सोमवार, 16 नवंबर 2020

भोपा थाना क्षेत्र में कार पेड़ से टकराई महिला सहित तीन अन्य घायल

मुजफ्फरनगर l भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराने पर महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-भोकरहेड़ी मार्ग पर भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई l जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l मार्ग में मौजूद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया l वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कार चालक कार के पेड़ से टकराने के बाद मौके से फरार हो गया l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरूवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🕉️ जय सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है 🕉️ 31,,07,,2025🕉️ 🕉️ वैदिक पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🕉️ *🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻*   *सूर्योदय...