शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

फ्रांस में चर्च पर हमले के बाद अब पुजारी को गोली मारी

नई दिल्ली। फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के बाद हुए आतंकी हमलों के बाद हत्यारे को मिल रहे कट्टरपंथियों के समर्थन के बीच अब ल्योन में एक पुजारी पर गोली चलाई गई है। पुलिस ने कहा है पुजारी पर गोली चलाना वाले हमलावर मौके से भाग गया है। पुलिस के मुताबिक इस हमले में पुजारी घायल हो गया है। पुजारी के जानलेवा हमले के बाद से पुलिस हमलावर को पकड़ने में जुट गई है। 


फ्रांस में गुरुवार को एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। नीस शहर में हुए इस हमले में जांच अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमलावर की पहचान ट्यूनीशिया के नागरिक के रूप में हुई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वहां प्रदर्शन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...