SIKSHA JAGAT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SIKSHA JAGAT लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 12 नवंबर 2020

दीपावली पर्व एवं बाल दिवस के उपलक्ष में एक प्रतियोगिता का आयोजन



मुजफ्फरनगर। शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में आज दीपावली पर्व एवं बाल दिवस के उपलक्ष में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा रंगोली,दीप सज्जा,एवं द्वार सज्जा हेतु बन्दरवार आदि बनाने का कार्य अपनी शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं सुंदर तरीके से किया।
इसके साथ ही आज बाल दिवस के उपलक्ष में देश के प्रथम  प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन भी मनाया गया ।जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।सहायक अध्यापिका रिंकी रानी ने ज्योतिपर्व समूह के पांचों पर्वो धनतेरस,छोटी,बड़ी दीपावली,गोवर्धनपूजा और,भाई दूज  के विषय में विस्तृत रूप से छात्राओं को अवगत कराया।
प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर आदेश, शिवानी अरोरा अंजलि आदि का सहयोग रहा।संस्था प्रबन्धक अरविंद गुप्ता व अघ्यक्ष अजय भार्गव जी ने सभी अध्यापिकाओं कर्मचारियों एवं छात्राओं को दीपावली पर्व की  शुभकामनाये दी।


बुधवार, 11 नवंबर 2020

पटाखे नहीं जलाने के आह्वान के साथ रैली निकाली


मुज़फ्फरनगर। दीपचंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने विशेषकर दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पटाखे नहीं छुड़ाने, पॉलिथीन- प्लास्टिक और पराली नहीं जलाने के आह्वान के साथ नई मंडी क्षेत्र में रैली निकाली। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय कुमार ने छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और विषय को प्रासंगिक बताते हुए रैली रवाना की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगोली का भी अधिकारियों ने निरीक्षण कर प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक विनोद संगल, उपाध्यक्ष महेश गर्ग और प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

दीप उत्सव-2020 का रंगारंग समापन


मुजफ्फरनगर। दीपावली के शुभ अवसर पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2020 का आज दिनांक 10.11.2020 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस उत्सव में गत दिवसों से निरंतर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि अवलोकन करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली के अवसर पर बनाई गई अनेक कलाकृतियों जैसे दीप सज्जा, सजावटी मोमबत्तियां, भिन्न-भिन्न प्रकार के क्रियेटिव मास्क, सजावटी मिरर, तोरण, क्रियेटिव ज्वैलरी, कंडील एवं हैगिंग्स को खरीदा भी गया। सभी अगान्तुको को यह प्रदर्शनी बेहद पसंद आई और सभी ने आगामी वर्षों में भी इसे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों के रूप में श्री यशपाल गौतम जी पूर्व एमएलसी चरथावल, डा निशा गुप्ता, (एसो प्रो एवं विभागाध्यक्ष), जैन कन्या पाठशाला पी0जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 रजनीश गौतम, असि. प्रो. डीएवी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर आदि गणमान्य महानुभवों ने छात्रध्छात्राओं की कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को अशीष वचन दिया। डा0 रितु मित्तल ने कलाकृतियों का ग्रुप वाईस जजमेंट किया एवं छात्रध्छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में डा. अनन्ता शंडिल्य, कु. प्रतिभा, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, अंकिता साहु, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।


प्रवेश प्रक्रिया से नाराज छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, गेट पर जडा ताला


मुजफ्फरनगर। चै चरण सिंह विश्विद्यालय में चल रही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश के सापेक्ष 10 गुना पंजीकरण होने के चलते छात्र छात्राओं को प्रवेश से वचिंत हों रहे है। इन से परेशान होकर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना, नितेश चैधरी आदि ने सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने पर पहुँचे कॉलेज अध्यापकों ने धरनारत छात्रों को समझाने का प्रवास किया लेकिन छात्र अत्यंत नाराज दिखे और कॉलेज प्रशासन से बिल्कुल सहमत नही हुए। काफी देर नोक झोंक और जदोजहद के बावजूद कोई हल न निकलते देख छात्र नेता अभय अहलावत ने साथियो के साथ कॉलेज के मेन गेट पर तालाबन्दी कर दी और कॉलेज प्रशासन को जल्द कार्यवाही न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए सारे कॉलेज को बंद कर दिया!
आंदोलन को उग्र होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया,पुलिस इंस्पेक्टर से वार्ता के पश्चात कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी को सीट बढ़ाये जाने के संबंधित पत्र भेजे जाने पर सहमति बन पायी। कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को स्नातक सीट बढ़ाये जाने हेतु पत्र भेजा जिस पर यूनिवर्सिटी को निर्णय लेना है। इस मौके पर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना,नितेश चैधरी,अंकुर काकरान, विजय धीमान,उज्ज्वल वहलना,तुषार वहलना,शिवम जड़ौदा,जैद,विशाल पिन्ना,मयंक पचेण्डा,अर्शी,इकरा,कायनात, अभिषेक,हिमांशु, अनुराग आदि  मौजुद रहे।


नजमा ने डिप्लोमा इन फार्मेसी मे किया टाॅप 


मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा गत दिनो डिप्लोमा इन फार्मेसी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे श्री राम ग्रुप आॅफ कालेजेज के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने पूरे जिले मे अपना वर्चस्व कायम किया। 
कु0 नजमा 87.81 प्रतिशत, मेघा व फारूक 86.27 प्रतिशत व नाजिस राना 81.72 प्रतिशत अंकोे के साथ शीर्ष तीन स्थानो पर रहे। 
फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य ने छात्रो के कौशल की तारीफ करते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही फार्मेसी के व्यापक क्षेत्र के बारे मे छात्रो को बताते हुए फार्मेसी के उज्जवल भविष्य से उन्हे अवगत कराया साथ ही उन्होंने छात्रो के परिश्रम की भी तरीफ की और कहा कि परीक्षा कोई भी क्यों न हो बिना कठिन परिश्रम के हम अच्छे परिणाम नही प्राप्त कर सकते। विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकगणो को देते हुए बताया कि श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेजेज के सभी अध्यापको का मार्गदर्शन उच्चकोटि का है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ बहुत से आयोजनो मे भी प्रतिभाग करने को मिलता है जिससे उनमे नवीनतम उर्जा का संचालन होता है व उनके आर्थिक बल मे भी वृद्धि होती है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परिक्षाओ मे अपना सर्वोच्च प्रर्दशन करना चाहिए ताकि आगामी परिक्षा परिणाम मे स्थान पाकर माता पिता व संस्था का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर रोहित मलिक, मनीष कोशिक, अमल कुमार, रवि कुमार, सीमा, अमजद खान आदि शिक्षकगणो ने विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


शिक्षक भर्ती में चयन में गडबडी सरकार ने स्वीकारी


लखनऊ। उत्तर प्रदंेश सरकार ने हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में यह स्वीकार किया कि सहायक शिक्षक भर्ती-2019 की चयन सूची में विसंगतियां हैं। सरकार ने कोर्ट से यह भी कहा कि विसंगतियों को लेकर एनआइसी से जवाब मांगा गया है। एनआईसी का जवाब मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार की तरफ से यह भी पक्ष रखा गया कि 31277 पदों पर भर्तियों का सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन एसएलपी में पारित आदेश के तहत पुनरावलोकन किया जा सकता है। न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने सरकार द्वारा जवाब दाखिल किए जाने के बाद कहा कि याची पंकज यादव की याचिका पर कोई आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है। याचिका में कहा गया था कि बेसिक शिक्षक भर्ती-2019 में याची से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया पर अधिक अंक होते के बाद भी उसका नाम घोषित की गई चयन सूची में नहीं है और न उसे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। 
याची के अधिवक्ता की दलील थी कि अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में याची के क्वालिटी प्वाइंट मार्क्स 71.1 फीसदी हैं पर उसे काउंसिलिंग के लिए नहीं बुलाया गया। इसके विपरीत 68.78 फीसदी नंबर हासिल करने वालों को बुलाया गया, जो कि सही नहीं है। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति देने का कोई सवाल ही नहीं उठता और अगर कोई गलती हुई है, तो उसे सुधारा जाएगा। 


सोमवार, 9 नवंबर 2020

श्रीराम काॅलेज में आन लाइन परिचय कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में बी.ए.एल-एल.बी व बी.काॅम.एल-एल.बी पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम के नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को नये शिक्षण सत्र के विषय में विस्तार से जानकारी देना था।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए विभाग की प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ 15 वर्षो से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। हमारे नवागन्तुक विद्यार्थी 5 सालों तक महाविद्यालय का हिस्सा रहेंगे, उन्हें महाविद्यालय के नियमों और पाठ्यक्रम से परिचित कराने के लिए यह आॅनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय में छात्रों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक तरीके से शिक्षा दी जाती है। यहां के पुरातन छात्र अच्छे पदों पर कार्य कर रहे है। वर्तमान विद्यार्थी भी विधि के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके अच्छी सफलता अर्जित कर सकते हैं।


विभागाध्यक्षा पूनम ने विधि और वृत्तिक आचरण के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि एक अधिवक्ता के जीवन में नैतिक मूल्यों का बहुत महत्व है, बिना वृत्तिक आचरण के अधिवक्ता अपने व्यवसाय में सफलता नहीं प्राप्त कर सकता ।


