सोमवार, 25 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रही बस में 200 किलो बारूद बरामद, दो गिरफ्तार

 


बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई खेकड़ा थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है और अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है। 

पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक टूरिस्ट बस में भारी मात्रा में विस्फोटक दिल्ली ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे-709बी पर एक बस को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस की सीटों और डिब्बों के नीचे 200 किलो विस्फोटक सामग्री छिपाई हुई मिली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। उजैर – निवासी हापुड़, शाहनवाज – निवासी मेरठ। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया? किसे सप्लाई किया जाना था? इसका उपयोग कहां और किस मकसद से होना था? पुलिस के अनुसार यह बस मुजफ्फरनगर के चरथावल से दिल्ली जा रही थी। इतने बड़े स्तर पर विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...