शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ  की छात्रा पूजा शर्मा को जज बनने पर किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर ने कॉलेज की पुरातन छात्रा पूजा शर्मा का उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चयन होने पर कॉलेज परिसर में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल ने पूजा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूजा की इस सफलता से कॉलेज के छात्र- छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में भी छात्र- छात्राए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। जिस प्रकार पूजा ने कॉलेज का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है, पूजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता पिता को दिया। उनके निरन्तर प्रोत्साहन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय कॉलेज स्टाफ में कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग के साथ साथ कॉलेज के समस्त अध्यापकों को दिया कि समय- समय पर सभी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर और समय प्रबन्धन से दैनिक दिनचर्या को नियमित करके ही परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर पूजा ने कॉलेज से जुड़े अपने  संस्मरणों को ऑनलाइन प्रक्रिया से कॉलेज के छात्रदृछात्राओं से साझा किए,प्राचार्या डॉ रेणु  गर्ग ने कहा कि पूजा कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ व होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने कॉलेज से वर्ष 2017 में ही अपना पाठ्यक्रम पूरा किया और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में उसने सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता व कॉलेज का नाम गौरवान्वित  किया। डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा  कहा कि जज के रूप में पूजा का चयन होना हम सभी के लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता के क्षण हैं और हम सभी पूजा की उन्नति की कामना करते है। इस अवसर पर पूजा शर्मा को कॉलेज की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज में डॉ. मुकुल गुप्ता, अमित चैहान, प्रीति लौर, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, काजोल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...