशाल गर्ग जी, सभासद ललित जी, पुनीत वशिष्ठ जी व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

MUZAFFARNAGAR : केंद्रीय मंत्री के दौरे के बाद शहरी क्षेत्र में डेयरी संचालकों के खिलाफ मुक़दमे की तैयारी


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में दूध डेरी संचालकों पर मुजफ्फरनगर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,भेंसो की डेरीयो का गोबर नालियों में बहाने के प्रकरण में सभी डेरी संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान स्वयं मौके पर मौजूद पूरा प्रसासनिक अमला साकेत में पहुंचा ,लगातार डेयरी संचालकों द्वारा नालियों में गोबर बहाया जाता हे जिससे जल प्रदूषण के साथ साथ काली नदी भी प्रदूषित होती है और गोबर बहाने से बीमारियां भी फैलती है लगातार मंत्री संजीव बालियान को इसकी शिकायत मिल रही थीं और नगरपालिका भी केवल खानापूर्ति करके रह जाती थी


इससे पहले डीएम मुजफ्फरनगर रही सेल्वा कुमारी जे द्वारा भी बड़ी कार्यवाही की गई थी और डेयरी संचालको की भैंसे नगरपालिका अपने टाउन हाल में ले आई थी

आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल में याद किए गए बापू जी एवं शास्त्री जी






मुजफ्फरनगर । विद्यालय में महात्मा गाँधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाई गई। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य जी एवं प्रबन्धक श्री सुघोष आर्य जी ने प्राकृतिक स्वच्छता हेतु यज्ञ किया । यज्ञ के उपरांत ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अ. कीर्तिवर्धन जी ने गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये । बच्चो ने झांकियो जैसे दांडी मार्च,असहयोग आंदोलन, नमक आन्दोलन चित्रण के माध्यम से गाँधी जी और शास्त्री को याद करते हुए अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की । बच्चो ने इसके साथ साथ एक घंटा एक साथ स्वच्छता मुहीम में राधा माधव मंदिर A2Z कॉलोनी में सफाई करके उसके प्रति लोगो को जागरूक भी किया । प्रधानाचार्या जी ने गाँधी जी के विचारों से प्रेरणा ले और सत्य एवं अहिंसा विषय पर अपने विचार रखे।डॉ अ कीर्तिवर्धन जी ने अपने उद्धबोधन सभी झांकियो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की,बच्चों को शास्त्री जी और गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि को गांधी जी की प्रतिमा भेंट कर समानित किया गया।

डॉक्टर प्रदीप जैन को किया वहलना में सम्मानित


मुजफ्फरनगर । जैन समाज की प्रतिभाओं को समय-समय पर प्रबन्ध समिति, श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना (रजि.) मु०नगर द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। आज ऐसी ही एक प्रतिभा के धनी जिन्होंने बहुत कम समय में राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में कई महत्वपूर्ण आयाम बनाए हैं। इस श्रृंखला को निभाते हुए डॉक्टर प्रदीप जैन को फ्रांस से सब्जेक्ट (अध्यात्म SPIRITUALITY PHD डिग्री अवार्ड) से सम्मानित किया गया है। जिसमें उन्होंने दसलक्षण पर्व में "उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म" पर अपनी थीसिस लिखी। यह भारत एवं जैन समाज के लिए गौरव की बात है। इसी श्रृंखला में प्रबन्ध समिति श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना (रजि.) मुजफ्फरनगर आज डॉक्टर प्रदीप जैन को देवी सरस्वती विद् पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ प्रदीप जैन ने 2023 में भव्य फाऊन्डेशन, जयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में ग्लोबल एक्सीलेंबी एवार्ड प्राप्त किया। साथ ही उन्हें (शब्द प्रतिभा बहुउद्देश्य सम्मान फाऊंडेशन) नेपाल में (विश्व प्रतिभा एवार्ड) एवं यू०पी० ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाया गया।

वेस्ट यूपी को अलग राज्य बनाकर मेरठ को राजधानी बनाने की डा संजीव बालियान ने की वकालत






मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश को अलग राज्य बनाने की वकालत करते हुए मेरठ को राजधानी बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। इसके कारण इसका प्रशासन संभालना मुश्किल होता है। भारतीय जनता पार्टी की नीति छोटे राज्य बनाने की रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आबादी आठ करोड़ है। हाईकोर्ट लाहौर पास है इलाहाबाद दूर है। ऐसे में लोग अलग प्रदेश चाहते हैं।