विभाग के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता प्रशान्त चैहान ने विधि तथा राजनीति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। अग्रेजी विषय की प्रवक्ता राखी ढिलोर ने विधि के क्षेत्र में अग्रेजी विषय की प्रासांगिकता के बारे में बताया और कहा कि न्यायालयों में वर्तमान में अंग्रेजी विषय में ही न्यायिक कार्य किया जाने लगा हैं। प्रवक्ता सोनिया गौड ने समाज में कानून की भूमिका से विद्यार्थियों को परिचित कराया तथा कहा कि जीवन के हर एक पक्ष में विधि का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। प्रवक्ता सबिया खान ने विधि एवं अर्थशास्त्र के सम्बन्धों के बारे में बताते हुए कहा कि विधि के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र की प्रासांगिकता आज के विधि 5 वर्षीय कार्यक्रम में बहुत अधिक है।


चीफ प्रोक्टर संजीव कुमार ने महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन, टाइम मेनेजमेंट तथा सकारात्मक विचारधारा से ही विद्यार्थी व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ समाज में अपनी अलग पहचान बना सकता है।


सभी गुरूजनों ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिया और जीवन में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जीवन में सफलता प्राप्ति के आवश्यक सुझााव दिये और कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए व अपने मन मे और विचारों में सकारात्मकता लानी चाहिए।


श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मंे प्रवक्ता संजीव कुमार, प्रशान्त चैहान, सोनिया गौड, आंचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढिलोर व त्रिलोक चन्द का योगदान रहा।


आन लाइन कलश सज्जा में दिखी प्रतिभा


मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में हुआ बैस्ट आउट ऑफ दि वैस्ट से थाली व कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन | एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के बी0बी0ए0/बी०सी०ए० विभाग में संयुक्त रूप से एक आनलाईन कलश सज्जा तथा पूजा थाली की सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने आनलाईन किया। इस प्रतियोगिता में बी0बी0ए0/बी०सी०ए० व बी०एस०सी० (सी0एस0) के अधिकतर छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र/छात्राओं को अपनी कल्पना के अनुसार कलश व पूजा की थाली की सजावट करने की छूट दी गयी थी। जिसमें छात्र/छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा के अनुसार अत्यन्त सुन्दर कार्य किया। कार्यक्रम की संयोजक डा० संगीता गुप्ता व श्रीमति चन्दना दीक्षित ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कलश सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य का प्रतीक व मंगल कामना की प्रतीक माना गया है, मान्यता है कि कलश में सभी ग्रह, नक्षत्रों एवं तीर्थो का निवास होता है, इसके अलावा ब्रह्म, विष्णु, रुद्र, सभी नदिया, सागर, सरोवर एवं तैतीस कोटि देवी-देवता विराजते है तथा इसी के साथ पूजी की थाली में रोली-चावल, दीपक, फल-फूल मिठाई आदि सहित अपने श्रद्धा के भावो को अपर्ण करने के लिये किया जाता है। प्रतियोगिता के निर्यायक मण्डल में बी0बी0ए0/बी०सी०ए० विभाग के प्रवक्ता दीपक गर्ग व श्वेता टॉक रहें। निर्यायक मण्डल ने छात्र/छात्राओं का प्रस्तुतीकरण कलश य थाली की आकर्षक सजावट व स्वच्छता के आधार पर विजेता छात्र/छात्राओं का निर्णय दिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार इशिका (बी0बी0ए0-3 सेमेस्टर), द्वितीय वर्निका जैन (बी०सी०ए०-5 सेमेस्टर) एवं शैली त्यागी (बी०सी०ए०-5 सेमेस्टर) व इसके अलावा छात्र/छात्राओं को सान्तवना पुरस्कार भी दिये गये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को प्रशंसनीय पत्र दिये गये। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डा संदीप मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए बताया कि त्यौहारों के समय इस प्रकार कि प्रतियोगिता कराने से छात्र/छात्राओं को कुछ अच्छा सीखने को मिलता है तथा इस तरह के प्रयास से भविष्य में उनकी कल्पनाशक्ति को भी बढ़ाता है। बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष डा0 राजीव पाल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक विषयों पर काम करने से छात्र/छात्राओं की मानसिक स्थिति को स्वस्थ रखता है व उनको तनाव मुक्त बनाता है। बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने बताया कि कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगितायें आयोजित होने से छात्र/छात्राओं में रचनात्मकता बनी रहती है और वो अपनी संस्कृति को बेहतर रूप से अपनाते है व उससे जुड़े रहते है। डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर वी0बी0ए0/बी०सी०ए० विभाग के दीपक गर्ग, अक्षय जैन, अन्जर, प्राची, पूर्वी जैन, सोनिका रोबिन गर्ग, वैभव वत्स, प्रतीक गर्ग, नवनीत चौहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ उपस्थिति रहें।


रविवार, 8 नवंबर 2020

यूपी में मैडिकल की फीस में इजाफा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की फीस तय कर दी गई है। पिछले सत्र की तुलना में फीस में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। नीट यूजी-2020 के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 24 मेडिकल कॉलेजों और 19 बीडीएस कॉलेजों की फीस निर्धारित की गई है। 


