बुधवार, 11 नवंबर 2020

खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी


शामली।  शामली जनपद में कैराना की खंड शिक्षा अधिकारी ;बीईओद्ध राज लक्ष्मी पांडेय को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताचया गया है कि यूनिफार्म वितरण के नाम पर यह पैसा लिया जा रहा था। बीईओ को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। 
सूत्रों के अनुसानर  तितरवाड़ा निवासी ठेकेदार सतपाल रुहेला ने बताया कि उसने परिषदीय विद्यालयों में यूनिफार्म के लिए कपड़े की सप्लाई की थी। उसका तीन हजार यूनिफार्म के कपड़े का भुगतान बकाया था। आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उससे 100 रुपये प्रति यूनिफार्म की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने उनकी बात फोन पर रिकाॅर्डं कर ली। रुहेला ने मेरठ विजिलेंस की टीम से इसकी शिकायत की थी। बताया गया कि बुधवार सुबह विजिलेंस टीम ने काकानगर शामली स्थित आवास से बीईओ को सतपाल रुहेला से 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। टीम बीईओ को शहर कोतवाली लेकर आ गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...