गुरुवार, 5 नवंबर 2020

चरथावल जिला पंचायत सदस्य की कार में पकडे चालीस लाख, दो युवक हिरासत में

शामली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात एक स्काॅर्पियो गाड़ी में सवार दो युवकों को लाखों रुपए की नगदी के साथ हिरासत में लिया। गाडी मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य की बताई गई है। सूचना के बाद आज आयकर विभाग की टीम जांच के लिए यहां पहुंच गई। धनराशि को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। 


पुलिस के अनुसार गत रात्रि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक एसपी नित्यानंद राय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के चलते सीओ सिटी प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह चेकिंग अभियान पर थे। बताया गया है कि धीमानपुरा फाटक के पास एक स्काॅर्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी में रखे एक बैग से 40 लाख रुपए की नगदी मिली। पुलिस ने गाड़ी समेत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके नाम रिहान और मुजम्मिल बताए गए हैं। बताया गया है कि पकडी गई कार मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य सलीम की है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को सूचना दी तो आज टीम यहां पहुंच गई और युवकों से पूछताछ की। उक्त धनराशि कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...