इन मेडिकल कॉलेजों की फीस 10.40 लाख से 12.72 लाख, जबकि बीडीएस की फीस 2.93 लाख से 3.65 लाख रुपये सालाना निर्धारित की गई है। तय फीस का शासनादेश जारी कर दिया गया है।


पाठ्यक्रम के अलावा शासन ने हॉस्टल, विविध शुल्क, सिक्योरिटी शुल्क भी तय किया है। मेडिकल कॉलेज एसी हॉस्टल के लिए 1.75 लाख रुपये, नॉन एसी के लिए 1.50 लाख रुपये सालाना ले सकेंगे।  इसके अलावा हॉस्पिटल, लाइब्रेरी, लैब व अन्य सिक्योरिटी के लिए एक मुश्त तीन लाख रुपये जमा कराने होंगे जो पाठ्यक्रम पूरा होने पर वापस मिलेंगे। विविध शुल्क के रूप में मेडिकल कॉलेज अधिकतम 80 हजार रुपये सलाना ले सकेंगे। 


शनिवार, 7 नवंबर 2020

एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट में दीप उत्सव-2020 प्रदर्शनी का भव्य आयोजन


मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2.2. का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति अंजु पुरी एवं   नीलकमल पुरी द्वारा किया गया। श्रीमति संतोष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन, इनरव्हील क्लब विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही, कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डा. सचिन गोयल व कार्यक्रम संयोजक ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार रहे। शहर के अनेक गणमान्य सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिनमें डा. रिंकु एस. गोयल, निदेशक, मदर्स प्राईड स्कूल, डा. विभूति शर्मा, डा. दीपक मलिक डा. राजीव पाल सिंह, डा. संजीव तायल थे।
ललित कला विभाग के छात्रध्छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की कला कृतियों का निर्माण करके प्रदर्शित किया गया जिनमें मुख्य रूप से क्रियेटिव मास्क, डेकोरेटिव मिरर, मिटटी की बनाई हुई अनेक प्रकार की कलाकृतियां, रंगारंग कंडील, हैगिंग्स, रिमूवेबल रंगोलियां व क्रियेटिव मोबत्तियां व दीप सज्जा की गई जिनकों वेस्ट मैटिरियल द्वारा तैयार किया गया था। जिन्होंने आगन्तुकों का मन मोह लिया। आगन्तुकों ने छात्रध्छात्राओं द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों को अधिकाधिक मात्रा में खरीदा भी क्योंकि सभी के अनुसार दीवाली के उपलक्ष में अपने घरों को सजाने के लिए जितना उपयुक्त समान इस प्रदर्शनी मे मिल गया उतना किसी भी जगह मिलना असम्भव है।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई एवं आशीष वचन दिया। विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने बताया की कोविड-19 जैसी महामारी के चलते भी हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए जिसका उदाहरण उन्होनें इस प्रदर्शनी को आयोजित करके दिया। ऋकार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।


शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ  की छात्रा पूजा शर्मा को जज बनने पर किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर ने कॉलेज की पुरातन छात्रा पूजा शर्मा का उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चयन होने पर कॉलेज परिसर में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल ने पूजा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूजा की इस सफलता से कॉलेज के छात्र- छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में भी छात्र- छात्राए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। जिस प्रकार पूजा ने कॉलेज का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है, पूजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता पिता को दिया। उनके निरन्तर प्रोत्साहन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय कॉलेज स्टाफ में कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग के साथ साथ कॉलेज के समस्त अध्यापकों को दिया कि समय- समय पर सभी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर और समय प्रबन्धन से दैनिक दिनचर्या को नियमित करके ही परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर पूजा ने कॉलेज से जुड़े अपने  संस्मरणों को ऑनलाइन प्रक्रिया से कॉलेज के छात्रदृछात्राओं से साझा किए,प्राचार्या डॉ रेणु  गर्ग ने कहा कि पूजा कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ व होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने कॉलेज से वर्ष 2017 में ही अपना पाठ्यक्रम पूरा किया और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में उसने सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता व कॉलेज का नाम गौरवान्वित  किया। डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा  कहा कि जज के रूप में पूजा का चयन होना हम सभी के लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता के क्षण हैं और हम सभी पूजा की उन्नति की कामना करते है। इस अवसर पर पूजा शर्मा को कॉलेज की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज में डॉ. मुकुल गुप्ता, अमित चैहान, प्रीति लौर, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, काजोल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे।


एस पब्लिक स्कूल की कु रवीना मित्तल, कु तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता विजेता घोषित


मुजफ्फरनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। जिसमें सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जनपद की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की टीम ने कु० रवीना मित्तल के नेतृत्व में विजेता व शामली जनपद की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद की टीम में डी .एस. पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कु०रवीना मित्तल एवं कु०तपस्या के साथ द एस डी पब्लिक स्कूल के  प्रणव गुप्ता ने मुजफ्फरनगर जनपद की टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर जनपद के तीस विद्यालयों की  टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें से डी एस पब्लिक स्कूल की कु० रवीना मित्तल, कु० तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता को विजेता घोषित किया गया था। विजेता टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक  गजेंद्र कुमार व सामाजिक चिंतक कमल मित्तल ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, सविता प्रजापति, किरण ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते प्रतियोगिता को संपन्न कराया।


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

श्री राम कालेज पत्रकारिता विभाग का परिचय सत्र संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये आॅनलाइन परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम रहे।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने छात्रों का अभिनंदन व मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ हैं । किसी भी राष्ट्र के विकास में पत्रकार एवं पत्रकारिता अहम् भूमिका निभातें है। पत्रकारिता ही वह साधन है, जिसके माध्यम से हमें समाज की दैनिक घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को सूचित करना, शिक्षित करना एवं प्रबुद्ध करना है। वर्तमान में पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए असीम अवसर हैं। ऐसे में विद्यार्थी पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचारक के रूप में अन्य क्षेत्रों में भी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल जनसंचारक के रूप में स्थापित होने के लिए विद्यार्थी को अपने व्यक्तित्व में उत्कृष्ट भाषा कौशल एवं विशिष्ट लेखन शैली के गुण को विकसित करना बेहद जरूरी है। यह तभी संभव है जब विद्यार्थी पढ़ने की आदत को विकसित करेंगे। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन व्यक्ति को जीवन में सफलता के मार्ग तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होता है। अतः अनुशासन ,समय प्रबंधन एवं सकारात्मक विचार जैसे गुण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ उनकी पहचान बनाने में भी सहायक सिद्ध होते है।


इस मौके पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सकारात्मक रूप से सामना करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम को सफल बनाने में वैशाली गर्ग, शिवानी बर्मन एवं शिवानी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


बुधवार, 4 नवंबर 2020

कोविड-19  पर कला उत्सव 2020 का आयोजन


मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीएवी (पीजी) कालेज, जेकेपी (पीजी) कॉलेज एवं श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली उक्त चारों महाविद्यालयों के दृश्य कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कला उत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दृश्यकला से जुडे हुए सभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण नौ दिवसीय ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक किया जा रहा है। जिसमे दृश्यकला के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण विषयांे पर विषय विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर एवं डेमोस्ट्रेशन देते हुए कला के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान की जा रही है। डा.सीमा जैन प्राचार्या जेकेपी (पीजी) कॉलेज, डा. शशि शर्मा, प्राचार्या डीएवी (पीजी) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज तथा डा नीतु वशिष्ठ, प्राचार्य श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली के संरक्षण में कार्यक्रम का आज 03 नवम्बर प्रथम दिन को सफल आयोजन किया गया। डा निशा गुप्ता विभागाध्यक्षा, दृश्य कला विभाग, जेकेपी (पीजी) कॉलेज तथा डा वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष दृश्य कला विभाग, डीएवी (पीजी) कालेज ने संयोजक पद को सुशोभित किया।
कार्यक्रम प्रथम दिवस के रिसोर्स पर्सन श्रीकृष्ण कुन्दरा राष्ट्रीय कलाकार, जयपुर, राजस्थान ने क्रिएटिव लैडस्केप का डेमोस्ट्रेशन दिया। जिन्होने दृश्यचित्रण में परिप्रेक्ष्य, छयाप्रकाश के महत्व को समझाते हुए जलरंगो द्वारा चित्रण पूर्ण कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसे देखकर छात्रध्छात्राएं प्राकृ तिक दृश्य को अपने विचारो के अनुरूप अभिव्यक्त करने में सफल होगें। कुन्दरा ने छात्र-छात्राओं को अपनी पेंन्टिग पर हस्ताक्षर करने का सुन्दर और सैधान्तिक तरीका भी बताया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव के रूप मे डा. वन्दना वर्मा, (एसोसिएट प्रोफेसर), जेकेेपी (पीजी) कॉलेज, श्री रजनीश गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर) डीएवी (पीजी) कालेज, श्री अमित कुमार, विभागाध्यक्ष, एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं डा रिचा जैन, (एसोसिएट प्रोफेसर), श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम संयोजिका डा निशा गुप्ता ने अन्त में सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पाठ्यक्रम पर आधारित इस ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज से छात्र-छात्राएं इस करोना काल में विशेष लाभान्वित होंगें।
डेमोस्ट्रेशन के दौरान रिसोर्स परसन ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये एवं विद्यार्थियों के कलाकृतियों का निर्माण करते समय आने वाली अनेक समस्याओं के निवारण भी बताये। कार्यक्रम की ओर्गेनाईजेशन कमेटी में अर्चना, निधि सिंगवाल, कुलदीप कुमार, नीरज मौर्य, कनीज हुसैन, प्रियंका, गौरव शर्मा, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहु, गुंजन सिंधी, कृष्ण कुमार आदि सभी का योगदान रहा।


