शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

मुजफ्फरनगर में मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को कुल नौ बंदियों समेत 42 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। 59 मरीज ही ठीक होने पर शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए। जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5729 हो गए हैं। जिनमें से अब तक 5235 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि एक्टिव केस अभी 413 बने हुए हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार कवाल की अस्थाई जेल के और पांच जिला कारागार के बंदी हैं। उन्होंने बताया कि लैब से 1860 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें केवल 13 ही पॉजिटिव रहे। शेष 1847 रिपोर्ट निगेटिव आई। रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 23 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि छह कोरोना पॉजिटिव प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह जिले में कुल कोरोना केस की संख्या बढ़कर 5729 हो गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि शुक्रवार को जिले से 59 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक 5235 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि अभी 413 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनमें संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को जो कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें जिला जेल और अस्थाई जेल के विचाराधीन 9 बंदियों के अलावा खतौली के आवास विकास कालोनी के 5, राजपुर के दो, सुभाषनगर व जनकपुरी के दो-दो कोरोना संक्रमित केस हैं। इसके अलावा जिले के 22 अन्य स्थानों से भी कोरोना के एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं।


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1860


 


आज पॉजिटिव-- 42


13 Rtpcr


23 Rapid antigen test 


06 pvt lab


= 42


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -59


टोटल डिस्चार्ज- 5235


टोटल एक्टिव केस- 413


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 5 गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा वादी/पीडित का जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 05 अ...