मंगलवार, 10 नवंबर 2020

कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान


मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार निवारक समिति ने आज विश्वकर्मा चौक के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार निवारक समिति रजिस्टर्ड के बैनर तले आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना योद्धा मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी अहंकारी रावण को फूंकने का समय आ गया है। सभी लोग जागृत हो और अपने आस-पास हो रहे भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट हों। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के महासचिव हरीश पालीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना ही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी मनीष चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मीडिया ही समाज व देश को जागरूक करता है। मीडिया ने लॉकडाउन में हर किसी की समस्या को प्रमुखता से उठाया और सरकार व प्रशासन को भी लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाजसेवी संस्थाओं ने भी समाधान किया और जरूरतमंदों को राशन व अन्य सहायता भी प्रदान की। मीडिया कर्मियों के सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर भ्रष्टाचार निवारक समिति के संगठन मंत्री ऋषभ जैन, पीके त्यागी, अनुराग अग्रवाल, कामेश शर्मा, सजल सेठ आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी चौधरी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र धनगर, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा, श्री आदर्श रामलीला सभा पटेलनगर नई मंडी के अध्यक्ष अनिल ऐरन, अखिल भारत हिंदू एकता दल के जिला संयोजक पंकज गुप्ता, जिलाध्यक्ष राहुल जैन, महामंत्री सचिन शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, संजीव अग्रवाल, कुणाल चौधरी, मुकेश जैन विनय बिंदल, विकास पाल, ओम प्रकाश मिश्रा, कशिश गोयल, राकेश सैनी, सागर जैन, वंश गुप्ता, शिवम, अमित तिवारी, पंडित आनंद मिश्रा, विक्की चावला, संजय मदान, भोपा रोड व्यापार मंडल से अतुल गर्ग टीटू, शेखर जोशी, संजय सीए, मो. सलीम, गोविंद स्वरूप, बंटी, आदेश गुप्ता, सत्येंद्र एडवोकेट महामंत्री, गोवंश सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा, अनमोल यादव, अमित कुमार, अभिषेक तिवारी, गोकुल उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...