शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

उमेश मलिक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को शुकतीर्थ व कासमपुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी व भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया। भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सबसे अनुशासित और पार्टी की नीतियों के प्रति समर्पित हैं।


शुकतीर्थ स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बुढ़ाना क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के छह वर्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की साढे तीन वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने विश्व में सबसे अच्छा काम किया है। हर तरफ विकास हो रहा है। इसका लाभ सभी को मिल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि लगनशीलता, प्रबन्धन व अनुशासन कार्यकर्ताओं की पहचान बननी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करता है। कोरोना महामारी के काल में भाजपा सरकारों ने एक मजबूत संदेश विश्व को दिया है। केन्द्र व राज्य की सरकारों द्वारा जनता को आवास, भोजन, स्वास्थ्य की व्यवस्था प्रदान की जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के देश ने कीर्तिमान बनाया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से मण्डल महामंत्री अरूण कुमार, योगेश गुर्जर, अजय कृष्ण शास्त्री, चौ. ब्रजवीर सिंह, प्रदीप निर्वाल, नीरज रॉयल शास्त्री, महेन्द्र चौहान, उत्तम सिंह, विजय राठी, योगेन्द्र वर्मा, मदनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। पं. रामकुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...