मुजफ्फरनगर।
श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक नई पहल की गई है। विभाग ने फिल्म स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत हर सप्ताह शुक्रवार को दोपहर 2 बजे विद्यार्थियों को एक फिल्म दिखाई जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रेरणादायक संदेश देने वाली फिल्मों से जोड़ना है। कार्यक्रम की पहली स्क्रीनिंग के अंतर्गत छात्रों को प्रेरणादायक फिल्म ‘मांझी – द माउंटेन मैन’ दिखाई गई। इस फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, संघर्ष और सकारात्मक सोच का संदेश दिया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि “फिल्में केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि शिक्षा और प्रेरणा का माध्यम भी होती हैं। इस पहल से छात्र व्यावहारिक जीवन के अनुभवों से जुड़ेंगे और उनका दृष्टिकोण व्यापक होगा।”
विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि “पत्रकारिता एवं
जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम बेहद उपयोगी होगा। फिल्मों के माध्यम से समाज, संस्कृति और मानवीय संवेदनाओं को समझने में उन्हें मदद मिलेगी।”
कॉलेज निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “श्री राम कॉलेज हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। फिल्म स्क्रीनिंग जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को शिक्षण प्रक्रिया से जोड़ते हुए उनकी रचनात्मकता और संवेदनशीलता को भी निखारेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि इस साप्ताहिक स्क्रीनिंग से छात्रों को फिल्मों की भाषा और दृश्य प्रस्तुति की गहरी समझ मिलेगी। साथ ही वे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श कर सकेंगे, जिससे उनमें तार्किक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित होगा। इस प्रकार यह कार्यक्रम शिक्षा, मनोरंजन और व्यक्तित्व विकास तीनों पहलुओं को जोड़ने वाला एक सशक्त माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर विभाग की प्रवक्ता, कहकशा मिर्ज़ा, शिवानी बर्मन और मयंक वर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें