मुजफ्फरनगर। दीपावली के शुभ अवसर पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2020 का आज दिनांक 10.11.2020 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस उत्सव में गत दिवसों से निरंतर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि अवलोकन करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली के अवसर पर बनाई गई अनेक कलाकृतियों जैसे दीप सज्जा, सजावटी मोमबत्तियां, भिन्न-भिन्न प्रकार के क्रियेटिव मास्क, सजावटी मिरर, तोरण, क्रियेटिव ज्वैलरी, कंडील एवं हैगिंग्स को खरीदा भी गया। सभी अगान्तुको को यह प्रदर्शनी बेहद पसंद आई और सभी ने आगामी वर्षों में भी इसे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों के रूप में श्री यशपाल गौतम जी पूर्व एमएलसी चरथावल, डा निशा गुप्ता, (एसो प्रो एवं विभागाध्यक्ष), जैन कन्या पाठशाला पी0जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 रजनीश गौतम, असि. प्रो. डीएवी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर आदि गणमान्य महानुभवों ने छात्रध्छात्राओं की कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को अशीष वचन दिया। डा0 रितु मित्तल ने कलाकृतियों का ग्रुप वाईस जजमेंट किया एवं छात्रध्छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में डा. अनन्ता शंडिल्य, कु. प्रतिभा, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, अंकिता साहु, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
दीप उत्सव-2020 का रंगारंग समापन
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर। बीती रात एक बैंकट हॉल में अखिल विवाह समारोह में झगड़े के बाद गोली लगने से युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि मंसूरपुर क्षेत्र ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें