शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

तुर्की में भीषण भूंकप से भारी तबाही, सूख गया समुद्र, देखें वीडियो

https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322166681431646208


https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504


अंकारा। एजियन सागर में शुक्रवार के आए भीषण भूकंप से तुर्की और यूनान में भारी तबाही हुई है । इसका केंद्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। अनेक इमारतें ढह गईं और बडी संख्या में लोगों के मरने या घायल होने की खबरें हैं। https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504


पश्चिमी तुर्की के इजमिर शहर में भूकंप से भारी तबाही हुई है। शुरुआती खबरों में कई लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की सूचनाएं हैं। जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हुई हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322166681431646208


 भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। समुद्र के किनारे सूख गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, भूकंप से इजमिर में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 202 घायल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट कर कहा है कि इजमिर शहर में 38 एम्बुलेंस, दो एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 मेडिकल टीम बचाव का काम कर रहे हैं। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...