ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से मुजफ्फरनगर के 28 कारोबारी और 9 युवतियों को हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि इस पार्टी का आयोजन मनोज कुमार निवासी मवाना ने किया था, जो चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र का एरिया मैनेजर है। कंपनी ने उसे मानसून सीजन में 4 करोड़ रुपये का सेल्स टारगेट दिया था। लक्ष्य पूरा न होने पर उसने उर्वरकों की बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लुभावने पैकेज के साथ रेव पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया।
पुलिस के अनुसार, मनोज ने लुभावने पैकेज का ऑफर देकर कारोबारियों को बुलाया और युवतियों को भी पार्टी में शामिल किया। इस दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना मिली और छापा मारकर सभी को पकड़ लिया गया।
फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें चेतावनी दी गई है। पुलिस अब रिसॉर्ट मालिक की भूमिका और आयोजन से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें