मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

डिप्लोमा इन फार्मेसी में श्रीराम काॅलेज की मीनू रही टापर




मुजफ्फरनगर । डिप्लोमा इन फार्मेसी के रिजल्ट मे श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी के छात्र-छात्रा अव्वल रहे। मीनू देवी ने डिप्लोमा इन फार्मेसी टाॅप स्थान प्राप्त किया। 


प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा डिप्लोमा इन फार्मेसी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने पूरे जिले मे अपना वर्चस्व कायम किया। मीनू देवी 87.72 प्रतिशत, फरीन अंजुम 87.63 प्रतिशत तथा शहाना परवीन 86.36 प्रतिशत अंकोे के साथ शीर्ष तीन स्थानो पर रहे। 


श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रो के कौशल की तारीफ करते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही फार्मेसी के व्यापक क्षेत्र के बारे मे छात्रो को बताते हुए फार्मेसी के उज्जवल भविष्य से उन्हे अवगत कराया साथ ही उन्होने छात्रो के परिश्रम की भी तरीफ की और कहा कि परीक्षा कोई भी क्यों न हो बिना कठिन परिश्रम के हम अच्छे परिणाम नही प्राप्त कर सकते। विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकगणो को दिया साथ ही बताया कि श्री राम कालेज आॅफ फार्मेसी में सभी नवीनतम तकनीक उपलब्ध है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ बहुत से आयोजनो मे भी प्रतिभाग करने को मिलता है जिससे उनमे नवीनतम ऊर्जा का संचालन होता है।


इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओ मे अपना सर्वोच्च प्रर्दशन करना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा परिणाम मे स्थान पाकर माता पिता व संस्था का नाम रोशन करे।


इस अवसर पर श्वेता पुण्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, हिमांशु गौतम आदि शिक्षकगणो ने विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...