MUZAFFARNAGAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
MUZAFFARNAGAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 नवंबर 2020

सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर नाले में शव मिलने से सनसनी

l शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे महावीर चौक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई l


मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत महावीर चौक के निकट आर्य समाज रोड पर नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा मामले की छानबीन में जुट गई  l


जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का त्योहार

मुजफ्फरनगर l जिलेभर में आज गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया l


 शहर के विभिन्न मंदिरों में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में भगवान गोवर्धन की पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया l


 नई मंडी के पटेल नगर स्थित राधा गोविंद प्राचीन मंदिर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सपा नेता गौरव स्वरूप, प्रमुख समाज सेवी एवं हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी द्वारा भगवान गोवर्धन की पूजा कर भंडारे का शुभारंभ कराया गया l गांधी नगर पुलिस चौकी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया l सुभाष नगर स्थित संकट हरने मंदिर एवं शिव मंदिर में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया l गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मंदिर समिति द्वारा भी भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई l


वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के चलते विभिन्न मंदिरों में होने वाले गोवर्धन पूजन एवं भंडारे से दूरी बनाई गई l मंदिर समितियों ने कोरोना काल हवाला देते हुए मंदिरों में पूजन एवं भंडारे का आयोजन नहीं किया l


विनोबा भावे का पुण्य तिथि पर किया स्मरण


मुजफ्फरनगर। 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने सत्याग्रह आश्रम में विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा चलाए गए गरीबों के लिए चलाये गये भूआंदोलन पर चर्चा की गई। विनोबा भावे जी ने गरीब भूमिहीन मजदूरों के लिए भूदान आंदोलन चलाया था जिसमें उन्होंने लाखों बीघा जमीन गरीबों को वितरित कराई थी वे गरीब किसान मजदूरों के मसीहा थे वे भारत से गरीबी समाप्त करना चाहते थे गांधी जी के बहुत बड़े अनुयाई थे गांधीजी के कुछ शेष कार्य पूरा करने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया , उन्होंने पूरा जीवन गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए काम किया। आज उनके पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी मास्टर विजय सिंह के सत्याग्रह आश्रम पर हुई जिसमें विनोबा भावे जी के चित्र पर पुष्पा अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई मोतीलाल शर्मा ने कहा विनोबा भावे जी गरीबों में बसते थे उनका हर पल गरीबी में बीता था सनी धीमान ने कहा कि हमें गरीबी समाप्त करने के लिए विनोबा भावे जी के भूदान आंदोलन को चलाना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज धराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया तथा महापुरुषों के सम्मान में नारे लगाए गए। कार्यक्रम में होती लाल शर्मा सनी धीमान रोहताश सिंह भूषण सिंह टिकू सिंह, डा बृजपाल सिंह, आचार्य सुरेंद्र सिंह, रोहतास, भूषण सिंह, रिंकू सिंह, जहीर अहमद, शहीद , सोमपाल आदि लोगों ने भाग लिया। 


गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकानों में लगी भीषण आग



मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्योहार पर शहर भर में जहां खुशियां और पटाखों की गूंज थी, वहीं गांधी कॉलोनी और कृष्णापुरी में दो मकान मकानों में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि दिवाली के पटाखों की वजह से आग लगी। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दिवाली के पटाखों की धूमधाम के बीच गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकामों में पटाखों के कारण आग लग गई। आग बुरी तरह भड़कने के कारण घर के लोगों में जैसे तैसे बाहर निकल कर जान बचाई। बाद में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल गाड़ियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू किया।गांधी कॉलोनी की गली नंबर 16 में व्यापारी नेता सरदार गुरबचन सिंह बांगा का आवास है, जहां पर दीपावली की रात पूरा परिवार घर के एक कमरे में पूजा कर रहा था, तभी तीसरी मंजिल पर बने कमरे के पर्दों में कहीं से आए पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर परिजनों ने शोर मचाया, तो मोहल्ले वाले भी उधर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की बढ़ती चली गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ₹। 300000 रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। सरदार गुरबचन सिंह बांगा की गोल मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है और उन्होंने दीपावली पर काफी सामान अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे पर भी रखा हुआ था। आग लगने से सारा सामान जल गया, जबकि पंखे, खिड़की, दरवाजे भी जल गए।


शनिवार, 14 नवंबर 2020

आग से कार और घर का सामान जलकर स्वाहा


मुजफ्फरनगर । जिले में तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतैला में सिलेंडर की गैस लिकेज होने से मकान में आग लग गयी। मकान में खडी वैगनार कार भी जलकर राख हो गयी। थाने पर तैनात होमगार्ड ने साहस दिखाते हुए घर में आग लगे दो गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर नजदीक तलाब में फेंक दिया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।


सूत्रों के अनुसार गांव छतैला निवासी शादाब की पत्नी मकान में खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में लिकेज होने से अचानक आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया। रसोई में रखे दूसरे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। दो गैस सिलेंडरों में आग लगने से परिवार के लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए। मकान में खडी वैगनार कार ने आग पकड ली। भयंकर आग ने धीरे धीरे पर पुरे मकान को चपेट में ले लिया। आग से मकान में रखा सारा सामान जलने लगा। सूचना पर तितावी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गैस सिलेंडर फटने के डर से कोई भी मकान में घुसने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसी बीच तितावी थाने पर तैनात होमगार्ड आसिफ ने साहस दिखाते हुए घर में रखी रजाई को पानी में भिगोकर गैस सिलेंडरों पर डाला। किसी तरह सरियों की मदद से जल रहे दोनों गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। होमगार्ड ने दोनों गैस सिलेंडर को मकान के बाहर तलाब में फेंक दिया। इसी बीच सूचना दिए जाने के पश्चात भी फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर नहीं पहुंची।


पूरे शहर में दिवाली की धूम धडाम, धुआं हुए पटाखों पर रोक के आदेश

मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्यौहार के जोश और धूमधडाम के बीच पटाखों पर प्रतिबंध के एनजीटी और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम आदेश धुआं धुआं हो गये। शहर में शाम से ही पटाखों का शोर गूंजने लगा और देर रात तक भी चारों ओर पटाखों की गूंज सुनाई दी। लोगों ने दिवाली पूजन किया और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान दिवाली का जोश जगमगाते शहर मैं अमावस के अंधकार से लड़ती बिजली की झालरों और दीपमाला के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी हुई। शहर का कोई गली मोहल्ला इलाका ऐसा नहीं था जहां पटाखों की गूंज ना हो। याद रहे कि प्रदूषण के चलते एनजीटी और उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर और एनसीआर समेत तमाम इलाकों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई थी। इसके चलते हुए जिला प्रशासन ने पटाखों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी। पटाखा बेचने की व्यवसाई करोड़ों रुपए के पटाखों के स्टाक के बावजूद बिक्री की अनुमति न दिए जाने को लेकर पटाखा विक्रेता सत्ता के तमाम नेताओं के आगे अपनी गुहार लगाते नजर आए। हालांकि प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। अधिकृत पटाखा विक्रेताओं को तो प्रशासन ने रोक दिया लेकिन उन जिलों से बड़े पैमाने पर पटाखे शहर में लाए गए जहां प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। मुजफ्फरनगर से लगे सहारनपुर और बिजनौर में प्रतिबंध नहीं था।


सडक हादसे में युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । भोपा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नवयुवक की मौत हो गई। 


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव भेड़ाहेड़ी के पास की घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा निवासी 16 वर्षीय साहिल पुत्र मुकर्रम किसी कार्य से ककरौली की ओर जा रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया।


आज जिले में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।


Date 14-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 19


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -22


टोटल डिस्चार्ज- 5881


टोटल एक्टिव केस- 337


नई मंडी में बाला जी के भंडारे का आयोजन


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी स्थित भोपा पुल के पास समाजसेवी मनीष चौधरी ने आज बालाजी महाराज के भंडारे का दीपावली के दिन आयोजन किया जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व उधोगपति व समाजसेवी भीमसेन कंसल ने पूजा अर्चना करके किया इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया समाजसेवी मनीष चौधरी ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व उधोगपति भीमसेन कंसल को पटका पहनाकर सम्मानित किया राज्य मंत्री ने कहा कि जब तक मुजफ्फरनगर के अंदर समाजसेवी है तब तक कोई भी गरीब बेसहारा भूखा नहीं रह सकता ना ही भूखा सो सकता यह हमारे मुजफ्फरनगर की परंपरा रीति रिवाज है कि जब भी कोई त्यौहार होता है तो सबसे पहले हम भूखे और बेसहारा को खिलाते हैं जिनका कोई नहीं होता ऐसे हमारे मुजफ्फरनगर की पहचान बनी हुई है और आज में समाजसेवी मनीष चौधरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि आज उन्होंने दीपावली के दिन बालाजी महाराज के भंडारे का आयोजन कर लोगों का पेट भरा है कार्यक्रम में आज लोकदल के पूर्व मंत्री योगराज सिंह बीजेपी सभासद विपुल भटनागर हिंदू नेता पंकज गुप्ता पवन मित्तल सहित दर्जनों समाजसेवी मौजूद रहे l


जिलाधिकारी को दी दिवाली की शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे से आज दीपावली के पावन पर्व के मौके पर उनके आवास पर मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में सतर्कता बरतने को लेकर विचार विमर्श किया गया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,वरिष्ठ महासचिव सरदार बलविंदर सिंह, कटहरा मोचन सर्राफा बाजार के अध्यक्ष पवन वर्मा,रुड़की रोड व्यापार संगठन के पदाधिकारी उदित किंगर उपस्थित रहे।


शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 14 नवंबर 2020

शुभ दीपावली 


🌞 ~ *आज हिन्दू पंचांग* ~ 


⛅ *दिनांक 14 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 02:17 तक तत्पश्चात अमावस्या*


⛅ *नक्षत्र - स्वाती रात्रि 08:09 तक तत्पश्चात विशाखा*


⛅ *योग - आयुष्मान् सुबह 07:32 तक तत्पश्चात सौभाग्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:36 से सुबह 10:59 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:49* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान), दीपावली, महालक्ष्मी-शारदा-कुबेर पूजन*


 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त -


 


लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त :17:30:04 से 19:25:54 तकअवधि :1 घंटे 55 मिनट


प्रदोष काल :17:27:41 से 20:06:58 तकवृषभ काल :17:30:04 से 19:25:54 तक


व्यापारिक प्रतिष्ठान, शोरूम, दुकान, गद्दी की पूजा, कुर्सी की पूजा, गल्ले की पूजा, तुला पूजा, मशीन-कंप्यूटर, कलम-दवात आदि की पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त अभिजित- दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से आरम्भ हो जाएगा


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *दिवाली के दिन* 🌷


🎇 *दिवाली के दिन अपने घर के बाहर सरसों के तेल का दिया जला देना, इससे गृहलक्ष्मी बढ़ती है ।*


🎇 *दिवाली की रात प्रसन्नतापूर्वक सोना चाहिये ।*


🍚 *थोड़ी खीर कटोरी में डाल के और नारियल लेकर के घूमना और मन में "लक्ष्मी- नारायण" जप करना और खीर ऐसी जगह रखना जहाँ किसी का पैर ना पड़े और गाये, कौए आदि खा जाएँ और नारियल अपने घर के मुख्य द्वार पर फोड़ देना और इसकी प्रसादी बाँटना । इससे घर में आनंद और सुख -शांति रहेगी ।*


🎇 *दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम व अशोक (आसोपाल ) के पत्तों का तोरण लगा देना , इस पर से पसार होने वाले की रोग प्रतिकारक शक्ति बढेगी ।*


🎇 *दिवाली के दीन अगर घर के लोग गाय के गोबर के जलते हुए कंडे पर ५-५ आहुतियाँ डालते हैं, तो उस घर में सम्पदा व संवादिता की सम्भावना बढ़ जाती है । घी, गुड़, चन्दन चूरा, देशी कपूर, गूगल, चावल, जौ और तिल । ५-५ आहुति इन मंत्र को पढ़कर डालें - स्थान देवताभ्यो नमः, ग्राम देवताभ्यो नमः, कुल देवताभ्यो नमः । फिर २-५ आहुतियाँ लक्ष्मीजी के लिए ये मंत्र बोलकर डालें -श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दिवाली में* 🌷


🎇 *दीपावली की सुबह तेल से मालिश करके स्नान करना चाहिए l*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *दिवाली की रात मंत्र सिद्धि* 🌷


🎇 *दिवाली की रात भूलना नहीं जप, ध्यान, सुमिरन सफल होता है, इसलिये स्वास्थ्य का मंत्र जप लेना और संम्पति प्राप्तिवाले संम्पति का लक्ष्मी का मंत्र अथवा श्री हरि वाला मंत्र जप लेना और भगवत प्राप्ति वाले तो संकल्प करना –*


🌷 *ॐकार मंत्र गायत्री छंद परमात्मा ऋषि |*


*अंतर्यामी देवता, अंतर्यामी प्रीति अर्थे जपे विनियोग |*


 *लंबा श्वास लो ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ .........


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उनके अलग-अलग तरह के भोग भी लगाए जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं। ऐसी चीजें जिन्हें आप धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी के भोग में शामिल कर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 


 


फलों में आप लक्ष्मी जी की पूजा में सिघाड़ा,अनार, श्रीफल अर्पित कर सकते हैं। दिवाली की पूजा में सीताफल को भी रखा जाता है। इसके अलावा दिवाली की पूजा में कुछ लोग ईख भी रखते हैं। सिंघाड़ा भी नदी के किनारे पाया जाता है इसलिए मां लक्ष्मी को सिंघाड़ा भी बहुत पंसद है। मिष्ठान में मां लक्ष्मी को केसरभात, चावल की खीर जिसमें केसर पड़ा हो, हलवा आदि भी बहुत पसंद हैं।


 


इसके साथ ही बेसन के लड्डू यानी पीले रंग की मिठाई भी मां लक्ष्मी को अर्पित की जा सकती हैं। वहीं माता लक्ष्मी को चकिशमिश, चारोली, मखाने और काजू जैसे नेवैद्य भी अर्पित करने चाहिए


माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति पर मोगरे का इत्र अर्पित करें। 


 गुलाब का इत्र चढ़ाने से रति और कामसुख की प्राप्ति होती है। 


माता महालक्ष्मी को केवड़े का इत्र अर्पित करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। 


 माता को चंदन का इत्र चढ़ाने से भाग्य में वृद्धि होने लगती है।


🌷दिवाली के समय बताई गयी कुछ बातें -*


कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है, इस दिन भगवान गणेश के साथ महालक्ष्मी की भी पूजा की जाती है और उनका आह्वान भी किया जाता है। दीपावली की रात सभी साधनाओं के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है। अमावस्या की इस रात को माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं


 


दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा के दौरान 9 गोमती चक्र और पीली कोड़ी माता के पास रख दें। फिर उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से वर्षभर घर में सृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। साथ ही मां लक्ष्मी की आशीर्वाद से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।


 


अगर आपको लगातार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है तो दिवाली की पात लक्ष्मी पूजन के साथ 11 अभिमंत्रित गोमती चक्रों को हल्दी से तिलक लगाएं और उनकी भी पूजा करें। इसके बाद अगली अमावस्या को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इसके बाद आपको जरूर फायदा शुरू हो जाएगा।


 


दीपावली की रात 5 साबुत सुपारी, काली हल्‍दी और 5 कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दिवाली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजन करें। इसके बाद अगले दिन सुबह सारा सामान धन रखने वाली जगह पर रख दें। ऐसा करने से हमेशा मां लक्ष्‍मी आपके घर विराजी रहेंगी।


 


दुकानदार और कारोबारी दिवाली की रात एक साबुत फिटकरी का टुकड़ा लें। टुकड़े को दुकान के चारों तरफ घुमाएं और किसी चौराहे पर जाकर उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ध्यान रहे कि फिर पीछे मुडकर न दें। ऐसा करने से ग्राहक आपकी दुकान की तरफ आकर्षित होंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।


 


दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन में पांच गोमती चक्र पर केसर और चंदन से ‘श्री ह्रीं श्री’ लिखें और उनको पूजा में उन्हें शामिल करें। इसके बाद उनके समक्ष लक्ष्मी मंत्रों का यथाशक्ति अधिक संख्या में जाप करें। तत्पश्चात उन्हें धन के साथ रखें। वर्ष पर्यंत धन की कमी नहीं होगी,


🎇 *पूजा के स्थान पर मोर-पंख रखने से लक्ष्मी-प्राप्ति में मदद मिलती है...*


🎇 *दीपावली की संध्या को तुलसी जी के निकट दिया जलायें, लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने में मदद मिलती है; कार्तिक मास में तुलसीजी के आगे दिया जलाना पुण्य-दाई है, और प्रातः-काल के स्नान की भी बड़ी भारी महिमा है |*


🎇 *दीपावली, जन्म-दिवस, और नूतन वर्ष के दिन, प्रयत्न-पूर्वक सत्संग सुनना चाहिए |*


🎇 *दीपावली की रात का जप हज़ार गुना फलदाई होता है; ४ महा-रात्रियाँ हैं - दिवाली, शिवरात्रि, होली, जन्माष्टमी - यह सिद्ध रात्रियाँ हैं, इन रात्रियों का अधिक से अधिक जप करके लाभ लेना चाहिए |*


🙏🏻 *दीपावली के अगले दिन , नूतन वर्ष होता है ; उस दिन, सुबह उठ कर थोडी देर चुप बैठ जाएँ; फिर, अपने दोनों हाथों को देख कर यह प्रार्थना करें:*


🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मी, कर-मध्ये च सरस्वती,*


*कर-मूले तू गोविन्दः, प्रभाते कर दर्शनं ||*


➡ *अर्थात -*


*मेरे हाथों के अग्र भाग में लक्ष्मी जी का वास है, मेरे हाथों के मध्य भाग में सरस्वती जी हैं; मेरे हाथों के मूल में गोविन्द हैं, इस भाव से अपने दोनों हाथों के दर्शन करता हूँ...*


🙏🏻 *फिर, जो नथुना चलता हो, वही पैर धरती पर पहले रखें; दाँया चलता हो, तो ३ कदम आगे बढायें, दांए पैर से ही; बाँया चलता हो, तो ४ कदम आगे बढायें, बाँए पैर से ही;*


🙏🏻 *नूतन वर्ष का दिन जो व्यक्ति हर्ष और आनंद से बिताता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष और आनंद से जाता है |*


🙏


मेष 


आज आपका खुद पर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और कामों को आगे बढ़ कर हाथ में लेंगे जिससे सफलता मिलेगी। आपके परिवार और दांपत्य जीवन में सुख की प्राप्ति होगी और जीवन साथी आपको कोई ऐसी सलाह दे सकता है, जो आपके लिए मार्ग खोलेगी। इससे आपको धन लाभ होगा। अपने जीवन साथी के साथ किसी शादी समारोह में जा सकते हैं। जो प्रेम जीवन में हैं, उनके लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। काम के सिलसिले में आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्य पर ही ध्यान देना चाहिए और त्यौहार मनाते समय सावधानी रखनी चाहिए।


वृष 


आज का दिन भाग दौड़ से भरा रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। बरसों से जिस दिन की आपको  तलाश थी, आज आपको वैसा ही नतीजा मिल सकता है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और मान सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। खर्चे थोड़े से बढ़ सकते हैं, बेवजह की यात्रा आपका दिन खराब कर सकती है, इसलिए उससे बचना चाहिए। परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा। सभी लोग त्योहार का आनंद लेंगे।


मिथुन 


आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और आप अपने प्रिय के साथ प्यार भरे पल गुजारेंगे। परावार के लोग आपको खुशी देने का प्रयास करेंगे। आमदनी में थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है क्योंकि आपके खर्चे भी दूसरी तरफ ज्यादा रहेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें दांपत्य जीवन में प्रेम मिलेगा और नौकरी पेशा लोगों को आज भी मेहनत करनी पड़ सकती है। बिजनेस करने वालों के लिए आज सच में दिवाली होगी।


कर्क


आपके लिए आज का दिन खुशियों को बढ़ाने वाला होगा। परिवार में सुख शांति रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आपकी माँ जी आशीर्वाद आपको मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है। खर्चे भी काफी होंगे जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा इसलिए थोड़ा ध्यान से खर्च करें। धन के निवेश के लिए दिन अनुकूल नहीं है, इसलिए थोड़ी प्रतीक्षा करें। परिजनों के साथ लक्ष्मी पूजन में आंवला जरूर रखें।


सिंह 


सिंह राशि के लोगों के लिए आज बिजनेस में ज्यादा एफर्ट लगाने का दिन है। आपके लाभ की गति भी बढ़ेगी। इनकम में बढ़ोतरी से दिन बेहतर रहेगा और कोई नया आईडिया आप को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। परिवार में प्रॉपर्टी खरीदने को विचार हो सकता है। दांपत्य जीवन में खुशी भरा पल रहेंगे और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज दिल की बात कहने से सफलता मिलेगी।


कन्या 


आज का दिन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन में आप अपने समय को लगाएंगे जिससे काम में रुकावट आ सकती है। इससे अच्छे नतीजे मिलने में कमी रहेगी जिससे आपकी कुछ योजनाएं अटक सकती हैं। पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है जिसकी वजह किसी बड़े बुजुर्ग का स्वस्थ हो सकता है। आप अपने साहस के बल पर कई चुनौतियों का सामना करेंगे। आज कहीं यात्रा पर ना जाएं और परिवार की जरूरतों पर ध्यान दें। काम को और बढ़िया बनाने के लिए थोड़े प्रयास करें।


तुला 


आपके लिए दिन बहुत बढ़िया है लेकिन मेहनत करें और भाग्य के सहारे ना बैठे रहें। आगे बढ़ने से ही सफलता मिलेगी। मन हर्षित रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी भरे पल रहेंगे जिससे मन को संतुष्टि रहेगी। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा और संतान से सुखद समाचार मिलेंगे। जो किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए भी आज का दिन काफी सुकून देने वाला रहेगा। आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। आज रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। परिवार में थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए त्यौहार के दिन शांति बनाए रखने की कोशिश करें।


वृश्चिक 


आज का दिन कुछ नया सिखाएगा। खर्चों को किस तरह नियंत्रित किया जाए, इसके लिए एक सही बजट की प्लानिंग करें क्योंकि इन खर्चों से आने वाले समय में आपको दिक्कत हो सकती है। कोई भी ऐसी बात ना बोलें, जो आपके किसी अपने को कष्ट दे। अपने भोजन को पर्याप्त समय दें। कमजोरी महसूस होगी। गुस्से पर नियंत्रण रखें। पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा। किसी नए वाहन को खरीदने की प्लानिंग करेंगे। दांपत्य जीवन में कुछ समस्या आ सकती है, जिसकी वजह आपका स्वभाव या आपका व्यवहार हो सकता है। काम के सिलसिले में आज आपको फुर्सत नहीं होगी। प्यार करने वाले आज इजहार कर सकते हैं।


धनु 


आपके लिए आज का दिन पैसों को देने वाला होगा, जिससे आपको खुशी होगी। कोई ऐसा साधन मिल सकता है, जो अचानक से आपको धन प्रदान कर दे। आपका अटका हुआ पैसा भी आपको मिल सकता है। इससे आप अपने कर्ज को चुकाने में भी सफल होंगे और आप की कोई अभिलाषा भी पूरी होगी। सेहत कमजोर रह सकती है इसलिए उस पर ध्यान जरूर दें। अपने परिवार की छोटो से किसी प्रकार का लाभ भी मिलेगा। जो लोग प्रेम जीवन में उन्हें सुखद नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोग जीवनसाथी का मूड भाँपकर ही बात करें।


मकर 


मकर राशि के लोगों को अपने बिजनेस में आज तगड़ा मुनाफा होगा और अपना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। काम में मन लगेगा जैसे चुनौतियां समाप्त होंगी। खर्चे आपके बहुत होंगे, जिन पर लगाम लगाना भी आपको जरूरी होगा। अपने विरोधियों पर आप प्रबल रहेंगे जिससे आपको चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। आप का मनोबल बढ़ेगा। आंशिक धन लाभ के योग बनेंगे। प्रेम जीवन में कुछ दिक्कत आ सकती है लेकिन जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं, उनके लिए आज खुशी भरा समय रहेगा आज परिवार में बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा और सभी मिलजुल कर त्योहार मनाएंगे।


कुंभ 


आपको आज लगेगा कि भाग्य आपके साथ खड़ा है और आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। यात्रा पर जाने के योग बनेंगे लेकिन आज यात्रा ना करें। काम के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे प्राप्त होंगे और आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। मन खुश रहेगा और दूसरों के लिये प्रेम की भावना बढ़ेगी, जिससे परिवार और दांपत्य जीवन दोनों में ही खुशी का माहौल रहेगा। यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो आज भूल कर भी कोई बात ऐसी ना करें, जिससे वह नाराज हो जाएं।


 


मीन 


आज का दिन सावधानी भरा रहेगा। अपने काम को बिल्कुल साइडलाइन ना करें और अगर आपके कामों में रुकावट आ रही है तो उसे इग्नोर करें। हालांकि भाग्य की ओर से कोई कमी नहीं होगी। सोच समझकर निर्णय लें और संभव हो तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा। लेकिन शादीशुदा जातकों को आज जीवनसाथी से संतोष मिलेगा और दोनों पारिवारिक गतिविधियों में मिलकर हिस्सा लेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


जिले में आज कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार मिले, 47 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 13-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 47


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -20


टोटल डिस्चार्ज- 5859


टोटल एक्टिव केस- 340


दीपोत्सव पर झलके कलांगन की प्रदर्शनी में प्रतिभा के रंग


 मुजफ्फरनगर। दीपावली की पूर्व संध्या पर जनपद के कलाकारों द्वारा कलांगंन परिसर में भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन आर्य सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जी तथा साध्वी शान्ति शर्मा, अध्यक्ष कलांगन ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कला गुरु  नेमचन्द मित्तल, प्रो. भारत भूषण शरण अग्रवाल एवं डाॅ पीसी बरुआ को दीप प्रज्जवल के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। कृष्ण गोपाल अग ्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर भारतवासी अपने घरों को साफ, स्वच्छ बनाकर उन्हे दीपावली के प्रकाश से जगमग करते है। कलांगन की अध्यक्ष साध्वी शान्ति शर्मा ने कहा कि अबकी दीपावली हवन वाली हा ेनी चाहिये, यदि कोरोना महामारी को मात देनी है तो पटाखों से परहेज करें।
कलांगन के डायरेक्टर डाॅ. महावीर सिंह ने आनलाइन द्वारा सभी विद्यालयों के कलाकारों का आहृन किया कि वे अपने घर की चैखट पर अल्पना बनाकर उसमें एक दिया जय जवान तथा दूसरा जय किसान का अवश्य जलायें। पटाखों एव मोमबत्तियों की खरीद न करके सरसों के तेल से दिये जलायें तथा अपने नगर मुजफ्फरनगर को हर हाल में प्रदूषण मुक्त बनायें। इस अवसर पर कलांगन के सदस्यों मोहनी, इन्दु, अनमोल कल्याण सागर, प्रीति, लवनिका, अंजली, हरीश, साधिका, सविता, प्राची, तमसा सैनी के ग्रीटिंग कार्डस, पेटिंग्स, पोटस, फैब्रिक प्रिन्टस को बहुत दशकों ने बहुत पसन्द किया और जमकर खरीदारी की।
कार्य क्रम के संयोजक डा. राजबल सैनी के अथक प्रयासों से प्रदर्शनी में चार चांद लग गये। आशा है कि नयी शिक्षा नीति में इस प्रकार के आयोजन मील का पत्थर साबित होगें। 


प्रदूषण के दुष्प्रभाव को को कम करने के किये ऑक्सीजन देने वाले विशेष पौधे लगाएंः समर्थ प्रकाश 


मुजफ्फरनगर। समाज को जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ सामाजिक शख्सियत समर्थ प्रकाश (अध्यक्ष , प्रयत्न ) से एक पर्यावरण और दीवाली विषय पर टीआर न्यूज ने बातचीत की। जनपद में बढ़ रहे प्रदूषण के दुष्प्रभाव को को कम करने के किये समर्थ प्रकाश ने नागरिको को घरों में ऑक्सीजन देने वाले विशेष पौधे लगाकर अपने को स्वस्थ रखने को कहा। विस्तृत बातचीत कल आएगी ।


गुरुवार, 12 नवंबर 2020

गांधी नगर में शव मिलने से सनसनी


मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांधी नगर में आज एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 
पुलिस के अनुसार लगभग 42 वर्ष आयु के एक व्यक्ति का शव आज गांधीनगर इलाके में पडा मिला। कुछ लोगों ने उसे मृत अवस्था में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। हालांकि उसके पास कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजने के साथ उसकी पहचान का प्रयास शुरू किया है पुलिस ने कहा है कि  कोई भी यदि से पहचानता है तो मोबाइल नंबर 9897922558 पर संपर्क कर जानकारी दें।


महिला से छेडछाड व धमकी देने का आरोप

मुजफ्फरनगर। भोपा निवासी एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अश्लील छेडछाड करने तथा धमकी देने का आरोप लगाया है।
थाने पर दी शिकायत में अलताफ की पत्नी मीरजहां ने गांव के ही याकूब पर उसके साथ छेडछाड व धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उसका आरोप है कि याकूब जब वह अपनी जेठ की पुत्री के साथ बैठी थी तो याकूब ने उसके साथ छेडछाड की और विरोध करने पर धमकी देते हुए भाग गया। उसने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।


धनतेरस पर बाजारों में जमकर उमडी भीड से जाम


मुजफ्फरनगर। धनतेरस पर शहर में आज जमकर खरीदारी का दौर चला। भगत सिंह रोड, शामली रोड, रुडकी रोड, झांसी रानी, मेरठ रोड, नावल्टी चैराहा, कोर्ट रोड, टाउन हाल रोड के अलावा गांधी कालोनी और नई मंडी में बर्तनों की दुकानों के अलावा अन्य बाजारों में भारी भीड नजर आई।
आज और कल दो दिन धनतेरस  मनाया जा रहा है। इस विवाद के बीच दो दिन तक यह पर्व मनाया जा रहा है। आज भी इस मौके पर जहां भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई, वहीं  बर्तनों, ज्वेलरी, कपड़े,  इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, आटोमोबाइल सहित विभिन्न दुकानों में सामान लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पर जिले में उम्मीद से कम कारोबार रहा, मगर व्यवसायी धनतेरस व दीवाली में अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं।   ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वेरायटी के आभूषण लेने लोग पहुंचे। इसी तरह चांदी के सिक्कों के अलावा पायल, बिछिया, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सहित अन्य आभूषणों की खरीदारी का भी जोर रहा। चांदी के नोट भी खूब खरीदे गए। लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, श्रीयंत्र वेरायटी हालमार्क के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की भी मांग है। दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक की दुकानो ंपर  टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डीवीडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि की काफी मांग रही। वहीं आटोमोबाइल, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस बार भी पूजन व सज्जा के लिए मिट्टी के दीपकों, बर्तनों व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोग पटरी दुकानदारों के पास जुटे दिखाई दिए।


जिले में 30 नवम्बर तक बंद हुई पटाखा व्यापरियों की दुकाने

 


मुजफ्फरनगर l एनजीटी के आदेश के अनुसार आज जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने एनजीटी के आदेशों द्वारा जनपद के सभी पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि 30 नवंबर तक पटाखा बिक्री व जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित है कोई भी अगर पटाखे बेचते हुए जलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही प्रसासन का आदेश मिलते ही पटाखा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है 


पिछले दिनों एन जी टी के आदेश का पालन करते हुए l एनसीआर में पटाखों पर पुरी तरह बैन लगा दिया था l जिला प्रशासन ने आज जिलेभर के सभी पटाखा व्यापरियों को अपनी-अपनी दुकानें बंद करने का आदेश जारी कर दिया है l 


 


 


 


चमन लाल और अरविंद मचल के सफाई कर्मचारी संघ में चुनाव पर मिली बधाईयाँ


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में चमनलाल ढिंगान ने बाजी मारी तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 


अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जबकि महामंत्री पद पर अरविंद मचल उर्फ सोनू ने जीत हासिल की है। आज सुबह टाउन हाल परिसर में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। पूरा दिन टाउन हाल में गहमागहमी चलती रही और सफाई कर्मचरी संघ का चुनाव लड रहे प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को करने में जुटे रहे। देर शाम मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने चमनलाल ढिंगान को अध्यक्ष व अरविंद मंचल उर्फ सोनू को महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। विजयी प्रत्याशियों के समर्थक ढोल बजाते हुए जश्न मनाने लगे। दोनों प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने पगडी पहना कर फूल मालाओं से लाद दिया। दोनों प्रत्याशियों को जुलूस के रूप में उनके घरों को ले जाया गया। 


बुधवार, 11 नवंबर 2020

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बाजारों में घूम कर दी दिवाली की शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज नगर के मुख्य बाजारों में पैदल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिव चौक, गोल मार्केट , भगत सिंह रोड , दालमंडी, आलूमंडी हनुमान चौक, सर्राफा बाजार , मोती महल सहित मुख्य बाजारो में घूम घूम कर सभी दुकानदारों को राज्य मंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री ने सबसे पहले शिव चौक पर भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया और सभी दुकानदारों को बिहार में भाजपा की शानदार जीत व यूपी में उपचुनाव को जीतने पर शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री नगर के मुख्य बाजारों में राज्यमंत्री का दुकानदारों ने जबरदस्त भव्य स्वागत किया वहीं दुकानदारों ने राज्यमंत्री को फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर चुनाव में जीत पर शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री ने सड़क व फुटपाथ पर लगा रखी दुकानों के मालिकों से उनका हालचाल पूछा ओर कहा कि कोई भी दिक्कत हो उनसे आकर मिलें। राज्य मंत्री के साथ शुभकामनाएं देने में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का राहुल गोयल व्यापारी नेता, विजय वर्मा समाजसेवी, प्रेमी छाबड़ा आदि ने स्वागत किया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...