गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में सफाई कर्मी की कोरोंना से मौत

सहारनपुर l जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही नीचे आ रहा हो, लेकिन कोरोना से मरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को सफाई कर्मचारी ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जबकि 17 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, 35 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कोरोना से 111 मौत हो गई। 7743 पॉजिटिव आए। इनमें से 6735 स्वस्थ हो गए। 1008 एक्टिव केस शेष बचें हैं।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना जनकपुरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौज्जमपुरा निवासी जितेंद्र जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद कार्यरत थे। ड्यूटी कोरोना वार्ड में थी। 16 अक्तूबर को बुखार आया। इसके बाद 18 अक्तूबर को जांच कराई तो कोरोना संक्रमित पाए गए। कोविड अस्पताल भेजा। लेकिन स्वास्थ्य में कोई आराम नहीं लगा। जिसके चलते बुधवार को जितेंद्र की मौत हो गई।


बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की सूची में कोरोना संक्रमित सौराना, शिव विहार, पुराना आवास विकास, छिपीयान, कमेला, आभा, पैरामाउंट, पटेल नगर और नवादा के रहने वाले है। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया। वहीं, 35 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।


बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। जबकि 17 कोरोना के नए केस मिले हैं। जिन्हें कोविड-19 अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया। 35 पॉजिटिव स्वस्थ हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...