UTTAR PRADESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
UTTAR PRADESH लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 नवंबर 2020

डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक की हत्या


शामली। दीपावली की रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक को बचाने आए उसके फुफेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भाईयों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस के मुताबिक झिंझाना थानाक्षेत्र में डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर डाली, आरोपी ने बचाव में आए मृतक के फुफेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी दो भाइयों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी हरि ओम उम्र 22 साल शनिवार देर शाम दिवाली पर घर के बाहर मोमबत्ती लगा रहा था पड़ोस में रहने वाले मोंटी और गौरव तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे।


हरिओम ने डीजे को धीमी आवाज में बजाने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मोंटी और गौरव दोनों भाई घर से चाकू लेकर आए और हरिओम पर हमला कर दिया। बचाव में आए उसके फुफेरे भाई रूपेंद्र निवासी गांव हरसाना को भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां हरिओम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया है।


भीम राजभर बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी मऊ के भीम राजभर को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुनकाद अली को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। 


मायावती ने ट्वीट किया कि, यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


भाजपा के पूर्व विधायक ने अंधाधुंध फायरिंग कर मनाई दिवाली


मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। इस भाजपा नेता का नाम है गोपाल काली और ये हस्तिनापुर सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। दीपावली के मौके पर पूर्व विधायक ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पूर्व विधायक की इस हरकत से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पूर्व विधायक ने फायरिंग करते हुए का वीडियो भी अपने बेटे से बनवाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा नेता द्वारा हर्ष फायरिंग की जानकारी थाना हस्तिनापुर पुलिस को लगी तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा। लेकिन पुलिसकर्मी आसपास पूछताछ कर वापस लौट आए। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


बता दें ​कि मेरठ में दीपावली के मौेके पर पटाखों पर बैन लगा होने का बहाना बनाकर हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने अपनी लाइसेंसी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने आवास के बाहर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की बात स्वीकार की है। इसके बाद भाजपा नेता ने फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले ही जांच शुरू कर दी है।


शनिवार, 14 नवंबर 2020

किशोरी के साथ दुष्कर्म

शामली। किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात भी सामने आई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। 


जानकारी के अनुसार कैराना थानाक्षेत्र में शनिवार को क्षेत्र निवासी एक किशोरी के साथ क्षेत्र के ही एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म की वारदात करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। आरोप है कि किशोरी अपने घर में अकेली थी इसी दौरान रिजवान नाम का व्यक्ति उसे किसी काम के बहाने से अपने दोस्त के घर ले गया। जहां रिजवान के दोस्त आफताब ने किशोरी से दुष्कर्म किया, घटना के बारे में किसी को बताने पर देख लेने की धमकी भी दी।  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं क्षेत्र की ही एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।


मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पूर्व विधायक के बेटे ने की आत्महत्या

बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव किला मेवई निवासी होराम सिंह वर्ष 2007 में जेवर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। शनिवार तड़के होराम सिंह के बड़े पुत्र महेश (30) ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार में अफ़रा-तफ़री मच गई। 


वहीं आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ महेश का शव जमीन पर पड़ा था। महेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।  लोगों ने पूर्व विधायक के पुत्र की मौत की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी डा. एमके उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में प्रयोग होने वाले लाइसेंसी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है।


अखिलेश यादव का दिवाली धमाका, चाचा शिवपाल पर नर्म

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इटावा में ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी 2022 में छोटे दलों से गठजोड़ करेगी, लेकिन किसी बड़े दल से कोई तालमेल नहीं करेगी। अखिलेश ने साथ ही ऐलान किया कि चाचा शिवपाल यादव के लिये इटावा की जसवंतनगर की सीट सपा ने छोड़ दी है। यही नहीं सरकार बनने पर उनको कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा। यही नहीं, अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी को एडजस्ट करने के बारे में भी विचार किया जायेगा। 


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान सभी देश-प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई दी। सिविल लाइन आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, जितेंद्र दोहरे, राघवेंद्र गौतम, बसपा की भाईचारा कमेटी के पूर्व विधानसभा प्रभारी वीरू भदौरिया, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कीरत सिंह पाल, वामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश गौतम समेत सैकड़ो की तादात में विभिन्न दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


यूपी की सबसे बड़ी रजिस्ट्री '', शुल्क ही मिला 161 करोड़

अमेठी। जिले की मुसाफिरखाना तहसील में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री हुई है। आदित्य बिरला ग्रुप ने इस रजिस्ट्री के लिए स्टांप शुल्क और पंजीयन शुल्क, दोनों मिलाकर कुल 161 करोड़ रुपये से अधिक ई-पेमेंट के जरिये अदा किए।


आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रुप की आदित्य बिरला नुवो लिमिटेड से शुक्रवार को 833.04 एकड़ (1,332.86 बीघा) की भूमि का लीज परिवर्तन कराया। लीज परिवर्तन उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने किया। इसके लिए ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 1,41,59,52,060 स्टांप शुल्क व  20,22,78,940 रुपये पंजीयन शुल्क अदा किया। 


कंपनी की तरफ से यह रजिस्ट्री शुक्रवार को ग्रासिम इंडस्ट्रीज के ज्वाइंट प्रेसीडेंट सुरेश चंद्र डाड ने कराई। रजिस्ट्री के बाद उप निबंधक भानुप्रताप सिंह ने इसके दस्तावेज सुरेश चंद्र को सौंप दिए। एडीएम वंदिता ने बताया कि शुक्रवार को हुई यह रजिस्ट्री स्टांप शुल्क की दृष्टि से प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रजिस्ट्री है।


हादसे में परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

मथुरा। जिले में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। कार में कुल 8 लोग सवार थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक के घर में कोहराम मच गया। 


जानकारी के मुताबिक ईको गाड़ी हरियाणा के गांव हसनपुर जा रही थी गाड़ी में आठ लोग सवार थे। ये लोग बदायूं जनपद के उझानी से भात लेकर लौट रहे थे। शेरगढ़ क्षेत्र में पैंगाव के पास इनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कुंवर पाल, ऋषि , मोहन श्याम निवासी गांव हसनपुर (हरियाणा), लक्ष्मी नारायण निवासी उझानी (बदायूं) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंशु, पलक सोनू, भीम और हेमंत घायल हुए हैं।


पत्नी को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारने के बाद अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की वजह घरेलू क्लेश मान रही है। उनका दस साल का बच्चा भी फ्लैट पर मौजूद था।


बताया गया है कि मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले रिंकू (40) शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित रोज पार्क सोसाइटी में रहते थे। वह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। रिंकू की पत्नी काजल (36) से अनबन चल रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों की शादी को 14 साल हो गए थे। अनबन के चलते दोनों करीब डेढ़ साल से अलग-अलग रह रहे थे। दोनों सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग फ्लैट में रह रहे थे। दोनों का एक दस साल का बेटा है जो काजल के पास रहता है।


पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात 8:30 बजे रिंकू ने काजल के फ्लैट में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के बाद रिंकू ने खुद अपने सिर में भी गोली मार ली।


शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

जगमग अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड


अयोध्या। शुक्रवार को दिवाली पर भगवान राम की नगरी जगमग हो गई। प्रभु राम के राज्याभिषेक और दीपोत्सव का एक अद्भुत दृश्य देखकर लोग दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गये। 


धर्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने के बाद पहली दीपावली में 5.51 लाख दीपों को जलाकर एक विश्व रेकॉर्ड स्थापित किया। खुद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस भव्यतम समारोह के साक्षी बनने अयोध्या में मौजूद रहे।


भगवान राम के स्वागत के लिए अयोध्या को शुक्रवार को भव्यतम रूप में सजाया गया। इस दौरान विशेष रंगों की लाइटों से सजावट के साथ-साथ राम की पैड़ी पर विशेष रंगोली से सुंदर सजावट की गई।


बुधवार, 11 नवंबर 2020

बड़ी ग्राम पंचायतें बनेंगी नगर पालिका और नगर पंचायत


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों या फिर नगर पंचायतों को नगर पालिका परिषद बनाकर शहरी दर्जा देने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही 20,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्ज दिया जाएगा। 


