शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

देखें वीडियो : सर्राफ की दुकान से बुर्काधारी महिला ने दिनदहाड़े पर्स उडाया, घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद

https://youtu.be/_XpByMQr-Yw



मुजफ्फरनगर। त्यौहारों पर एक बार फिर चोर महिलाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे ही एक मामले में सर्राफा बाजार से एक बुर्काधारी चोरनी ने एक महिला का पर्स चुरा लिया।
बताया गया है कि यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार क्षेत्र का है। वहां एक सुनार की दुकान में खरीदारी के लिए पहुँची राम लीला टीला निवासी एक महिला का रुपये व गहनों से भरा पर्स पलक झपकते ही चोरी कर लिया गया। हालांकि यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि इससे उसकी पहचान करना आसान नहीं है। पीड़िता मंजू तोमर निवासी रामलीला टिल्ला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही ही मांग की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...