शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

प्रशासन की कार्रवाई पर ग्रामीण की मौत पर बवाल

सहारनपुर। ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई राजस्व विभाग की टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद नामजद आरोपी के पिता की सदमे से मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को गांव में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस करने और मुजावजा की मांग की। जिसकी सूचना पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गई। भाजपा नेताओं ने गांव में पहुंचकर बमुश्किल लोगों को समझाया। इसके बाद ग्रामीणों की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया। करीब सात घंटे तक चले धरना और हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बेहट क्षेत्र के गांव रुहालका निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में ग्राम समाज के रास्ते की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। बुधवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम रुहालका में कब्जा हटवाने पहुची थी। जहां कब्जाधारी पक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद हो गया। हमले में एक दरोगा, महिला कांस्टेबल और एक लेखपाल सहित कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं गैर रिहायशी टीन शेड और छप्पर में आग भी लगा दी गई थी।


हमले के बाद पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेहट में एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि देररात को हमले में नामजद दो आरोपियों के पिता जनक कश्यप की सदमे में मौत हो गई। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के बाद मौत होने के आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में शव रखकर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस-प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम दीप्ति देव, सीओ विजयपाल सिंह सहित कोतवाली बेहट, थाना मिर्जापुर और थाना बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने कहा, लेकिन ग्रामीणों ने मुकदमा वापस होने, हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ने और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।


 


हंगामे की सूचना के बाद भाजपा नेता भी गांव में पहुंच गए। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा ने अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। एसडीएम के उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। इसके बाद करीब सात घंटे तक चला हंगामा शांत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...