सहारनपुर । मिशन शक्ति प्रोग्राम के तहत सहारनपुर में शुक्रवार को 20 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू हुई। मुख्य रूप से थाना सदर बाजार में लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से उदघाटन किया। इस दौरान कमिश्नर संजय कुमार, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम अखिलेश सिंह औऱ एसएसपी डॉ इस चिनप्पा मौजूद रहे। उसके बाद सभी थानों में महिलाओं के हाथों से ही डेस्क का शुभारंभ कराया गया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाने के एक कमरे को महिला हेल्प डेस्क का रूप दिया गया गया है। इसमें सिर्फ महिला पुलिस ही जनसुनवाई करेंगी। कुर्सी, टेबिल, कम्प्यूटर के अलावा पीड़िताओं के लिए पानी और उनके बच्चों के लिए टॉफी आदि की व्यवस्था की गई है। डेस्क पर सिर्फ महिला संबंधी मामलों की सुनवाई होगी। उनके त्वरित निस्तारण का प्रयास होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें