रविवार, 15 नवंबर 2020

विनोबा भावे का पुण्य तिथि पर किया स्मरण


मुजफ्फरनगर। 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने सत्याग्रह आश्रम में विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा चलाए गए गरीबों के लिए चलाये गये भूआंदोलन पर चर्चा की गई। विनोबा भावे जी ने गरीब भूमिहीन मजदूरों के लिए भूदान आंदोलन चलाया था जिसमें उन्होंने लाखों बीघा जमीन गरीबों को वितरित कराई थी वे गरीब किसान मजदूरों के मसीहा थे वे भारत से गरीबी समाप्त करना चाहते थे गांधी जी के बहुत बड़े अनुयाई थे गांधीजी के कुछ शेष कार्य पूरा करने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया , उन्होंने पूरा जीवन गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए काम किया। आज उनके पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी मास्टर विजय सिंह के सत्याग्रह आश्रम पर हुई जिसमें विनोबा भावे जी के चित्र पर पुष्पा अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई मोतीलाल शर्मा ने कहा विनोबा भावे जी गरीबों में बसते थे उनका हर पल गरीबी में बीता था सनी धीमान ने कहा कि हमें गरीबी समाप्त करने के लिए विनोबा भावे जी के भूदान आंदोलन को चलाना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज धराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया तथा महापुरुषों के सम्मान में नारे लगाए गए। कार्यक्रम में होती लाल शर्मा सनी धीमान रोहताश सिंह भूषण सिंह टिकू सिंह, डा बृजपाल सिंह, आचार्य सुरेंद्र सिंह, रोहतास, भूषण सिंह, रिंकू सिंह, जहीर अहमद, शहीद , सोमपाल आदि लोगों ने भाग लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...