बुधवार, 12 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग के एक्सईएन और एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर मचा हडकम्प


मुजफ्फरनगर । कोरोना संक्रमण बडी तेजी के साथ फैल रहा है। कोरोना अब सरकारी कार्यालय में पहुंच गया है और बढी तेजी के साथ बढ रहा है। पावर कारपोरेशन में एक्सईएन और एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर हडकम्प मचा हुआ है। कर्मचारी स्वयं की सावधानी करने में लग गए है। वहीं डीपीआरओ ने भी अपने आफिस में कर्मचारियों को मास्क लगाने के निर्देश दिए है। कोविड को लेकर नियमों का पालन कराने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन सहीं तरह से पालन नहींं हो पा रहा है। इस बार कोविड को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण को बडे हल्के में लिय जा रहा है। जिस कारण कोरोना बडी तेजी के साथ फैल रहा है। अधिकांश लोग अभी भी मास्क आदि का प्रयोग नहीं कर रहे है। भीड भाड वाले इलाकों में मास्क, सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं देखने को मिल रहा है। सरकारी कार्यालयों में भी बडी लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण कोरोना सरकारी कार्यालयों में पहुंच गया है। पावर कारपोरेशन के एक एक्सईएन और एआरटीओ विभाग के एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। पूर्व में इस विभाग के एक और अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। इस विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कोरोना टैस्ट हुआ था। दोनों विभागों के कर्मचारियों में हडकम्प मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...