मुजफ्फरनगर। बिना डिग्री डिप्लोमा सर्जन बने चिकित्सकों ने महिला का आॅपरेशन कर डाला। मामले में कोर्ट के आदेश पर दो चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार शहर के लद्दावाला निवासी अमजद सैफी ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी शगुफ्ता लीवर एबसेस से पीड़ित थी। डा. अम्मार हुसैन निवासी अम्बा विहार और डा. शमीम आजम निवासी कुटेसरा और एक अन्य अज्ञात के साथ दूरबीन विधि से आॅपरेशन का झांसा दिया। उन पर भरोसा करके उसने पत्नी को गलैक्सी अस्पताल में भर्ती करा दिया और डा अम्मार हुसैन और डा. शमीम आजम ने 21 अगस्त 23 में आॅपरेशन कर दिया। बाद में मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से मालूम हुआ कि जिस संगम पैथोलॉजी लैब से टेस्ट कराए गए वो रजिस्टर्ड ही नहीं है। बिना किसी अनुमति के ही फर्जी तरीके से चल रही लैब की रिपोर्ट से उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई। गलत आॅपरेशन के कारण प्रार्थी की पत्नी के फेफड़ों में भी पानी आ गया। यह भी पता चला कि अम्मार हुसैन गलैक्सी अस्पताल के मालिक के पास न तो कोई डिग्री है न ही डिप्लोमा है तथा न ही डा. अम्मार हुसैन व डा. शमीम आजम को आॅपरेशन करने की कोई अनुमति नहीं है। जान बूझकर पैसा हड़पने की नियत आॅपरेशन किया गया है। इस तरह डा अम्मार हुसैन व डा. शमीम आजम ने धोखा देकर 2 लाख पांच हजार रुपए हड़प लिए। यही नहीं आरोपियों ने शिकायत करने पर उन्हें धमकी भी दी गई। पुलिस स्तर पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सकों समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें