सोनीपत। करवा चौथ के मौके पर जहरीली शराब ने 24 मांगों का सुहाग उजाड़ दिया। बड़ी तादाद में मौत के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जागे और एसपी और डीसी ने सीएमओ को साथ लेकर स्वयं जांच शुरू करा दी है। उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों ने अस्पतालों से लेकर मृतकों के घर तक पहुंचकर जानकारी जुटाई है। अवैध रूप से बिकने वाली शराब का सेवन न करने और घरों में रखी शराब को पुलिस को देने को कहा है। अधिकारियों को एक मृतक के घर से अवैध शराब की पी गई बोतल मिली है।
सूत्रों के अनुसार 24 मौतों में से कई की मौत शराब पीने के बाद होने का पता लगते ही डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सीएमओ के साथ एक निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां पर शराब पीने के बाद बीमार हुए महेंद्र सिंह की हालत की जानकारी ली। महेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध रूप से खरीदी शराब के सेवन के बाद सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेंद्र ने अधिकारियों को बताया कि शराब पीते ही छाती में तेज दर्द हुआ था। अफसरों ने हनुमान कालोनी में किराए पर रहने वाले मृतक मनोज के घर की जांच की तो वहां देसी शराब की खाली बोतल मिली। जिसकी जांच कराई जा रही है। वहीं सीएमओ जसवंत सिंह पुनिया ने बताया कि शराब में मिथाइल पैराथिआन की मिलावट होती है। कोई भी आपात स्थिति होने पर निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं।
अवैध रूप से शराब खरीदकर नहीं पीने का किया एलान प्रशासन ने कालोनियों में एलान कराया है कि कोई भी व्यक्ति अधिकृत ठेकों के अलावा अन्य कहीं से शराब खरीद पा पीए। किसी ने अवैध रूप से बिकने वाली शराब खरीदी हो तो उसको भी पुलिस को सौंप दे। जिससे उसकी जांच कराई जा सके। वहीं सीआईए व पुलिस ने छापामारी की है। इंडियन कालोनी में रहने वाले राजू ने पेट्रोल पंप के सामने से अवैध ठिकाने से शराब खरीदी थी। वह आधी शराब पीने के बाद ही पेट दर्द से चिल्लाने लगा। राजू के पिता हंस कुमार ने बताया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजू के भाई संजय ने बोतल में बची हुई शराब पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने उसको जांच के लिए भेज दिया है।
इंडियन कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, मयूर विहार में लगातार मौत होने के पुलिस व आबकारी विभाग की चौकसी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोगों की जान जाने के बाद पुलिस ने बुधवार को अवैध खुर्दों पर छापा मारा। शराब के अवैध खुर्दे में सोफे के अंदर से सीआईए ने शराब बरामद की। बुधवार को भी मरने वालों में इंडियन कालोनी के छोटू, शास्त्री कालोनी के संदीप व रणबीर, रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान निवासी मयूर विहार बलजीत, श्यामनगर के मुकेश व रघुवीर, हनुमान नगर के मनोज शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें