शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

दीपोत्सव पर झलके कलांगन की प्रदर्शनी में प्रतिभा के रंग


 मुजफ्फरनगर। दीपावली की पूर्व संध्या पर जनपद के कलाकारों द्वारा कलांगंन परिसर में भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन आर्य सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जी तथा साध्वी शान्ति शर्मा, अध्यक्ष कलांगन ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कला गुरु  नेमचन्द मित्तल, प्रो. भारत भूषण शरण अग्रवाल एवं डाॅ पीसी बरुआ को दीप प्रज्जवल के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। कृष्ण गोपाल अग ्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर भारतवासी अपने घरों को साफ, स्वच्छ बनाकर उन्हे दीपावली के प्रकाश से जगमग करते है। कलांगन की अध्यक्ष साध्वी शान्ति शर्मा ने कहा कि अबकी दीपावली हवन वाली हा ेनी चाहिये, यदि कोरोना महामारी को मात देनी है तो पटाखों से परहेज करें।
कलांगन के डायरेक्टर डाॅ. महावीर सिंह ने आनलाइन द्वारा सभी विद्यालयों के कलाकारों का आहृन किया कि वे अपने घर की चैखट पर अल्पना बनाकर उसमें एक दिया जय जवान तथा दूसरा जय किसान का अवश्य जलायें। पटाखों एव मोमबत्तियों की खरीद न करके सरसों के तेल से दिये जलायें तथा अपने नगर मुजफ्फरनगर को हर हाल में प्रदूषण मुक्त बनायें। इस अवसर पर कलांगन के सदस्यों मोहनी, इन्दु, अनमोल कल्याण सागर, प्रीति, लवनिका, अंजली, हरीश, साधिका, सविता, प्राची, तमसा सैनी के ग्रीटिंग कार्डस, पेटिंग्स, पोटस, फैब्रिक प्रिन्टस को बहुत दशकों ने बहुत पसन्द किया और जमकर खरीदारी की।
कार्य क्रम के संयोजक डा. राजबल सैनी के अथक प्रयासों से प्रदर्शनी में चार चांद लग गये। आशा है कि नयी शिक्षा नीति में इस प्रकार के आयोजन मील का पत्थर साबित होगें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...