मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

चरथावल में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या

 


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में देर रात युवक मुत्तलिब की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। 
बीती रात्रि को समय करीब 10.30 बजे थाना चरथावल पुलिस को ग्राम कुल्हैड़ी में 01 व्यक्ति की कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 रवि शंकर मिश्रा एवं थाना प्रभारी चरथावल श्री जसवीर सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गयी । वर्तमान में फील्ड यूनिट / फॉरेंसिक की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है । थाना चरथावल पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

Vidio : रेलवे रोड पर स्कूली छात्र टावर पर चढ़ा

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में रेलवे रोड पर एक स्कूली छात्र टावर पर चढ़ गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे उतारने के ...