बुधवार, 4 नवंबर 2020

कोविड-19  पर कला उत्सव 2020 का आयोजन


मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीएवी (पीजी) कालेज, जेकेपी (पीजी) कॉलेज एवं श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली उक्त चारों महाविद्यालयों के दृश्य कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कला उत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दृश्यकला से जुडे हुए सभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण नौ दिवसीय ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक किया जा रहा है। जिसमे दृश्यकला के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण विषयांे पर विषय विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर एवं डेमोस्ट्रेशन देते हुए कला के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान की जा रही है। डा.सीमा जैन प्राचार्या जेकेपी (पीजी) कॉलेज, डा. शशि शर्मा, प्राचार्या डीएवी (पीजी) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज तथा डा नीतु वशिष्ठ, प्राचार्य श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली के संरक्षण में कार्यक्रम का आज 03 नवम्बर प्रथम दिन को सफल आयोजन किया गया। डा निशा गुप्ता विभागाध्यक्षा, दृश्य कला विभाग, जेकेपी (पीजी) कॉलेज तथा डा वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष दृश्य कला विभाग, डीएवी (पीजी) कालेज ने संयोजक पद को सुशोभित किया।
कार्यक्रम प्रथम दिवस के रिसोर्स पर्सन श्रीकृष्ण कुन्दरा राष्ट्रीय कलाकार, जयपुर, राजस्थान ने क्रिएटिव लैडस्केप का डेमोस्ट्रेशन दिया। जिन्होने दृश्यचित्रण में परिप्रेक्ष्य, छयाप्रकाश के महत्व को समझाते हुए जलरंगो द्वारा चित्रण पूर्ण कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसे देखकर छात्रध्छात्राएं प्राकृ तिक दृश्य को अपने विचारो के अनुरूप अभिव्यक्त करने में सफल होगें। कुन्दरा ने छात्र-छात्राओं को अपनी पेंन्टिग पर हस्ताक्षर करने का सुन्दर और सैधान्तिक तरीका भी बताया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव के रूप मे डा. वन्दना वर्मा, (एसोसिएट प्रोफेसर), जेकेेपी (पीजी) कॉलेज, श्री रजनीश गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर) डीएवी (पीजी) कालेज, श्री अमित कुमार, विभागाध्यक्ष, एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं डा रिचा जैन, (एसोसिएट प्रोफेसर), श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम संयोजिका डा निशा गुप्ता ने अन्त में सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पाठ्यक्रम पर आधारित इस ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज से छात्र-छात्राएं इस करोना काल में विशेष लाभान्वित होंगें।
डेमोस्ट्रेशन के दौरान रिसोर्स परसन ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये एवं विद्यार्थियों के कलाकृतियों का निर्माण करते समय आने वाली अनेक समस्याओं के निवारण भी बताये। कार्यक्रम की ओर्गेनाईजेशन कमेटी में अर्चना, निधि सिंगवाल, कुलदीप कुमार, नीरज मौर्य, कनीज हुसैन, प्रियंका, गौरव शर्मा, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहु, गुंजन सिंधी, कृष्ण कुमार आदि सभी का योगदान रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...