 रामपुर तिराहा पर मुख्यमंत्री धामी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रेशू का विकास मॉडल को सराहा। उन्होंने फरमानी नाज को मुख्यमंत्री से मिलवाया। उत्तराखंड शहीद स्मारक रामपुर तिराहा रुड़की रोड मुजफ्फरनगर पर आज उत्तराखंड के शहीदों को सभी ने पुष्पांजलि की।


केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड शहीद स्मारक के विकास पर सत्यप्रकाश रेशू से लंबी वार्ता की। जिस वार्ता को मंच पर अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताते हुए सत्यप्रकाश रेशू से उत्तराखंड शहीद स्मारक के विकास की बात मुख्यमंत्री को बताने को कहा। जिस पर सत्यप्रकाश रेशू ने अपनी बात को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखते हुए कहा कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध उत्पाद गंगाजल, चार धाम यात्रा का सूचना केंद्र, पतंजलि के प्रोडक्ट आदि उत्तराखंड शहीद स्मारक में मिलने चाहिए। रेशू ने मुख्यमंत्री व अजय भट्ट को यह भी बताया कि रागी, चौलाई, सेब आदि बहुत से ऐसे उत्पाद है जो उत्तराखंड शहीद स्मारक पर मिलने से बहुत आसानी होगी व व्यापार - रोजगार कई गुना बढ़ जाएगा। रेशू ने दोनों नेताओं को यह भी बताया कि उत्तराखंड का भोजन, पहनावा, संगीत, नृत्य आदि भी जनमानस में बहुत लोकप्रिय है।  वह भी यहां उपलब्ध होना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी व अजय भट्ट ने रेशू के सुझाव की मंच से प्रशंसा की। मुजफ्फरनगर की प्रसिद्ध गायिका फरमानी नाज को सत्यप्रकाश रेशू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलवाया। जिस पर फरमानी नाज ने अपना प्रसिद्ध गीत जो पुष्कर सिंह धामी के लिए गाया था, एक लाइन में गाकर सुनाया। "पुष्कर सिंह धामी फिर से आएंगे भाजपा का परचम फैलाएंगे"। धामी ने फरमानी नाज को कुछ नये गीत तैयार करके रेशू की साथ देहरादून आने को कहा। फरमानी नाज शीघ्र ही कुछ नये गीत बीजेपी, मोदी, योगी, धामी पर गायेगी। सत्यप्रकाश रेशू ने फरमानी नाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलवाने का आश्वासन दिया।

शारदेन स्कूल में गांधी जी व शास्त्री जी को नमन किया


मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। शारदेन स्कूल के सभी छात्रों ने एवम् अध्यापकों ने स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया। हमें अपने भारत को स्वच्छ रखना चाहिए, वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि हमारा जीवन स्वच्छ रह सके, स्वस्थ रह सके। प्रत्येक दिन एक घंटा श्रम करना अनिवार्य है। महात्मा गांधी जी की याद में छात्रों के द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम  देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। शारदेन स्कूल के छात्र मान्या जैन, आराध्या त्यागी, आरना यादव, गौरंगी शर्मा, अन्वी गुप्ता, अदिति गोयल, मिस्टी बंसल ,अक्षिता , आमना ,अनन्या, एंजेल,नंदिनी इन सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर संगीत के द्वारा अपनी भूमिका निभाई। छात्रों के द्वारा भाषण, कविता, संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किए गए ,जिन्होंने सभी का मन अपनी ओर आकर्षित किया।

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने 'स्वच्छ भारत' का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। सभी छात्रों ने स्वच्छता ही सेवा है और महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी से संबंधित पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी छात्रों का कार्य सराहनीय रहा।

शारदेन स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी के द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। और जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने परिवेश कि भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। जब हमारा पूरा परिवेश साफ रहेगा तो नतीजन देश भी साफ रहेगा और इस प्रकार एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे देश को साफ कर सकते हैं।

शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी के द्वारा अभिभावको एवं छात्रों को संदेश दिया गया कि हमें बच्चों में छोटे समय से स्वच्छता संबंधी आदतें डालनी चाहिए, क्यों कि वे देश के भविष्य हैं और एक अच्छी आदत देश में बदलाव ला सकता है। जिस देश के बच्चे सामाजिक, वैचारिक और व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ होंगे उस देश को आगे बढ़ने से कोइ नहीं रोक सकता। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दें। स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा।

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...