सोमवार, 2 नवंबर 2020

नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के आहवान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक शिक्षा संकाय के 42 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


 प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए सर्वप्रथम विभाग की प्रवक्ता उषा वर्मा द्वारा प्रतियोगिता की थीम ‘नारी सशक्तिकरण’ के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया तथा निर्धारित समय में उन्हे स्वप्रेरणा से पोस्ट बनाकर सबमिट करने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। 


  प्रतियोगिता की थीम के विषय में बताते हुए श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है। हमारे आस पास महिलायें, बेटियां, माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है। सदियों से ये बंधन महिलाओं को पेशेवर व व्यक्तिगत ऊँचाइयों को प्राप्त करने से अवरुद्ध करते रहे हैं। उनको समाज में उचित व सम्मानजनक स्थिति पर पहुँचाने के लिए सरकार ने विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आरम्भ किये हैं जो अलग पृष्ठभूमि की महिलाओं के आत्म सम्मान, आंतरिक शक्ति और रचनात्मकता को पोषण करने के लिए ठोस आधार प्रदान करते हैं। इस तरह से स्थापित महिलाएं आज अपने कौशल, आत्मविश्वास और शिष्टता के आधार पर दुनिया की किसी भी चुनौती को संभालने में सक्षम हैं। वे आगे आ रहीं हैं और अपने परिवारों, अन्य महिलाओं और समाज के लिए शांति और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत के रूप में स्थापित कर रही हैं। 


श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते है। महिलाओं को हर धर्म में एक अलग स्थान दिया गया है जो लोगों की आँखों को ढ़के हुए बड़े पर्दे के रुप में और कई वर्षों से आदर्श के रुप में महिलाओं के खिलाफ कई सारे गलत कार्यों (शारीरिक और मानसिक) को जारी रखने में मदद कर रहा है। प्राचीन भारतीय समाज में सती प्रथा, नगर वधु व्यवस्था, दहेज प्रथा, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, गर्भ में बच्चियों की हत्या, पर्दा प्रथा, कार्य स्थल पर यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा देवदासी प्रथा आदि परंपरा थी। इस तरह की कुप्रथा का कारण पितृसत्तामक समाज और पुरुष श्रेष्ठता मनोग्रन्थि है। आधुनिक समाज महिलाओं के अधिकार को लेकर ज्यादा जागरुक है जिसका परिणाम हुआ कि कई सारे स्वयं-सेवी समूह और एनजीओ आदि इस दिशा में कार्य कर रहे है। कानूनी अधिकार के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये संसद द्वारा पास किये गये कुछ अधिनियम है। जरुरत है कि हम महिलाओं के खिलाफ पुरानी सोच को बदले और संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों में भी बदलाव लाये।


 अन्त में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं से प्राप्त पोस्टरो के अवलोकन उपरान्त निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर बी0एड0 द्वितीय वर्ष की छात्रा सनत फातिमा ने प्रथम, शिवांगी गुप्ता ने द्वितीय तथा गजाला परवीन व उमंग मित्तल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त छात्र रविकान्त द्वारा बनाये गये पोस्टर की सराहना भी की गई।


आयोजन को सफल बनाने में भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, उषा वर्मा, जगमेहर गौतम, टीना अग्रवाल आदि प्रवक्तागण का सहयोग रहा।



गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

एसडी मैनेजमेन्ट में बीएससी (सीएस) तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीएससी (सीएस) तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले अबदुल्लाह ने 66.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान सोनू ने 64.2 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले अनामिका ने 63 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के सभी शिक्षकगणों को देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, कठिन प्रयास. शिक्षकगणों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं उच्चतम ज्ञान ही सफलता का रहस्य है। इसी कम मे छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल एवं विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने तीनो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०एस०सी० (सी0एस0) विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा बी०एस०सी० (सी०एस०) के अधिकतर छात्र/छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में कार्यरत है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्र/छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी०एस०सी० (सी०एस०) के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है, जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। इस अवसर पर पाठ्यक्रम प्रभारी मि० तरूण शर्मा ने कहा कि हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को निरन्तर अध्ययन कराया जा रहा है।
डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी०एस०सी० (सी०एस०) विभाग के वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, चाँदना दीक्षित, प्रतीक गर्ग, नवनीत चौहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, शशांक भारद्वाज व सतीश आदि शिक्षकगण व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।  


बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

श्रीराम फार्मेसी में नारी सशक्तिकरण पर वेबिनार सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज की इकाई श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी मे नारी सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वैबीनार का आयोजन किया गया। यह बेबीनार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 सरिता करोले, प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुख, ओरिऐन्टल कालेज आॅफ फार्मेसी भोपाल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता छवि गुप्ता ने किया। नारी सशक्तिकरण पर आयोजित इस वेवीनार की थीम नारी एक रूप अनेक रही। 


मुख्यवक्ता सरिता करोले ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का मतलब महिलाओ को उनके लिए निर्णय लेने मे सक्षम एवं सशक्त बनाना है। आधुनिक समाज में अशिक्षा एवं अन्य सामजिक कुरीतियों के कारण महिलाऐं समाज में अपने अधिकारों के प्रयोग के प्रति उदासीन हो गयी, फलतः महिलाओ की दशा खराब होती चली गयी। जैसे जैसे समय विकसित हुआ महिलाओ को अपनी शक्ति का एहसास हुआ। वहाॅ पर नारी सशक्तिकरण के लिए क्रान्ति की शुरूआत हुई। 


श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता छवि गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर की महिला आज जिस मुकाम पर है वहाॅ पहुॅचने के लिए उन्होने बहुत संघर्ष किया जबकि पश्चिमी देश अभी भी प्रगति कर रहे है और भारत जैसे देश भी नारी सशक्तिकरण मे पीछे नही है। 


श्रीराम कालेज के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि नारी सशक्तिकरण एक उज्जवल समाज के लिए अति आवश्यक है। वर्तमान मे नारी समाज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और वह तीव्र गति से सशक्तिकरण की ओर बढ रहा है। 


अन्य वक्ता श्वेता पुण्डीर व शफकत जैदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महिलाओ को सशक्त बनाने के विभिन्न तरीके है। नारी सशक्तिकरण के लिए व्यक्तियो और सरकार दोनो को साथ आना चाहिए, लडकिया के लिए शिक्षा अनिवार्य की जानी चाहिए ताकि महिलायें अपने लिए जीवन बनाने के लिए पढी लिखी और सुरक्षित बन सके। महिलाओ को हर क्षेत्र मे समान अवसर दिये जाने चाहिये। विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जाना चाहिए जहाॅ पर वे अपना कौशल सभी को दिखा सके और समाज मे एक नई पहचान भी बना सके। 


नारी सशक्तिकरण की इस मुहिम के अंतर्गत एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे ई-पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता एवं एक सेमिनार आयोजित की गयी।


इस अवसर पर श्री राम गुु्रप आॅफ कालेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ भी आॅनलाइन मौजूद रहे। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण के बारे मे जानने से पहले हमे यह भी समझ लेना चाहिए कि हम सशक्तिकरण से क्या समझते है उन्होने नारी सशक्तिकरण के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि सशक्तिकरण से तात्पर्य उस क्षमता से है जिससे उनमे यह योग्यता आ जाती है जिससे वह अपने जीवन से जुडे सभी निर्णय स्वयं ले सके। नारी सशक्तिकरण मे भी हम उसी क्षमता की बात कर रहे है जहाॅ महिलाऐ परिवार और समाज के सभी बंधनो से मुक्त होकर अपने निर्णयो की निर्माता स्वयं हो।


इस अवसर पर श्वेता पंुडीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, रोहिणी गुप्ता, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स बीकाम का परिचय सत्र संपन्न

मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में बी0कॉम प्रथम वर्ष के विश्वविद्यालय की प्रथम व द्वितीय मेरिट के द्वारा प्रवेशित नवआगंतुक छात्र/छात्राओं हेतु एक परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचय सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवआगंतुक छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक बताना एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी देना रहा।



परिचय सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्र/छात्राओं से संवाद करके किया। इस दौरान उन्होने समस्त छात्र/छात्राओं को एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश लेने पर बधाई दी तथा समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु आश्वस्त किया। उन्होने बताया कि महाविद्यालय के अन्दर छात्र/छात्राओं के अभिभावक के रूप में समस्त छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु वह तथा उनके समस्त शिक्षकगण सदैव प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए भविष्य में महाविद्यालय में लागू की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।


इसके पश्चात विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक ने छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ-साथ पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, सेमिनार हॉल, क्लास रूम, कैंटीन तथा शैक्षणिक पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय में होने वाली अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


