सोमवार, 16 नवंबर 2020

शामली के गांव में खेत से मिले सोने चांदी के सिक्के

शामली। खेडी खुशनाम गांव में खेत से खुदाई के दौरान सोने व चांदी के सिक्के निकलने के बाद खजाना निकलने की सूचना से लोगों की भीड जमा हो गई। सड़क पर मिट्टी के साथ कुछ लोगों ने सोने-चांदी के पुराने सिक्को को पड़ा देखा तो खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गइ। इसके बाद लोगों ने खेत में फावड़े से मिट्टी की खुदाई की तो बताया जाता है कि उनके हाथ भी कुछ सिक्के लगे। चर्चा यह है कि रात में खुदाई के दौरान खेत मालिक और वहां काम कर रहे मजदूरों को दो से ढाई किलो तक वजन के सोने और चांदी के पुराने सिक्के मिले थे। बताया गया है कि खेत से निकले यह सोने और चांदी के सिक्के मुगलकालीन है। गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ की इस दौरान खेत मालिक मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने खजाना मिलने की बात से इनकार कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकंप से हिले दिल्ली एनसीआर, अफगानिस्तान में नौ लोगों की मौत

नयी दिल्ली। आधी रात भूकंप से दिल्ली-NCR में धरती हिल गई। अफगानिस्तान में नौ लोगों के मारे जाने और भारी नुकसान की खबर है। इस भूकंप के झटके दि...