MUZAFFARNAGAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
MUZAFFARNAGAR लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 नवंबर 2020

हेडकांसटेबल के अचानक निधन पर शोक छाया


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाने की कुटेसरा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार का बीमारी के चलते निधन हो गया। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई। मनोज कुमार चरथावल थाने की कुटेसरा चौकी पर तैनात थे। वही सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।


बिहारीगढ में पीर खुशहाल के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मुज़फ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बिहारगढ़ मे स्थित हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुवे पुरानी इमारत को गिराने का कार्य शुरू कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीगढ़ में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मुज़फ्फरनगर सूरज सिंह के निर्देशन में हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह की इमारत को जे सी बी मशीन द्वारा गिराने का कार्य भारी पुलिस बल के बीच गिराने का कार्य आरंभ किया गया।वन विभाग द्वारा चिल्लाहगाह को वन भूमि में बताते हुवे वर्षों से कार्रवाई जारी है बुधवार को चिल्लाहगाह पर कार्रवाई की गयी वहीं चिल्लाहगाह के प्रबंधक सज्जादा सूफी जव्वाद ने बिल्डिंग पर स्टे होने की जानकारी दी है वहीं पिरानी नाज़िया आफरीदी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से बिल्डिंग तोड़ने का विरोध किया व धार्मिक स्थल को तोड़ना गैर कानूनी बताते हुवे बल पूर्वक अनुचित कार्रवाई करने की बात बताई है । जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा खादर के गांव बिहारगढ़ में पीर खुशहाल द्वारा वन विभाग की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एडीएम आलोक कुमार, डीएफओ सूरज कुमार बुधवार को भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ बिहारगढ़ पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने वहां बनाए गए पीर खुशहाल के चिल्ला गाह को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की। कई दशक पहले पीर खुशहाल ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चिल्ला गाह का निर्माण किया था।


भोपा थानाक्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में वन विभाग की भूमि को पीर खुशहाल के परिजनों से मुक्त कराने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने डीएम को पत्र लिखा था। पट्टे की अवधि वर्ष 2005 में समाप्त हो चुकी है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को से मामले की पत्रावली तलब की थी। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को भेजे गए पत्र में बताया था कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में वर्ष 1975 में वन विभाग द्वारा खसरा नंबर 353,354 की 6.62 हेक्टेयर जमीन सूफी मोहम्मद खुशहाल पुत्र बहादुर खां को पट्टे पर दी गई थी। पट्टे की अवधि 31 दिसंबर 2005 को समाप्त हो गई थी। पट्टाधारक पीर खुशहाल की भी मृत्यु हो चुकी है और हाईकोर्ट से भी पीर खुशहाल के परिजन मुकदमा हार चुके हैं। बावजूद इसके पीर खुशहाल के परिजनों ने उक्त जमीन को खाली नहीं किया है। इससे पूर्व भी कई बार वन विभाग व पुलिस अधिकारी वहां पर नोटिस चस्पा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पत्रावली तलब की थी।


वन विभाग की भूमि पर मरहूम खुशहाल मियां द्वारा रहने के लिए रिहायशगाह, मस्जिद और चिल्लागाह बना है। इसके अलावा पीर साहब व बाबा भूरे बाबा की मजार बनी हुई है। इसके अलावा दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों के रहने ठहरने के लिए अनेक कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा कई बीघा भूमि पर खेती बाड़ी होती है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की ओर से डीएम को पत्र भेजने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया था। डीएम के निर्देश पर वन विभाग ने उक्त जमीन पर अपना अधिकार जताते हुए बोर्ड लगा दिया था। हालांकि उक्त जमीन को खाली कराने के लिए पूर्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रयास किए, लेकिन हर बार कदम पीछे खींचने पड़े थे।


अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप

मुजफ्फरनगर । आज शाम मंसूरपुर क्षेत्र में हाइवे पर जड़ौदा के पास मूलचंद रेस्टोरेंट के बराबर में एक लड़की का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। 


आज देर शाम मेरठ रोड पर मूलचंद रिजॉर्ट के पास एक अज्ञात लड़की का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मंसूरपुर पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। लड़की की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।


पटाखा फुटकर दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सुनाई पीड़ा


मुजफ्फरनगर । फुटकर पटाखा दुकानदारों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। 


आज फुटकर पटाखा दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से मुलाकात की। सिटी मजिस्ट्रेट के सामने रोया अपना दुखड़ा कहा प्रशासन फुटकर पटाखे बेचने के लिए अनुमति दें वरना हम गरीब लोग भूखे मर जाएंगे हम लोगों ने ब्याज पर पैसा लेकर पटाखे खरीद रखे हैं अगर यह पटाखे नहीं बिके तो ब्याज के साथ-साथ मूल देना भी कठिन होगा और हम लोग सड़क पर आ जाएंगे वई सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि एनजीटी का ऑर्डर है प्रशासन इसमें कुछ नहीं कर सकता लेकिन आलाअधिकारियों से पटाखा बिक्री के संदर्भ में वार्ता चल रही है जैसे भी कुछ हल निकलेगा हम लोग आपको सूचित कर देंगे दर्जनों पटाखा दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से मुलाकात की।


कब मनेगी धनतेरस, छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली


मुजफ्फरनगर। धनतेरस 12 और छोटी दिवाली 13 नवंबर को मनाई जाएगी। 


बुधवार को केशवपुरी स्थित शिवा शिव मन्दिर में अर्चक पुरोहित संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पंचपर्व के विषय में चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित सभी विद्वानों के गहन मंथन के पश्चात सभी की सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया की धन त्रयोदशी 12 नवंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इसके अलावा नर्क चतुर्दशी 13 नवंबर दिन शुक्रवार को, दीपावली एवं अमावस्या 14 नवंबर दिन शनिवार को, गोवर्धन पूजा 15 नवंबर दिन रविवार को एवं भैया दूज 16 नवंबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी। विद्वानों का मानना था कि सभी त्योहार इन तिथियों के अनुसार ही मनाना अच्छा रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से पंडित पूर्णानन्द शर्मा (निर्णायक मंडल) पंडित कृष्ण जीवन अत्री (निर्णायक मंडल) पंडित विष्णु शर्मा (निर्णायक मंडल) पंडित राज भारद्वाज (निर्णायक मंडल) पंडित बृजबिहारी अत्री (जिलाध्यक्ष) पंडित ध्यानचंद कुश (जिला प्रभारी) पंडित करुणाशंकर शुक्ला (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) पंडित राजीव पाराशर (जिला उपाध्यक्ष) पंडित अमित तिवारी शास्त्री (जिला महामन्त्री) पंडित चीरायु गालव (जिला कोषाध्यक्ष) पंडित सुनील अंगिरा (जिला सह प्रभारी) पंडित रामानुज दुबे (जिला सचिव) पंडित राजेश जैमिनी (जिला सचिव) पंडित अरविन्द पाण्डेय (जिला सह कोषाध्यक्ष) पंडित प्रभात कौशिक (जिला सह सचिव ) पंडित अश्वनी शर्मा (मलीरा वाले जिला संगठन मंत्री) पंडित मोहन अत्री (जिला प्रचार मन्त्री) पंडित धर्मेन्द्र लोमश (जिला सह संगठन मन्त्री) पंडित आशुतोष शर्मा (बड़कली वाले जिला सह प्रचार मन्त्री) पंडित लक्ष्मण कौशिक (जिला सह संगठन मन्त्री) पंडित संदीप आचार्य पंडित अशोक शांडिल्य पंडित अमित शास्त्री आचार्य सुधाकर जी एवं अर्चक पुरोहित संघ के अनेक विद्वान ब्रह्मण उपस्थित रहे।


पंडित विष्णु शर्मा को दी अंतिम विदाई



मुजफ्फरनगर। विष्णु लोक के संस्थापक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शर्मा को आज नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई। बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी में उनके पौत्र हेमंत शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
उनके द्वारा स्थापित मीनाक्षी चैक स्थित विष्णु लोक संस्थान को पिछले सप्ताह ही  भोपा रोड पर स्वास्तिक पेस्टीसाइडस के निकट नए आवास में स्थानांतरित किया गया था। 82 वर्षीय पंडित विष्णु शर्मा पंडित विष्णु शर्मा का मंगलवार शाम को निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुडे लोग व पत्रकार उनके निवास पर पहुंचे और उनके निधन पर शोक जताया। उनके पौत्र हेमंत शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके पुत्र राजन शर्मा, ललित शर्मा व पौत्र विनय शर्मा मौजूद रहे। विष्णु शर्मा अपने पीछे  पौत्र-पौत्रियां सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार की देर रात पंडित विष्णु शर्मा का गुर्दे की बीमारी के चलते निधन हो गया था। बुधवार की सुबह गाँधीनगर स्थित विष्णु लोक पर लोग जुटना शुरू हो गए थे। वहाँ से नौ बजे नई मंडी शमशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई। पंडित जी के पौत्र हेमंत शर्मा ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, वरिष्ठ सपा नेता व अधिवक्ता प्रमोद त्यागी, डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा, सुबोध शर्मा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव अग्रवाल, डॉक्टर आरबी सिंह, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यार्थ चौधरी, मेरठ स्थित पीवीएस मॉल के निदेशक डॉक्टर एससी अग्रवाल समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।


जिले में आज फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मिले 37 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 11-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 37


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -21


टोटल डिस्चार्ज- 5817


टोटल एक्टिव केस- 307


जिले में जनता दल यू की इकाई ने बिहार में सरकार बनने पर बांटी मिठाई

मुजफ्फरनगर l जनता दल यूनाइटेड के मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी द्वारा बिहार में राजद सरकार की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की गई l इस दौरान मंडल अध्यक्ष महेश चौहान कैप्टन सुरेश चंद्र, रामवीर सिंह पुंडीर सहित कई लोग उपस्थित रहे


 डीएम ने भी जारी किया पटाखा प्रतिबंध आदेश, पटाखा विक्रेता डाॅ.संजीव बालियान की शरण में


मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर आज आदेश जारी कर दिया वहीं लंबे समय से दिवाली के त्यौहार पर अपने रोजगार के लिए इंतजार कर रहे पटाखा दुकानदार मन मसोस कर बैठे हैं। दूसरी ओर आज पटाखा विक्रेताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर ग्रीन पटाखों को अनुमति देने की मांग की।   
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन   और एनजीटी न्यायालय के आदेश  के अनुपालन में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि  जनपद मुजफ्फरनगर में नवम्बर 9-10, 2020 अर्द्धरात्रि से नवम्बर 30-दिसम्बर 01, 2020 की अर्द्धरात्रि तक समस्त प्रकार के फायर क्रैकर्स की बिक्री एंव प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाता है। उक्त आदेशो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियोंध्संस्थानो के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
दूसरी ओर आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन ने आज कंेद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचकर उनकी गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि को एक ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व मंे दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एनजीटी ने पर्यावरण को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है लेकिन कुछ जगह पर केवल ग्रीन पटाखे बेचने व चलाने की अनुमति दी गई है। उनका कहना है कि ग्रीन पटाखे  मानकों के अनुसार हैं, जिसकी नगर मजिस्ट्रेट व अग्नि शमन विभाग द्वारा जाँच भी की जा चुकी है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की कि हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर ऐसा कोई भी निर्णय न लें जिससे कि व्यापारी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाये तथा ग्रीन पटाखा बेचने की अनुमति प्रशासन द्वारा प्रदान करायी जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ललित गोयल, राजीव गर्ग, रविकान्त अग्रवाल, अरुण जैन, सुमित अग्रवाल, संदीप सिंघल, रवि पाल, प्रमोद पाल, राहुल मित्तल, विशु मित्तल, राकेश मदान, विजय कुमार, जगदीश, सचिन, अमरीश कुमार, आशीष, अशोक, राहुल, महेश आदि मौजूद रहे।


प्रेस फोटोग्राफर राशिद खान की माता जी का निधन

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर राशिद खान रॉयल बुलेटिन (कुंवर फोटो स्टूडियो) की माता जी का आज देहांत हो गया है जिन्हें दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक किया जाएगा । तमाम पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। हम प्रार्थना करते हैं की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें ओम शांति शांति शांति। 


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान


मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार निवारक समिति ने आज विश्वकर्मा चौक के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार निवारक समिति रजिस्टर्ड के बैनर तले आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना योद्धा मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी अहंकारी रावण को फूंकने का समय आ गया है। सभी लोग जागृत हो और अपने आस-पास हो रहे भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट हों। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के महासचिव हरीश पालीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना ही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी मनीष चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मीडिया ही समाज व देश को जागरूक करता है। मीडिया ने लॉकडाउन में हर किसी की समस्या को प्रमुखता से उठाया और सरकार व प्रशासन को भी लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाजसेवी संस्थाओं ने भी समाधान किया और जरूरतमंदों को राशन व अन्य सहायता भी प्रदान की। मीडिया कर्मियों के सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर भ्रष्टाचार निवारक समिति के संगठन मंत्री ऋषभ जैन, पीके त्यागी, अनुराग अग्रवाल, कामेश शर्मा, सजल सेठ आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी चौधरी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र धनगर, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा, श्री आदर्श रामलीला सभा पटेलनगर नई मंडी के अध्यक्ष अनिल ऐरन, अखिल भारत हिंदू एकता दल के जिला संयोजक पंकज गुप्ता, जिलाध्यक्ष राहुल जैन, महामंत्री सचिन शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, संजीव अग्रवाल, कुणाल चौधरी, मुकेश जैन विनय बिंदल, विकास पाल, ओम प्रकाश मिश्रा, कशिश गोयल, राकेश सैनी, सागर जैन, वंश गुप्ता, शिवम, अमित तिवारी, पंडित आनंद मिश्रा, विक्की चावला, संजय मदान, भोपा रोड व्यापार मंडल से अतुल गर्ग टीटू, शेखर जोशी, संजय सीए, मो. सलीम, गोविंद स्वरूप, बंटी, आदेश गुप्ता, सत्येंद्र एडवोकेट महामंत्री, गोवंश सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा, अनमोल यादव, अमित कुमार, अभिषेक तिवारी, गोकुल उपस्थित रहे।


हरदिल अजीज शख्सियत थे पंडित विष्णु शर्मा


मुजफ्फरनगर । ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शर्मा वो हरदिल अजीज शख्सियत थे जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा कला और ज्योतिष के तमाम क्षेत्रों में मनवाया। उनका निधन जिले के लिए अपूर्णीय क्षति है। 


01 जुलाई 1939 को कनियान गांव (शामली) में जन्मे पंडित विष्णु शर्मा ने मुज़फ़्फ़रनगर डीएवी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की। गांधी आश्रम से विष्णु लोक तक के अपने सफर में उन्होंने लोकप्रियता की ऊंचाईयां छुईं। 


विद्यार्थी जीवन से धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रूचि रही। शुरुआती दिनों में गांधी आश्रम में भी सेवाएँ दीं। शहर की रामलीलाओं में कई साल तक राम और दशरथ के पात्र बने। वेदपाठी भवन में आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के सानिध्य में ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन किया। उन्हें सामुद्रिक शास्त्र और अंक विज्ञान में विशेष महारथ हासिल थी। कई बार ज्योतिष सम्मेलनों में स्वर्ण पदक से सम्मानित किए गए। 


दिल्ली में आयोजित विश्व धर्म संसद में ज्योतिष विज्ञान शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया गया।आचार्य सीता राम चतुर्वेदी से प्रेरित होकर नब्बे के दशक में शासकीय और सांस्कृतिक सेवाओं को अलविदा कह दिया और पूरी तरह धरम-करम के कार्यों में रच बस गए।अपराध की राजधानी कहे जाने वाले मुज़फ़्फ़रनगर में ज्योतिष और धर्म की अनूठी पौध रोपी। इसके तहत मीनाक्षी चौक पर विष्णु लोक की स्थापना की। यह संस्थान पश्चिमी उत्तर में ज्योतिष मंथन और धार्मिक सामग्री मिलने का अनूठा केंद्र माना जाता है।यहाँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, पंडित शिव कुमार, कलराज मिश्र और योगेन्द्र नारायण माथुर सरीखी तमाम हस्तियों का आना जाना लगा रहता है।  


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक गतिविधियों को नए आयाम दिए।सांस्कृतिक रूप से बंजर पश्चिमी इलाक़े में सन 1956 में सबसे पहली ओरकेष्ट्रा कम्पनी की नींव रखी। इसका नाम कला संगम रखा। उसमें प्रसिद्ध गायक डीपी कौशिक, विनय जैन, नेपाल सिंह, आनंद कमल, निर्मल सिंह और इक़बाल सोनी सरीखे नामचीन कलाकार शामिल थे। थोड़े ही समय में इस ग्रुप की ख्याति पूरे उत्तरी भारत में हो गई। बाद में कला संगम के बैनर से सिने गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार भी जुड़ गए। मंच संचालन में विष्णु शर्मा जी का कोई सानी नहीं था। इस बेल्ट में संगीत से जुड़े कलाकारों की लम्बी खेप तैयार की। वे देश विदेश में सुर और ताल बिखरते रहे। 


विकास विभाग में 26 साल तक शासकीय सेवाएँ दीं।1986 में स्वैच्छिक सेवनिवृत्ति ले ली।कुशल कार्यशैली और मिलनसारिता के चलते प्रदेश के ब्यूरोकरेट्स में इनकी खासी पकड़ रही।


ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित विष्णु शर्मा का निधन


मुजफ्फरनगर। नगर के प्रमुख ज्योतिष विशेषज्ञ तथा समाजसेवी पंडित विष्णु शर्मा का आज देर शाम निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। गांधीनगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 82 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 10:00 बजे भोपा रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। मीनाक्षी चौक पर विष्णु रतन केंद्र का पिछले सप्ताह ही स्थानांतरित कर गांधी नगर हरबीर कालोनी में में लाया गया था। उनके निधन की सूचना पर तमाम लोगों ने शोक जताया है।


भाजपा से निकालने से पहले मैं खुद कल इस्तीफा दे दूंगा : कुश पुरी


मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद प्रमुख व्यापारी नेता कुश पुरी ने कहा कि उनका किसी से विरोध नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसे वापस लेने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर निकालती है तो यह उनका फैसला है। वैसे वे स्वयं की कल अपना त्यागपत्र देने वाले हैं। भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के समानांतर नामांकन के लिए कुश पुरी आज मेरठ पहुंचे थे। बाद में टीआर न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नामांकन पत्र काफी सोच समझने के बाद दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नामांकन वापस ही लेना होता हो तो वे नामांकन ही क्यों करते। कुश पुरी ने कहा कि विधान परिषद कि सीट सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि सरकार के सलाहकार के रूप में ऐसे प्रतिनिधि चुने जाने के लिए होती है जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हों। ऐसे में यह चुनावी राजनीति से अलग हटकर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी से या पार्टी से उनका कोई विरोध नहीं है। व्यक्तिगत रूप से आज भी यह मोदी जी और योगी जी के प्रशंसक हैं। इसके बावजूद उन्होंने तमाम लोगों के सहयोग और समर्थन के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है। कुश पुरी ने कहा कि अगर उन्हें पर्चा वापस ही लेना होता तो वह नामांकन पत्र दाखिल नहीं करते। यह पूछे जाने पर कि पार्टी द्वारा समानांतर नामांकन पत्र दाखिल करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है कुश पुरी ने कहा कि यह उनका फैसला है वैसे भी कल सुबह खुद ही त्यागपत्र देने की तैयारी कर रहे हैं।


प्रेमिका को घर से बुलाकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली में महिला मुन्नी देवी का हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला 6 नवम्बर की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। तीन दिन बाद उसका शव ईंख के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि आरोपी सुनील निवासी ढिंढावली के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके डेढ़ साल से महिला से संबंध थे। महिला दिन में कई बार उसे फोन किया करती थी। उसके बाद महिला की पैसों की मांग काफी बढ गयी थी। महिला ने उस पर जबरदस्ती अपने साथ भगा ले जाने का दबाव भी बनाया था। वह पिछले काफी समय से इस कारण तनाव में चल रहा था। योजना के अनुसार उसने महिला को ईंख के खेत में बुलाया। पहले आरोपी ने महिला के साथ संबंध में बनाए और उसके बाद कपडे की रस्सी से महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के सीने में धारदार हथियार से वार भी किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से महिला का मोबाइल, कपडे की रस्सी व धारदार हथियार बरामद करते हुए चालान कर दिया है।


कोरोंना ने आज फिर पकडी रफ्तार, मिले 39 पॉजिटिव

Date 10-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 39


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -20


टोटल डिस्चार्ज- 5796


टोटल एक्टिव केस- 292


फर्नीचर की दुकान में पकड़े ढाई लाख रुपये के पटाखे


मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस द्वारा गांधीनगर रोड ओम फर्नीचर की दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक व अवैध पटाखे रखने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अंकित पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मंडी बताया गया है। 


उसके कब्जे से कुन्टल 10 किग्रा पटाखे बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये बताई गई है।


शिवचौक पर भाजपा की जीत के जश्न में डूबे मंत्री कपिल देव व भाजपाई


मुजफ्फरनगर। शिव चौक पर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार व अन्य स्थानों पर एनडीए व बुलंदशहर में प्रत्याशी के जीतने पर भगवान शंकर की की पूजा अर्चना की और जमकर जश्न मनाया। 


जैसे ही बिहार में एनडीए व बुलन्दशहर में भाजपा के जीतने की सूचना आई तो भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शिव चौक पर लगना शुरू हो गया। वहीं बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी जीतने पर खुशियां मनाने के लिए व बिहार में एनडीए की जीत की खुशी मनाने के लिए बुलंदशहर चुनाव प्रभारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल पहुंचे और भगवान शंकर पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दि कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को कंधे पर उठाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ ने खुशियां मनाई वहीं जमकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य किया। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रेमी छाबड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर में पटाखों पर रोक का आदेश जारी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर समेत 12 जिलों में पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है। शासन ने आज इस संबंध में  आदेश जारी करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर की वायु गुणवत्ता पूअर श्रेणी में है। ऐसे में एनजीटी के आदेश पर यहां पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। प्रमुख सचिव राजेंद्र तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार ने एनजीटी न्यायालय के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जिन शहरों में  प्रदूषण का स्तर खराब (एक्यूआई 200-300), बहुत खराब (एक्यूआई 300-400) और गंभीर (400 से ऊपर) है वहां पर यह प्रतिबंध लागू रहेंगे।
इसमें मुज़फ्फरनगर का प्रदूषण का स्तर खराब, आगरा, वाराणसी, मेरठ और हापुड़ का स्तर बहुत खराब जबकि गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर और मुरादाबाद में प्रदूषण स्तर गंभीर स्थिति में है। इसमें मुजफ्फरनगर मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर एनसीआर क्षेत्र में आते हैं। जबकि जहां एक्यूआई 200 से नीचे है वहां एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार ग्रीन पटाखे छोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने इस बार ग्रीन पटाखों और डिजिटल व लेजर तकनीक से दीपावली की खुशियां मनाए जाने को कहा है।
प्रशासन के इस निर्णय से पटाखा कारोबारियों हड़कंप मचा है। इस निर्णय से उन्हें करोड़ों का नुकसान होगा। अगर सिर्फ लखनऊ की ही बात करें तो जिले में 46 बड़े लाइसेंसी पटाखा कारोबारी हैं जबकि 200 से ऊपर छोटे कारोबारी हैं। 


शहर में व्यावसायिक भवनों पर करों का निर्धारण 2016 के प्रस्ताव के अनुसार होगा

 


मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में पालिका बोर्ड की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई हुई बैठक म सभासद विपुल भटनागर के े गृहकर व जलकर के स्वतः निर्धारण में 2018 के स्थान पर 2016 के फार्मूले पर लागू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। 


पालिकाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं तथा नगर वासियों को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए सुख समृ(ि की कामना की गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड की बैठक की शुरुआत की गई। निर्गत एजेंडे पर चर्चा के दौरान सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगर में गृहकर एवं जलकर के संबंध में वृ(ि के प्रस्ताव पर चर्चा की तथा कहा कि पूरे सदन द्वारा विचार विमर्श करके सहमति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर सभासदगण के हस्ताक्षर हैं। इसे विशेष प्रस्ताव के रूप में सदन पारित करता है । इस पर राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, पवन कुमार, सफीक अहमद, अरविंद धनगर के साथ पूरे सदन ने मेज थपथपाकर प्रस्ताव पारित किया। गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रस्ताव संख्या 394 को निरस्त किया गया तथा प्रस्ताव संख्या 396 को स्थगित कर दिया गया, क्योंकि इस में एलईडी लाइट वाली एजेंसी को पंजीकृत ही नहीं पाया गया। इसे आगे आहूत होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अध्यक्ष की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में 25000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया तथा शहर श्मशान घाट को पूर्व में वार्षिक रूप से अंकन 11000 रुपये का अनुदान दिया जाता था। जिसे बढ़ाकर 31000 रुपये वार्षिक की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही तीन पार्किंग के ठेके जिनकी नीलामी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त किया गया। साथ ही टेंपो का शेष अवधी का ठेका एवं चिकित्सालय के पास पार्किंग ठेके की स्वीकृति प्रदत की गई। इसी बीच आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जिन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया, वह कर्मी जबरन पालिका सभाकक्ष में घुस गए और पालिका प्रशासन के विरु( नारेबाजी की गई। काफी देर तक समझाने के बाद राष्ट्रीय गान से बोर्ड बैठक का समापन किया गया। आज की आउट बोर्ड बैठक में संगीता, सपना मलिक, विकल्प जैन, प्रवीण मित्तल, इरफान सभासद के अतिरिक्त एसके बिट्टू एवं कपिल पाहुजा, राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...