सोमवार, 1 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर बारिश के चलते 12वीं तक स्कूलों का अवकाश घोषित


मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर ने देर रात दूरभाष के माध्यम से यह निर्देश जारी किए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी शिक्षण संस्थानों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। हालांकि, स्कूलों को शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अनुमति दी गई है। इससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी (bsa) संदीप कुमार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। बाद में डीएम ने इसमें संशोधन करते हुए अवकाश को कक्षा 12 तक बढ़ा दिया।

यह आदेश बदला जा चुका है अब मुजफ्फरनगर जनपद में कक्षा 12 तक के विद्यालयों में मंगलवार 2 सितंबर 2025 के लिए अवकाश घोषित किया जा चुका है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...