DUNIYA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
DUNIYA लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

इमरान सरकार ने नवाज की बेटी के बाथरूम में भी कैमरे लगवाए थे


इस्लामाबाद। एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने उनके जेल में बंद रहते बैरक के बाथरूम तक उनकी निगरानी के लिए कैमरे लगवाए गए थे। 
इमरान सरकार पर आरोप लगाते हुए मरियम ने कहा कि यह एक महिला का अपमान है। बता दें कि कुछ दिन पहले फौज और आईएसआई के अफसर कराची में उनके होटल में जबरदस्ती घुस गए थे और मरियम के पति को गिरफ्तार करके ले गए थे। मरियम ने बताया कि उन्हें इमरान खान सरकार ने दो बार जेल भेजा था। 
मरियम ने कहा कि अगर मैं जेल के हालात के बारे में बात करूं तो अजीब लगता है, वहां महिलाओं के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है। अगर मैं सच्चाई बता दूं तो प्रशासन और सरकार चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे। मरियम ने कहा कि ये कैसी सरकार है, यहां एक महिला को उसके पिता के सामने गिरफ्तार किया जाता है और उससे बदतमीजी की जाती है।  नवाज शरीफ लंदन में  अपना इलाज करा रहे हैं। 


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

पांचवी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की फतह

दुबई। रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली। उसने पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली को खिताबी मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए मुंबई ने यह मुकाम हासिल किया। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।।


रविवार, 8 नवंबर 2020

भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी अमेरिका की उपराष्ट्रपति


वाशिंग्टन। भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहले अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला दक्षिण एशियाई मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति भी होंगी। यह पहली बार है जब दक्षिण एशियाई मूल की कोई महिला सरकार में इतने बड़े ओहदे पर काम करेगी।


शनिवार को (स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार की देर रात) को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि हम इस कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पहले ही दिन से अपनी योजना को अमल में लाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी नागरिकों ने डेमोक्रेट्स को कोरोना वायरस संकट, आर्थिक मंदी और नस्लवाद की समस्या पर कार्रवाई करने के लिए चुना है और हम पहले दिन से ही इस पर काम करेंगे।'


शनिवार, 7 नवंबर 2020

ट्रंप का खेल खत्म, ब्राइडेन को मिली जीत


वॉशिंगटन. ट्रंप का खेल खत्म होने के साथ जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है. सूत्रों के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने 284 इलेक्टोरल वोट से अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को मात दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैटलग्रांड स्टेट पेंसिलवेनिया में जीत के बाद हो गया तय कि जो बाइडेन ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे.


ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह चुनावी कदाचार के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया लेकिन वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं सके. ऐसे में गुरुवार को अमेरिका के कई समाचार चैनलों ने ट्रंप की प्रेसवार्ता के अपने सीधे प्रसारण को बीच में रोक दिया. ट्रंप का प्रचार दल पहले ही पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, जॉर्जिया और नेवाडा में मुकदमे दर्ज करा चुका है. उन्होंने विस्कॉन्सिन में भी मतों की दोबारा गिनती किए जाने की मांग की है. बाइडेन के प्रचार दल ने आरोपों से इनकार किया है.


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

हार की कगार पर ट्रंप पहुंचे कोर्ट


वाशिंग्टन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव में ट्रंप हार की कगार पर हैं। जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन को सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मिशिगन राज्य में जीत हासिल करने के बाद बाइडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए महज छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है।


फॉक्स न्यूज के अनुसार 99 प्रतिश बैलेट वोटों की गितनी में बाइडेन को 49.9 प्रतिशत और डोनाल्ड ट्रंप को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं।अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया में मतगणना रोकने के लिए अदालत पहुंच गए हैं। इससे पहले बुधवार को बुधवार को मिशिगन तथा पेंसिल्वेनिया में बैलेट पत्रों की गणना रोकवाने के लिए अदालत में अपील की थी। ट्रंप का कहना है कि उनके पवेर्क्षकों को गैरकानूनी तरीके से चुनावों में प्रवेश करने से वंचित रखा गया। 


अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन ने कहा है कि मतगणना समाप्त होने पर वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे। बाइडेन ने बुधवार को कहा, 'देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे।' उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे। सीएनएन न्यूज चैनल ने बाइडेन के हवाले से कहा, 'हम डेमोक्रेट के तौर पर प्रचार रहे हैं, लेकिन मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर काम करूंगा।'


मंगलवार, 3 नवंबर 2020

अब विएना में धर्मस्थलों पर गोलीबारी, 7 मरे

विएना। यूरोप के ऑस्ट्रिया देश के विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई । 


डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।। 


विएना पुलिस द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि रात 8 बजे गोलीबारी की घटना हुई जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं। ट्वीट में आगे बताया गया है कि कई संदिग्ध रायफल से लैस नजर आए हैं। गोलीबारी की घटना शहर के 6 अलग-अलग जगहों पर हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें एक ऑफिसर भी शामिल है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया गया है।


सोमवार, 2 नवंबर 2020

भयंकर आतंकी हमले में 25 मरे, 40 घायल


 


काबुल। भयंकर आतंकवादी हमले से राजधानी दहल गई। काबुल विश्वविद्यालय में हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है। 40 के अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक काबुल विश्वविद्यालय के पास कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। हमले के बाद काबुल विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है। पूरे कैंपस को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, परिसर के अंदर से लगातार गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।


दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान, 225 किमी गति की हवाओं से हिला फिलीपींस

लूजोन। फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप के दक्षिणी हिस्से में 225 किमी गति वाली हवाओं के साथ इस साल के अब तक के दुनिया के सबसे ताकतवर तूफ़ान 'गोनी' से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 


तूफान के आने बाद यहां भयावह हिंसक हवाओं और तेज बारिश के बीच दो भूस्खलन हो चुके हैं। टाइफून गोनी के चलते 225 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भयानक हवाएं चल रही हैं। हवा की गति बढ़कर 310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। टाइफून गोनी के पूर्वी प्रांतों में पहुंचने और बिकोल क्षेत्र के के केटैनडुएन्स और एल्बे में इसके कारण हुए भूस्खलन से पहले ही फिलीपीनी अधिकारियों ने लगभग 10 लाख लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। एक हफ्ता पहले मोलेव तूफान आने से यहां 22 लोगों की मौत हो गई थी।


रविवार, 1 नवंबर 2020

ब्रिटेन में एक माह के लिए फिर लाक डाउन लगा


लंदन। फिर से कोरोना संकट की आहट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो दिसंबर तक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या में तेज वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। आपको यह भी बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले दस लाख के पार कर गए हैं।


यहां के वैज्ञानिक सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि कोरोनो वायरस के दोबारा बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या जल्द ही महामारी के चरम में देखे गए स्तर को पार कर सकती है। सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह के एक सदस्य एपिडेमियोलॉजिस्ट जॉन एडमंड्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मॉडलर्स ने जो एक सबसे खराब स्थिति का सिनेरियो बनाया था, मामले उस स्थिति से कहीं ऊपर चल रहे हैं।


शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

फ्रांस में चर्च पर हमले के बाद अब पुजारी को गोली मारी

नई दिल्ली। फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद हुए आतंकी हमलों के बाद हत्यारे को मिल रहे कट्टरपंथियों के समर्थन के बीच अब ल्योन में एक पुजारी पर गोली चलाई गई है। पुलिस ने कहा है पुजारी पर गोली चलाना वाले हमलावर मौके से भाग गया है। पुलिस के मुताबिक इस हमले में पुजारी घायल हो गया है। पुजारी के जानलेवा हमले के बाद से पुलिस हमलावर को पकड़ने में जुट गई है। 


फ्रांस में गुरुवार को एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वहां प्रदर्शन किया।


शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

तुर्की में भीषण भूंकप से भारी तबाही, सूख गया समुद्र, देखें वीडियो

https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322166681431646208


https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504


अंकारा। एजियन सागर में शुक्रवार के आए भीषण भूकंप से तुर्की और यूनान में भारी तबाही हुई है । इसका केंद्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। अनेक इमारतें ढह गईं और बडी संख्या में लोगों के मरने या घायल होने की खबरें हैं। https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504


पश्चिमी तुर्की के इजमिर शहर में भूकंप से भारी तबाही हुई है। शुरुआती खबरों में कई लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की सूचनाएं हैं। जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हुई हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322166681431646208


 भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। समुद्र के किनारे सूख गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, भूकंप से इजमिर में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 202 घायल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट कर कहा है कि इजमिर शहर में 38 एम्बुलेंस, दो एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 मेडिकल टीम बचाव का काम कर रहे हैं। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504


कुरान और चाकू लेकर चर्च में घुसकर की तीन लोगों की हत्या

पेरिस। फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक मुस्लिम दहशतगर्द कुरान और चाकू लेकर एक गिरिजाघर में घुसा और चाकू से हमला तीन लोगों की हत्या कर दी । 


नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। हमलावर फ्रांस के चर्च में हाथ में कुरान की कॉपी और चाकू लेकर घुसा था और फिर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी। यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है।


नाइस मेटिन अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फ्रांस के नीस शहर में नोट्रे-डेम बेसिलिका के अंदर गुरुवार को लोगों पर हमला करने वाला ट्यूनीशिया का नागरिक है। हमलावर 21 साल का है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इस हमले की जांच कर रही फ्रांस के आतंकवाद-निरोधी अभियोजक ने कहा कि हमलावर एक ट्यूनीशियाई नागरिक है जो 1999 में पैदा हुआ था। हमला करने के लिए हमलावर इटली के रास्ते आया है। वह लैम्पेदुसा के इतालवी द्वीप से चलकर 20 सितंबर को इटली पहुंचा और फिर 9 अक्टबर को पेरिस पहुंचा।


नोट्रेड्रम चर्च (गिरिजाघर) में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।


गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

कोरोना के चलते फिर से लाॅकडाउन का ऐलान, फ्रांस में स्थिति गंभीर

पेरिस। कोरोना के चलते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार शाम को देश के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए शुक्रवार से फ्रांस में लॉकडाउन लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर निस्संदेह पहले की तुलना में कठिन और अधिक घातक होगी ।


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रपति ने देश में राष्ट्रीय लॉकडाउन का आदेश दिया है। यह ठीक वैसा ही है जैसे कि मार्च के मध्य में जब महामारी की पहली लहर में कई देश इसकी चपेट में आए थे। मैक्रों ने कहा कि नए लॉकडाउन के लिए केवल अधिकृत आउट-ऑफ-होम यात्राएं वह भी काम पर जाने के लिए, चिकित्सा नियुक्ति के लिए, सहायता प्रदान करने, खरीदारी करने या हवा लेने के लिए अनुमति होगी।


दूसरे लॉकडाउन के तहत फ्रांस में विश्वविद्यालय, पुस्तकालय, बार, कैफे, रेस्तरां, जिम आदि बंद रहेंगे। राष्ट्रपति के अनुसार सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध है और सांस्कृतिक समारोह और सम्मेलन स्थगित है।


बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

भारतीय हैकर्स ने ऐसे बजाया पाकिस्तान का बैंड

नयी दिल्ली। पाकिस्तान में कथित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स की जूम मीटिंग को हैक कर भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तानी अधिकारियों का बैंड बजा दिया । जूम मीटिंग को हैक कर वहां जय ''श्री राम'', ''राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी, ''श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में'' जैसे गाने बजा दिए। इन गानों को देखकर शुरुआत में वहां मौजूद सभी को लगा कि किसी के घर पर बज रहा है, लेकिन कुछ देर बाद हैकरों ने भारत का पक्ष लेते हुए खुद रहस्य से पर्दा उठा दिया। कश्मीर मुद्दे पर आयोजित की गई मीटिंग का सब्जेक्ट था, ''भारतीय कब्जे में कश्मीर के 72 साल।'' इस मीटिंग में अधिकारियों ने कश्मीर को लेकर काफी जहर उगला।


इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमिशन के जनरल सेक्रेट्री मलिक नदीम आबिद ने फेसबुक प्रोफाइल पर जूम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की है। ढाई घंटे से ज्यादा लंबे इस वीडियो में 47 मिनट के करीब हैकरों ने जूम मीटिंग पर धावा बोला। इस समय डॉ वलीद मलिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कश्मीर पर जहर उगल रहे थे। वे कह रहे थे कि अगर पश्चिमी देश भारत को गन देंगे तो वे कश्मीर में अत्याचार करेंगे। वलीद के इतना बोलते ही पीछे से आवाज सुनाई देने लगी, 'एक ही नारा, एक ही नारा, जय श्री राम, जय श्री राम।' इसके कुछ सेकेंड्स बाद फिर से आवाज सुनाई दी जिसमें कहा गया, ''भारत का अभिमान है हिंदू, मातृभूमि की शान है हिंदू। राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।'' इस बीच, वहां मौजूद अन्य लोग वलीद मलिक से आवाज को म्यूट करने की बात कहते रहे।


