शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

 


सहारनपुर l शुक्रवार को अश्विन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूरदराज से आए मां के भक्तों ने घंटों लाइनों में चलकर माता के दर्शन किए और मन्नतें मांगी। शनिवार को अष्टमी व नवमी तिथि के चलते सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को अटूट भीड़ उमड़ने की संभावना बनी है। जिसके चलते मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में इन दिनों शारदीय नवरात्र मेले में आस्था की बयार बह रही है। चारों तरफ माता के जयकारे गूंज रहे हैं, जिससे समूचा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि की पुजा कर मन्नतें मांगी। मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें दूरदराज से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार (आज) माता शाकुंभरी देवी के दर्शनों को मंदिर परिक्षेत्र में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसके चलते मेला परिक्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...