सोमवार, 3 मार्च 2025

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या उसी के बायफ्रेंड ने की थी ! फोन व जेवर बरामद


रोहतक। हरियाणा कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। हत्यारे ने देर रात नागलोई थाने में सरेंडर किया, जिसके बाद रोहतक पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया सचिन बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है। हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की थी, हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था। आरोपी ने बताया कि हिमानी के साथ काफी समय से वह रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी ने कहा कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था और वह बार-बार ज्यादा पैसे की डिमांड कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में दो एसडीएम बदले

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दो उप जिलाधिकारियों को स्थानांतरित किया। राहुल देव भट्ट को उप जिलाधिकारी मुख्यालय से उप जिलाधिकारी जान...