बीच में आती रही 'भगवा रंग' की आवाज


मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

मदरसे में विस्फोट से सात मरे

इस्लामाबाद। मंगलवार सुबह पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक मदरसे में हुए भीषण विस्फोट में 7 लोग मारे गए हैं जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। ये मदरसा पेशावर की दिर कॉलोनी के पास स्थित बताया जा रहा है। धमाके की वजह क्या है इसकी जांच अभी की जा रही है. घायलों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं।


रविवार, 25 अक्तूबर 2020

स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 8 मासूमों की मौत

जोहांसबर्ग। अफ्रीकी देश कैमरून के एक स्कूल में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना को नौ हमलावरों ने अंजाम दिया है। मरने वाले बच्चों की उम्र नौ साल से 12 साल के बीच बताई गई है।


बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

भारत ने चीन के सैनिक को वापस लौटाया

नयी दिल्ली। पिछले दिनों जो चीनी सैनिक भारतीय सीमा में आ गया था, भारतीय सेना ने चीन को उसके सैनिक को लौटा दिया है। यह सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर लद्दाख आ गया था। 


बीती रात चुशूल मोल्दो में बैठक स्थल पर चीनी सेना के कॉर्पोरल वांग हां लॉन्ग को चीनी सेना को सौंप दिया। पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने एक चीनी सैनिक को पकड़ा था। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसका एक सिपाही रविवार रात को सीमा के पास से लापता हो गया।


रविवार, 18 अक्तूबर 2020

लद्दाख में चीनी मिसाइलों की गूंज से सीमा पर तनाव


नई दिल्ली। चीन की एक और गंदी हरकत से सीमा पर तनाव बढ़ सकता है। चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सीमा के काफी नजदीक मिसाइलों और रॉकेट लॉचर से बार-बार गोले दागे जाने की वजह से लद्दाख के पहाड़ हिल उठे। ऐसे में भारत ने इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 


चीन की इन करतूतों को देखते हुए बताया जा रहा है कि चीन के इस युद्धाभ्यास के पीछे का उद्देश्य भारत पर मनो​वैज्ञानिक दबाव बनाने को बताया जा रहा है। साथ ही चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स का दावा है कि इस अभ्यास में 90 प्रतिशत नए हथियारों का इस्‍तेमाल किया गया है।


चीनी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि यह अभ्‍यास चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के तिब्‍बत थिएटर कमांड की तरफ से किया गया। चीन द्वारा ये युद्धाभ्यास 4700 मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है।


चीन के इस अभ्‍यास का ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चीनी सेना अंधेरे में हमला बोलती है और ड्रोन विमानों की मदद से हमला बोलती है। साथ ही इस वीडियो में चीनी सेना एक पूरे पहाड़ी इलाके को तबाह करती हुई नजर आ रही है। 


इसी कड़ी में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पर बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों की तैनाती दोनों पूर्व में हुए समझौतों के बिल्कुल विपरीत है।


सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

गवर्नर के काफिले पर आत्मघाती हमले में चार गार्ड समेत आठ मरे

काबुल। अफगानिस्तान में आज लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। 


गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई ने विस्फोट की पुष्टि की है। इस घटना में गवर्नर तो बाल-बाल बच गए लेकिन आठ लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। घटना उस समय घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि घटना में चार नागरिकों सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है। वहीं 38 नागरिक भी घायल हो गए हैं। फिलहाल तालिबान सहित किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

ट्रंप और मेलेनिया दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए


वाशिंग्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है और अभी का वक्त वोटरों को लुभाने के लिए लिहाज से ट्रंप के लिए काफी अहम है।


सूत्रों के अनुसार होप हिक्स के पॉजिटिव आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार की रात खुद को क्वांरटाइन कर लिया था। दिन में व्हाइट हाउस की सलाहकार होम हिक्स कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं। जिसके बाद ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...