बुधवार, 12 जनवरी 2022

मंत्री कपिल व चार नामजद सहित 40 पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । बिना अनुमति सभा कर आचार संहिता उल्लंघन पर नगर विधायक व प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व चालीस अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात्रि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर भूरा देव मन्दिर के पीछे कपिल देव अग्रवाल द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा का वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार वीडियो की जांच करने पर पता चला चला कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में सुंदर सोम निवासी रामलीला टिल्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, शेखर राजपूत व 40 अज्ञात व्यक्ति बिना इजाजत जनसभा कर रहे है। इस जनसभा की जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, जबकि जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगी हुई है। जिला प्रशासन से कोरोना कॉल में जनसभा पर रोक लगाई है। शहर कोतवाली में तैनात एसआई जोगेन्द्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सभी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने का मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...