डा0 रवि अग्रवाल ने बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय वित्तीय लेखांकन के बारे में बताया तथा इस विषय की वाणिज्य के छात्र के लिए उपयोगिता बताई। डा0 नवेद अख्तर ने छात्र/छात्राओं को सांख्यिकी विषय की जानकारी के साथ-साथ छात्रवृत्ति आवेदन, उन्नत भारत अभियान तथा महाविद्यालय में NIELIT के द्वारा संचालित किये जा रहे कम्प्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। मानसी अरोरा ने छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न क्लब जैसे - लिटरेरी, अभिव्यक्ति, क्रियेटिव, न्यूट्रिशन, फिटनेस, इकोफैडली क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ रेडक्रास तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय व्यवसायिक वातावरण के बारे में बताया। सौरभ शर्मा ने व्यावसायिक सम्प्रेषण विषय के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में इस विषय की आवश्यकता को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया उन्होने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुशल सम्प्रेषण की आवश्यकता मानव शरीर में रक्त की आवश्यकता के समान है अतः उन्हें इस विषय के महत्व को समझते हुए अपने व्यक्तित्व में इसके योगदान को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। इसके पश्चात सी0एस0 नुपूर अरोरा ने व्यवसायिक अर्थशास्त्र विषय के बारे में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी तथा उन्हें यह भी बताया कि बी०कॉम पाठ्यक्रम के पश्चात उनके कैरियर के लिए क्या-क्या अवसर उपलब्ध है। अन्त में शारीरिक शिक्षा विभागध्यक्ष अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को उनके भौतिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल के योगदान को बताया तथा महाविद्यालय में संचालित रोवर रेंजर क्रू तथा एन0सी0सी0 विंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें खेल एवं एन0सी0सी0 के माध्यम से अपना एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया।


कॉलेज प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं समस्त शिक्षकगण तथा अन्य कर्मचारियों ने सभी नवआगंतुक छात्र/छात्राओं का जूम एप के माध्यम से स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।


मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

डिप्लोमा इन फार्मेसी में श्रीराम काॅलेज की मीनू रही टापर




मुजफ्फरनगर । डिप्लोमा इन फार्मेसी के रिजल्ट मे श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी के छात्र-छात्रा अव्वल रहे। मीनू देवी ने डिप्लोमा इन फार्मेसी टाॅप स्थान प्राप्त किया। 


प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने पूरे जिले मे अपना वर्चस्व कायम किया। मीनू देवी 87.72 प्रतिशत, फरीन अंजुम 87.63 प्रतिशत तथा शहाना परवीन 86.36 प्रतिशत अंकोे के साथ शीर्ष तीन स्थानो पर रहे। 


श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रो के कौशल की तारीफ करते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही फार्मेसी के व्यापक क्षेत्र के बारे मे छात्रो को बताते हुए फार्मेसी के उज्जवल भविष्य से उन्हे अवगत कराया साथ ही उन्होने छात्रो के परिश्रम की भी तरीफ की और कहा कि परीक्षा कोई भी क्यों न हो बिना कठिन परिश्रम के हम अच्छे परिणाम नही प्राप्त कर सकते। विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकगणो को दिया साथ ही बताया कि श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी में सभी नवीनतम तकनीक उपलब्ध है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ बहुत से आयोजनो मे भी प्रतिभाग करने को मिलता है जिससे उनमे नवीनतम ऊर्जा का संचालन होता है।


इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओ मे अपना सर्वोच्च प्रर्दशन करना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा परिणाम मे स्थान पाकर माता पिता व संस्था का नाम रोशन करे।


इस अवसर पर श्वेता पुण्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, हिमांशु गौतम आदि शिक्षकगणो ने विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

एसडी काॅलेज राम मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न


मुजफ्फरनगर । एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेजज के प्रांगण में स्थित राम मंदिर में मनाया गया सप्तम् वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 


एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में स्थित राम मंदिर में सप्तम् वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। सात वर्ष पहले एस0डी0 ग्रुप ऑफ कालेज के प्रांगण में भव्य राम मंदिर की स्थापना की गयी थी। जिसमें राम परिवार के अतिरिक्त शिव-पार्वती, लक्ष्मी-गणेश, राधा-कृष्ण, सरस्वती, काली माता, साई, महावीर जी स्थापित है। एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में पाँच संस्थान है, जिनमें एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज, एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ एवं एस0डी0रेडियो 90.8 एफ0एम0 स्थित है। सभी संस्थान के प्रतिनिधियों व समस्त स्टॉफ के द्वारा प्रागंण मे स्थित राम मंदिर का सप्तम् वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना महामारी के काल मे प्रशासन की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए इस शुभ अवसर पर मंदिर में सभी देवी देवताओं का भजनो के साथ गुणगान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज कमेटी से श्री विनोद कुमार जी व प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी एवं सभी कॉलेजो के शिक्षकगणों व स्टाफ के द्वारा एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने शामिल होकर सामग्री आहूति देकर धर्म लाभ उठाया। यज्ञ के पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं को भोग लगाकर पूजन किया गया, तत्पश्चात् सभी ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया।


इस अवसर पर एस०डी० ग्रुप के सभी महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के संयोजक प्रशान्त गुप्ता व विभूती अग्रवाल रहे।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...