नगर विकास विभाग को 31 दिसंबर तक इसके लिए मोहलत मिल गई है। जनगणना काम इसके बाद शुरू होने की संभावना है। इसके बाद नई निकायों का गठन और सीमा विस्तार का काम रोक दिया जाएगा। राज्य सरकार बड़े गांवों और आबादी वाले क्षेत्रों में बेहतर नागरिक सुविधाएं देना चाहती है। इसके लिए इन्हें नगर पंचायत या फिर नगर पालिका परिषद बनाने का काम किया जाना है। नगर विकास विभाग ने सीमा विस्तार व नई निकायों के गठन का काम शुरू किया था, लेकिन जनगणना की तैयारियों के चलते इसे रोक दिया गया। जनगणना का काम 31 दिसंबर तक नहीं होना है। इसीलिए नगर विकास विभाग चाहता है कि नई नगर पंचायतें व नगर पालिका परिषद बनाने का काम किया जाए।


ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की चुनाव को लेकर इसमें दुविधा हो सकती है, लेकिन नगर विकास विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव तक इनके चिह्निकरण का काम कर लिया जाएगा। इस पर आपत्तियां और सुझाव मांगने का काम किया जाएगा। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के बाद इसकी अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। इस संबंध राज्य निर्वाचन आयोग से जल्द ही राय ली जाएगी, जिससे चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो।


बिजली उपभोक्ताओं को नहीं लगेगा करंट, दरें बढाने का प्रस्ताव खारिज

लखनऊ। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2020-21 के लिए बिजली दरें बढ़ाने के साथ- साथ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के स्लैब में परिवर्तन के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। आयोग के इस निर्णय से बिजली दरें यथावत रहेंगी।
दरअसल, कोरोना व लॉकडाउन के कारण लोगों को हुई मुश्किलों को देखते हुए निर्णय राहत देने वाला है। आयोग ने उपभोक्ताओं की चिंताओं का संज्ञान लिया और दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार कर दिया। कयास लगाए जा रहे थे बिजली दरों में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन इस निर्णय से जनता को राहत मिलेगी।



खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी


शामली।  शामली जनपद में कैराना की खंड शिक्षा अधिकारी ;बीईओद्ध राज लक्ष्मी पांडेय को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताचया गया है कि यूनिफार्म वितरण के नाम पर यह पैसा लिया जा रहा था। बीईओ को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। 
सूत्रों के अनुसानर  तितरवाड़ा निवासी ठेकेदार सतपाल रुहेला ने बताया कि उसने परिषदीय विद्यालयों में यूनिफार्म के लिए कपड़े की सप्लाई की थी। उसका तीन हजार यूनिफार्म के कपड़े का भुगतान बकाया था। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उससे 100 रुपये प्रति यूनिफार्म की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने उनकी बात फोन पर रिकाॅर्डं कर ली। रुहेला ने मेरठ विजिलेंस की टीम से इसकी शिकायत की थी। बताया गया कि बुधवार सुबह विजिलेंस टीम ने काकानगर शामली स्थित आवास से बीईओ को सतपाल रुहेला से 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम बीईओ को शहर कोतवाली लेकर आ गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

यूपी में भाजपा सात में छह सीटें जीती, एक सपा के खाते में


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 पर जीत दर्ज की है, जबकि समाजवादी पार्टी केवल 1 सीट जीत सकी है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्‍यवाद किया। उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसे पार्टी नेतृत्‍व की बड़ी जीत बताया।प्रदेश की बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर, मल्‍हानी, नौगावां सादात और टूण्‍डला विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें मल्‍हानी को छोड़ अन्‍य सभी सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है।


बांगरमऊ - श्रीकांत कटियार


बुलंदशहर - उषा सिरोही 


देवरिया - डा. सत्‍यप्रकाशमणि त्रिपाठी 


घाटमपुर - उपेन्‍द्रनाथ पासवान


मल्‍हानी - लकी यादव सपा 


नौगावां सादात - संगीता चौहान


टूण्‍डला - प्रेमपाल सिंह धनगर 


ध्‍यान देने वाली बात है कि कांग्रेस और बसपा को एक भी सीट नहीं मिली। सपा को मिली एकलौती सीट में लकी यादव को स्वतंत्र उम्‍मीदवार धनंजय सिंह से बेहद कड़ी टक्‍कर मिली।


