बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स बीकाम का परिचय सत्र संपन्न

मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में बी0कॉम प्रथम वर्ष के विश्वविद्यालय की प्रथम व द्वितीय मेरिट के द्वारा प्रवेशित नवआगंतुक छात्र/छात्राओं हेतु एक परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचय सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवआगंतुक छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में विस्तारपूर्वक बताना एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी देना रहा।



परिचय सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्र/छात्राओं से संवाद करके किया। इस दौरान उन्होने समस्त छात्र/छात्राओं को एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में प्रवेश लेने पर बधाई दी तथा समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु आश्वस्त किया। उन्होने बताया कि महाविद्यालय के अन्दर छात्र/छात्राओं के अभिभावक के रूप में समस्त छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु वह तथा उनके समस्त शिक्षकगण सदैव प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए भविष्य में महाविद्यालय में लागू की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।


इसके पश्चात विभागाध्यक्ष डा0 दीपक मलिक ने छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ-साथ पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, सेमिनार हॉल, क्लास रूम, कैंटीन तथा शैक्षणिक पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय में होने वाली अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


डा0 रवि अग्रवाल ने बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय वित्तीय लेखांकन के बारे में बताया तथा इस विषय की वाणिज्य के छात्र के लिए उपयोगिता बताई। डा0 नवेद अख्तर ने छात्र/छात्राओं को सांख्यिकी विषय की जानकारी के साथ-साथ छात्रवृत्ति आवेदन, उन्नत भारत अभियान तथा महाविद्यालय में NIELIT के द्वारा संचालित किये जा रहे कम्प्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। मानसी अरोरा ने छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न क्लब जैसे - लिटरेरी, अभिव्यक्ति, क्रियेटिव, न्यूट्रिशन, फिटनेस, इकोफैडली क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ-साथ रेडक्रास तथा बी0कॉम प्रथम वर्ष के विषय व्यवसायिक वातावरण के बारे में बताया। सौरभ शर्मा ने व्यावसायिक सम्प्रेषण विषय के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को उनके दैनिक जीवन में इस विषय की आवश्यकता को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया उन्होने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में कुशल सम्प्रेषण की आवश्यकता मानव शरीर में रक्त की आवश्यकता के समान है अतः उन्हें इस विषय के महत्व को समझते हुए अपने व्यक्तित्व में इसके योगदान को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए। इसके पश्चात सी0एस0 नुपूर अरोरा ने व्यवसायिक अर्थशास्त्र विषय के बारे में छात्र/छात्राओं को जानकारी दी तथा उन्हें यह भी बताया कि बी०कॉम पाठ्यक्रम के पश्चात उनके कैरियर के लिए क्या-क्या अवसर उपलब्ध है। अन्त में शारीरिक शिक्षा विभागध्यक्ष अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को उनके भौतिक एवं मानसिक विकास हेतु खेल के योगदान को बताया तथा महाविद्यालय में संचालित रोवर रेंजर क्रू तथा एन0सी0सी0 विंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उन्हें खेल एवं एन0सी0सी0 के माध्यम से अपना एवं अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया।


कॉलेज प्राचार्य डा0 सचिन गोयल एवं समस्त शिक्षकगण तथा अन्य कर्मचारियों ने सभी नवआगंतुक छात्र/छात्राओं का जूम एप के माध्यम से स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...