सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

गवर्नर के काफिले पर आत्मघाती हमले में चार गार्ड समेत आठ मरे

काबुल। अफगानिस्तान में आज लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। 


गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई ने विस्फोट की पुष्टि की है। इस घटना में गवर्नर तो बाल-बाल बच गए लेकिन आठ लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। घटना उस समय घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि घटना में चार नागरिकों सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है। वहीं 38 नागरिक भी घायल हो गए हैं। फिलहाल तालिबान सहित किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...