प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान को हत्या की धमकी

गढ़मुक्तेश्वर । तीन बार विधायक रहे और प्रदेश के पूर्व मनोरंजन कर मंत्री मदन चौहान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से सनसनी है। हापुड़ पुलिस ने पूर्व मंत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। धमकी देने वाला पुलिस की पकड़ से बाहर है।


बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को पूर्व मंत्री मदन चौहान अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र बहादुरगढ़ के पलवाड़ा गांव में कुछ लोगों से मिलने गए थे। उस दिन देर शाम को करीब पौने आठ बजे वापस लौटते समय एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया। आरोपितों ने गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पूर्व मंत्री ने फोन काट लिया। उसके बाद भी कई बार फोन आने पर उन्होंने फोन उठाया तो फिर से जान से मारने की धमकी दी गई।


सोमवार, 9 नवंबर 2020

बडौत में युवक को सरेआम गोली से भूना

बड़ौत । कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में शिवम उर्फ फोड़ू 25 की बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुरानी की रंजिश में वारदात अंजाम दी गई।


पुलिस के मुताबिक सोमवार को शिवम गांव में ही दुकान से सामान खरीदने गया था। इस बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार हमलावर वारदात को अंजाम देकर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। सीओ बड़ौत आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की वजह झगड़े की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सीओ बड़ौत का कहना है कि जांच की जा रही है।


कडी सुरक्षा में होगी आठ बजे से वोटों की गिनती


लखनऊ । किसकी दिवाली होगी रंगीन ये वोटों की गिनती के बाद तय होगा। 


प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी सात सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। शाम तक इनके परिणाम घोषित हो जाएंगे।  नौगांवा सादात में 14, बुलंदशहर में 18, फिरोजाबाद के टूंडला में 10, उन्नाव के बांगरमऊ में 10, कानपुर देहात के घाटमपुर में 6, देवरिया में 14 और जौनपुर के मल्हनी में 16 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में अधिकतम सात टेबल लगाए गए हैं। 


यूपी के इन शहरों में होंगे पटाखे बैन


लखनऊ । एनजीटी की सख्ती के बाद राज्य सरकार प्रदेश के 15 शहरों में पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। इनमें एनसीआर, आगरा, प्रयागराज, अनपरा, बरेली, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली व वाराणसी शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।


अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आगरा अजय तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में कोई पटाखा फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी पुलिस स्टेशनों को आदेश के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है।


आगरा के डीएम प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि हम सरकारी आदेशों का इंतजार कर रहे हैं, जब तक आदेश नहीं आता हैं तब तक पटाखा दुकान के लिए कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया रहा है।


सहारनपुर कमिश्नर बदले, राजामौली होंगे नये मंडलायुक्त

लखनऊ । सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है। ए वी राजामौलि को सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।


2003  बैच के आईएएस अधिकारी राजामौलि 19 अक्तूबर को अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद से तैनाती की प्रतीक्षा में थे। वह पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे हैं।


संजय को हटाए जाने को लेकर कई कारण चर्चा में हैं। बताया जा रहा है एक पूर्व एमएलसी के प्रति सरकार के रुख से इतर नरमदिली हटने की तात्कालिक वजह बनी। वह जून 2019 में सहारनपुर के मंडलायुक्त बनाए गए थे।


सपा एमएलसी प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल


मेरठ। सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद अली ने मेरठ में कमिश्नर के समक्ष आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि तमाम धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ वे चुनाव जीतेंगे।
मेरठ सहारनपुर मंडल के सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद अली ने आज मेरठ में कमिश्नर के समक्ष आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मेरठ सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, गुलाम मौहम्मद, पूर्व मंत्री सरफराज खान, मुजफ्फरनगर से सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, लियाकत अली, पूर्व युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक, मौ.हारुन व सनव्वर खान तथा सहारनपुर के तमाम नेता भी  मौजूद रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...