सोमवार, 1 सितंबर 2025

भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही, 622 की मौत



नयी दिल्ली। आधी रात भूकंप से दिल्ली-NCR में धरती हिल गई। अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए इस शक्तिशाली भूकंप से कई गांवों को तबाह कर दिया है। इलाके में भारी नुकसान पहुंचा है। इस भूकंप में अब तक 622 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 1300 अन्य घायल हुए हैं। खोज और बचाव दल के इलाके में पहुंचने के साथ ही मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 
 इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, पाकिस्तान और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी महसूस किए गए। आधी रात को अचानक धरती हिलने से लोग घरों से बाहर निकल आए। 

उत्तरी भारत में जोरदार भूकंप के झटके आए हैं। इसका केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। वहां पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रिक्टर स्केल रही है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत पाकिस्तान से लगने वाले उत्तरी भारत के इलाके भी कांप उठे। फिलहाल जान माल के नुकसान का पता नहीं चल सका है।दिल्ली में भूकंप की तीव्रता भले ही हल्की रही लेकिन दहशत का माहौल बन गया। राहत की बात ये रही कि भारत में कहीं से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है । अफगानिस्तान में नांगरहार प्रांत के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने जानकारी दी कि भूकंप से कई गांव तबाह हो गये और मकान पूरी तरह से ढह गए। मलबे में दबकर 622 लोगों की जान चली गई जबकि 1300 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही, 622 की मौत

नयी दिल्ली। आधी रात भूकंप से दिल्ली-NCR में धरती हिल गई। अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए इस शक्तिशाली भूकंप से कई गांवों को तबाह कर...