सोमवार, 25 अगस्त 2025

भगवान गणपति का जन्मोत्सव 27 अगस्त से


मुजफ्फरनगर। विघ्नविनाशक सिद्धिविनायक भगवान गणपति  का जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिन बुधवार, 27 अगस्त से शनिवार 06 सितम्बर 2025 तक भी गुणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार, भरतिया कालोनी द्वारा भी मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहर है। इस अवसर पर भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण भंगार, 66 मोग व भगवान गणपति जी का रुका पालना इस उत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। इस अवसर पर मन्दिर को मनमोहक लाईट फूलों से साथ राजाया जा रहा है।

दिनांक 27 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भहोकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) होते हुए राजबाड़ा रोड़ से मुनीम कालीनी होते हुए. नई मही बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड़ से नन्दी स्वीटस के बराबर से होते हुए पुरानी गुज मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चौड़ी गली से सौशाला रोड़ से होकर मोपा पुल के बराबर से होते हुए वकील रोड से नई मण्डी बिजलीघर होते हुए बड़े डाकरखाने के सामने से वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी। भगवान श्री गणपति जी स्वर्ण रथ पर स्वर्ण रूप में भक्तों के कष्टों को हरने के लिए स्वयं  आयेगे और भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानों को मगलमय करेंगे। इस अवसर पर भी गणपति चाग मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्ग को तोरणद्वारों व अण्डों द्वारा सजाया जा रहा है।

विशेष आकर्षण भगवान श्री खाटू श्याम जी का विशाल स्थ. 12 झांकियां, 4 बैण्ड, 02 ढोल ताशे, 2 2 आतिशबाजी, 2 डी0जे0, 2 टैम्पू यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे। राष्ट्रमक्त शिवाजी रथ, महाराज जी, देशभक्ति की झांकियों का विशेष आकर्षण रहेंगी।


27 अगस्त, बुधवार, प्रातः 4 बजे अभिषेक, रथयात्रा प्रातः 10 बजे से


28 अगस्त, बृहस्पतिवार, सायं 7:30 बजे बधाई उत्सव।


29 अगस्त, शुक्रवार सायं 7:30 बजे भजन संध्या ।


30 अगस्त, शनिवार, सायं 7:30 बजे गोलोक धाम द्वारा कीर्तन।


31 अगस्त, रविवार, सायः 7:30 बजे श्री राधाअष्टमी कीर्तन।


01 सितम्बर सोमवार, सायं 7:30 बजे श्रीगणपति नृत्य नाटिका।


02 सितम्बर मंगलवार साय 7:30 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ।


03 सितम्बर, बुधवार, सायं 7:30 बजे एकादशी कीर्तन


04 सितम्बर, बृहस्पतिवार, धार्मिक नृत्य नाटिका।


05 सितम्बर, शुक्रवार, हवन 5 बजे ।


यह महोत्सव दिनांक 06 सितम्बर को भगवान श्री गणपति जी के विसर्जन इस भावना के साथ-गणपति बप्पा गोरिया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ. प्रतित पावनी माँ गंगा हरिद्वार के सर्वानन्द घाट पर भण्डारे के साथ सम्पन्न होगा।  महाराष्ट्र प्रान्त व सम्पूर्ण भारतवर्ष में सभी धर्मों के लोग प्रथम पूज्य भगवान गणपति की स्थापना करते है और इस उत्सव को स‌द्भावना के साथ मनाते है तथा अपने सभी कार्यों को निर्विघ्न पूरे करते है। आओ, हम सभी मिलजुलकर विघ्नविनाशक भगवान गणपति के जन्मोत्सव को मनाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करते हुए मन्दिर समिति परिवार मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद से निवेदन करती है कि यात्रा से पूर्व व पश्चात् मार्गों की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।

 गणपतिधाम मन्दिर परिवार समिति सदस्य भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जे०पी० गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल अम्बरीश सिंघल, विनोद राठी, बिजेन्द्र कुमार रानो विकास अग्रवाल, प्रतीक कसल, रजत राठी, नीरज गोयल, अमित गोयल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, नवनीत मुप्ता, तुषार गर्ग, यश गर्ग  यात्रा  में शामिल होने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...