शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

एसडी काॅलेज राम मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न


मुजफ्फरनगर । एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेजज के प्रांगण में स्थित राम मंदिर में मनाया गया सप्तम् वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 


एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में स्थित राम मंदिर में सप्तम् वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। सात वर्ष पहले एस0डी0 ग्रुप ऑफ कालेज के प्रांगण में भव्य राम मंदिर की स्थापना की गयी थी। जिसमें राम परिवार के अतिरिक्त शिव-पार्वती, लक्ष्मी-गणेश, राधा-कृष्ण, सरस्वती, काली माता, साई, महावीर जी स्थापित है। एस0डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में पाँच संस्थान है, जिनमें एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज, एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ एवं एस0डी0रेडियो 90.8 एफ0एम0 स्थित है। सभी संस्थान के प्रतिनिधियों व समस्त स्टॉफ के द्वारा प्रागंण मे स्थित राम मंदिर का सप्तम् वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोरोना महामारी के काल मे प्रशासन की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए इस शुभ अवसर पर मंदिर में सभी देवी देवताओं का भजनो के साथ गुणगान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज कमेटी से श्री विनोद कुमार जी व प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी एवं सभी कॉलेजो के शिक्षकगणों व स्टाफ के द्वारा एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने शामिल होकर सामग्री आहूति देकर धर्म लाभ उठाया। यज्ञ के पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं को भोग लगाकर पूजन किया गया, तत्पश्चात् सभी ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया।


इस अवसर पर एस०डी० ग्रुप के सभी महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के संयोजक प्रशान्त गुप्ता व विभूती अग्रवाल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...