मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारों का कहना है कि कर्ज के बोझ में दबे होने के कारण व्यापारी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने व्यापारी के शव को झील से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार नगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी विनोद बाठला की झांसी रानी चौक के निकट नगली रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। पिछले कुछ समय में बाजार में पेमेंट नहीं होने और व्यापार में घाटा होने से विनोद बठला लाखों के कर्ज से दबा हुआ था। जिस कारण लेनदारों के टकड़े के कारण व्यापारी मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। उसके परिवार में भी इसी कारण तनाव का माहौल बना हुआ था। गुरुवार को व्यापारी विनोद बाठला अपने घर से सुबह साढे छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए कहकर निकले थे। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड पर स्थित मोती झील में व्यापारी ने छलांग लगा दी। वहां पर सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों ने विनोद को मोतीझील में कूदते हुए देखकर शोर मचा दिया और मामले की जानकारी निकट की पुलिस चौकी पर दी। पुलिस जब तक मोती झील के पास पहुंची तब तक वहां काफी भीड जमा हो गयी थी। पुलिस ने लोगों की मदद से व्यापारी को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने व्यापारी की शिनाख्त होने पर परिवार को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सूचना मिलते ही व्यापारी की पत्नी कंचन व अन्य परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। विनोद बाठला की से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यापारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर कर्ज हो रहा था, जिसके कारण वह तनाव में चल रहे थे। सुबह के समय व्यापारी घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए थे। इस घटना के बाद झांसी रानी चौक के निकट भी बाजार में शोक व्याप्त रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें