सहारनपुर। बीएससी के छात्र की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। युवक गंभीर हालत में चिलकाना रोड पर मिला था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात युवक पर घर से बुलाकर ले जाने और हत्या करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हिम्मतनगर की जगदंबा कालानी निवासी चंद्रपाल वर्मा का बेटा अमित वर्मा बीएससी का छात्रा था। वह मोरगंज में एक किताबो की दुकान पर काम भी करता था। बुधवार रात को अमित ने परिजनों को फोन किया और बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे किसी ने जहरीला पदार्थ दे दिया है। जिसके बाद परिजन सीधे चिलकाना रोड पर उसके पास पहुंचे और अमित को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई देहात कोतवाली ज्ञानेंद्र सिरोही ने बताया कि परिजनों ने कुछ अज्ञात युवकों पर घर से बुलाकर जहरीला पदार्थ देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें